सामाजिक विज्ञान नोट्स -रीट 2022 -आमेर के राजा सवाई जयसिंह

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now
सवाई जयसिंह
सवाई जयसिंह
  • सवाई जयसिंह किशनसिंह का पुत्र था ।
  • ये आमेर का वह शासक थ, जो की जिसके समकालीन 7 मुगल बादशाह थे। ।
  • सवाई जयसिंह को सवाई की उपाधि ऑरेजगजेब के द्वारा दी गई थी ।
  • सवाई जयसिंह को मिर्जा राज्य जयसिंघ को शाहजहाँ ने दी थी ।
  • सवाई जयसिंह के समय से ही आमेर के शासकों के पहले सवाई शब्द का प्रयोग किया जाने लगा
  • सवाई जयसिंह के समय ही 1707 में ऑरेगजेब की मृत्यु हो गई थी । ओर उनके पुत्रों में उत्तराधिकारी बनने के लिय युद्ध छिड़ने लगा ।
  • जाजऊ युद्ध – आजम ओर मोजजम । इसमे मोजजम विजयी रहा ।
  • इस युद्ध में सवाई जयसिंह ने पहले आजम का साथ दिया लेकिन जेसे मोजजम की सेना जितन लगी तो ये मोजजम के साथ हो गाया ।
  • इस युद्ध के बाद मोजजम (बहादुर शाह ) सवाई जयसिंह से नाराज हो गया ओर उसने उसके भाई को आमेर का शासक बना दिया ओर आमेर का नाम बदलकर मोमीनाबाद रख दिया ।
  • देवारी समझोत – सवाई जयसिंह अमरसिंह द्वितीय ओर अजित सिंह के बीच हुआ , जिसमे अमरसिंह द्वितीय की पुत्री का विवाह सवाई जयसिंह के साथ किया गया था ।
  • सांभर युद्ध – सवाई जयसिंह ,मेवाड़ के शासकों ओर बहादुर शाह के मध्य हुआ था ।
  • इस युद्ध के बाद सवाई जयसिंह वापस आमेर का शासक बन गया थ ।
  • 18 नोवेम्बर 1727 को जयपुर की स्थापना की थी ।
  • जयपुर की नीव पंडित जगगनाथ के द्वारा की गई थी ।
  • जयपुर का वस्तुकर विद्याधर भट्टाचार्य था ।
  • ये एकमात्र एस नगर हैं जो की वास्तुशास्त्र की तर्ज पर बना हुआ ह ।
  • मूल नक्शा इसका “सिटी पैलिस ” में रखा हुआ हैं ।
  • इसी सिटी पालस में दुनिया का सबसे बाद चांदी का घड़ा रखा हुआ ह , 1900 में माधो सिंह द्वितीय के द्वारा इसे राख्या गया था । ओर इसे गंगजली के नाम से भी जाना जाता हैं ।
  • जयसिंघ के द्वारा नाहरगढ़ दुर्ग का निर्माण करवाया गया । सूदर्शनगढ़ दुर्ग
  • जयगढ़ दुर्ग के बाहर जलबान तोप रखवाई गई जो एशिया की सबसे बड़ी तोप हैं ।
  • 1734 मे हुरडा सम्मेलन में सवाई जयसिंह ने भाग लिया ठ अ।
  • सवाई जयसिंह ने 5 वेधशालाओ का निर्माण करवाया था ।
  • जयपुर वेधशाला को जंतर मंतर के नाम से भी जाना जाता हैं । इसमे 12 यंत्र लगे हुए हीं । जिसमे राम यंत्र , सम्राट यंत्र >
  • 1 अगस्त 2010 को इसे विश्व धरोहर की सूची में रखा गाया ।
  • सवाई जयसिंह ने जीज मोहम्मद शाही काव्य की रचना की जिसमे गढ़ नक्षत्रों की रचनाई मिलती हैं ।
  • इनके दरबार में पॉन्डरीक रत्नाकर , पंडित जगगनाथ प्रमुख विद्वान रहते थे।
  • सवाई जयसिंह ने अपनी पत्नी उदयपूरी रानी चंद्रकवरी की याद में सीसोदिया रानी का महल बनवाया था।

Read Samajik notes

Give samajik test

  1. samajik test 1
  2. samajik test 2
  3. samajik test 2
  4. samajik test 4
  5. samajik test 5
  6. samajik test 6
  7. samajik test 7
  8. samajik test 8
  9. samajik test 9
  10. samajik test 10
  11. samajik test 11
  12. samajik test 12
  13. samajik test 13
  14. samajik test 14
  15. samajik test 15
  16. samajik test 16
  17. samajik test 17
  18. samajik test 18
  19. samajik test 19
  20. samajik test 20
  21. samajik test 21
  22. samajik test 22
  23. samajik test 23
  24. samajik test 24
  25. samajik test 25
  26. samajik test 26
  27. samajik test 27
  28. samajik test 28
  29. samajik test 29
  30. samajik test 30

Download our apps

Download now