सामाजिक विज्ञान नोट्स -रीट 2022 -रणथंबोर के चौहान- हममीर देव चौहान

  • रणथंबोर की चौहान शाखा का संस्थापक गोविंद राज था ।
  • गोविंद राज पृथ्वीराज 3 का पुत्र था । जिसने कुतुबउद्दीन एबक की सहायता से 1194 में रणथंबोर में चौहान वंश की स्थापना की थी ।

वलहन

इसके समकालीन दिल्ली का सुल्तान इलतूतमिश था जिसने 1226 में रणथंबोर पर विजयी प्राप्त की थी ।

वाग्भट्ट

ये वलहण का पुत्र था ।

जयसिम्हा

इसमे उत्तराधिकारी अपने छोटे पुत्र हममिर देव चौहान को नियुक्त किया गाया ।

हममीर देव चौहान

  • ये जयसिम्हा का पुत्र था ।
  • हममीर देव चौहान की जानकारी ; हम्मीर रासो , हम्मीर महाकाल , हम्मीर हठ , हम्मीर मन मर्दन में मिलती हैं ।
  • रणथंबोर का सबसे शक्तिशाली शासक था । हम्मीर देव अपनी हठ धर्मित के कारण प्रसिद्ध था ।
  • हम्मीर के द्वारा 17 युद्ध लड़े गए जिनमे की ये 16 युद्ध जीत गाया ।
  • हम्मीर देव चोहान के समकालीन दिल्ली सुल्तान जलाउद्दीन खलजी ओर अलाउद्दीन खिलजी था ।
  • जलाउद्दीन खलजी ने 1291 में रणथंबोर पर आक्रमण कर दिया था ।
  • काफी समय तक दुर्ग का घेरा डाले रखने के बाद भी जलाउद्दीन खलजी असफल हुआ । जलाउद्दीन खलजी ने ये कहते हुए देर उठा लिया की मे एसे 10 दुर्गों को मुसलमान के एक बाल के बराबर भी नहीं समझता हु ।
  • इस दुर्ग के संदर्भ में अबुल फजल ने कहा हैं की राजस्थान के सभी दुर्ग नंगे हैं केवल यही दुर्ग बख्तरबंद हैं ।
  • 1301 में अलाउद्दीन खिलजी ने रणथंबोर पर आक्रमण किया था ।
  • आक्रमण के निम्न कारण रहें होंगे
    • साम्राज्य विस्तार नीति
    • चाचा के अपमान का बदला लेना
    • मोहम्मद शाह को हममीर के द्वारा शरण देना
    • रणथंबोर का सामरिक महत्व

रणथंबोर का पहला साका –

हम्मीर देव ओर अलाउद्दीन खिलजी के बीच होने वाले युद्ध में उलुग ख़ान ओर नुसरत ख़ान दोनों थे । नुसरत ख़ान के दुर्ग से आए हुए गोले के कारण घायल होने के कारण मृत्यु हो गई । इसी समय हम्मीर देव के सेनापति रणमल ओर रतिपाल के द्वारा विश्वासघात किया गया । तथा गुप्त मार्ग बात दिया गया । हम्मीर देव चौहान लड़ता हुआ वीरगति को प्राप्त हुआ । उसकी पत्नी रंग देवी के नेत्रत्व में पदमला तलब में जौहर किया गाया था । ये राजस्थान का पहला सका कहलय । ये राजस्थान का एक मात्र जल जौहर था । जबकि जौहर का मेल चित्तौड़ में लगता हैं ।

मोहम्मद शाह

  • मोहम्मद शाह — ये माँगोल सेनापति था । जिसका प्रेम संबंध अलाउद्दीन की बेगम चिमना से था । इन दोनों ने मिलकर अलाउद्दीन खिलजी को मरने की योजना बनाई । इस बात का पता अलउद्दीन खिलजी को लग गाया । यह पर खिलजी द्वारा मोहम्मद शाह ने हमीर देव की शरण ली । इस युद्ध का प्रत्यक्ष दर्शी आमिर खुसरो था जिसने कहा था की ” आज कूप्र का गढ़ इस्लाम का गढ़ हो गया । “
  • 11 जुलाई 1301 को रणथंबोरे पर अलाउद्दीन खिलजी का अधिकर हो गाया था ।

रणथम्भोर दुर्ग

  • इसका प्राचीन नाम रणतपुर की घाटी से बना हुआ हैं ।
  • यह अरावली ओर विंध्याचल के मेल पर बना हुआ हैं ।
  • रणथम्भोर दुर्ग का निर्माण महेश ठाकुर के द्वारा आठवी सदी में कराया गया था ।
  • रणथम्भोर दुर्ग की कुंजी झाइन दुर्ग को कहा जाता हैं ।
  • रणथम्भोर दुर्ग शुक्र नीति के अनुसार एरेन श्रेणी में आता हैं ।
  • रणथम्भोर दुर्ग में हम्मीर देव के द्वारा 32 खंभों की छतरी का निर्माण करवाया गया था।

Read Samajik notes

Give samajik test

  1. samajik test 1
  2. samajik test 2
  3. samajik test 2
  4. samajik test 4
  5. samajik test 5
  6. samajik test 6
  7. samajik test 7
  8. samajik test 8
  9. samajik test 9
  10. samajik test 10
  11. samajik test 11
  12. samajik test 12
  13. samajik test 13
  14. samajik test 14
  15. samajik test 15
  16. samajik test 16
  17. samajik test 17
  18. samajik test 18
  19. samajik test 19
  20. samajik test 20
  21. samajik test 21
  22. samajik test 22
  23. samajik test 23
  24. samajik test 24
  25. samajik test 25
  26. samajik test 26
  27. samajik test 27
  28. samajik test 28
  29. samajik test 29
  30. samajik test 30

Download our apps

Download now