Rpsc 2nd grade 2024 Sanskrit Education के लिए फॉर्म किस तरह से भरें

Rpsc 2nd grade 2024 Sanskrit Education के लिए फॉर्म किस तरह से भरें – इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप 6 फरवरी 2024 से संस्कृत विभाग में निकले सेकंड ग्रेड की भर्ती के लिए फॉर्म कैसे भर सकते हैं, हमने आपको इस पोस्ट में एसएसओ आईडी से फॉर्म भरने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारियां बताई है अब हम इसके साथ-साथ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करने की गाइडलाइन को भी बताया है, आशा करता हूं कि RPSC 2ND GRADE 2024 Sanskrit education form apply करते समय बिल्कुल भी कठिनाई का सामना नहीं करेंगे और आसानी से आप फॉर्म भर देंगे.

rpsc 2nd grade 2024 form kaise bharein

Rpsc 2nd grade 2024 (Sanskrit Department) Overview

आरपीएससी के द्वारा सेकंड ग्रेड की संस्कृति विभाग की वैकेंसी टोटल 347 पदों के लिए जारी की गई है, फॉर्म भरने के दिनांक 6 फरवरी 2024 से लेकर 6 मार्च 2024 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है, यदि आप जनरल केटेगरी से हैं तो ₹600 आपकी फॉर्म फीस है और यदि आप दूसरी कैटेगरी से हैं तो आपके ₹400 फॉर्म फीस है, फॉर्म भरते समय यहां fees आपको भरनी पड़ेगी

DOWNLOAD RPSC 2ND GRADE 2024 OFFICIAL NOTIFICATION

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप सो ईद में लॉगिन करके अपना फोन भरना शुरू कर सकते हैं.

Rpsc 2nd grade Total Posts347 POSTS
Rpsc 2nd grade Form start date6 FEB 2024
Rpsc 2nd grade Form last date6 MARCH 2024
Rpsc 2nd grade FeesGENERAL 600
OTHERS 400
2nd grade sanskrit education Form Apply LinkAPPLY NOW

Rpsc 2nd grade 2024 (Sanskrit Department) Post details

यहां पर सेकंड ग्रेड भर्ती संस्कृत विभाग 2024 के लिए प्रत्येक विषय में कितनी कितनी पोस्ट हैं उसका वर्गीकरण यहां पर दिया गया है, नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आप अपनी सब्जेक्ट में vacancies को देख सकते हैं

Post NameTotal Post
MATHEMATICS68
ENGLISH49
SCIENCE47
SOCIAL SCIENCE65
SANSKRIT79
HINDI39

Rpsc 2nd grade 2024 (Sanskrit Department) Photo Guidelines

सेकंड ग्रेड के लिए फॉर्म भरते समय आपको फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करते समय बिल्कुल सावधान रहना है, और इस तरीके से आप अपना फार्म आसानी से भर सकते हैं

PHOTO GUIDELINES

फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट और नवीनतम नहीं होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है, परीक्षा के समय आवेदक का फोटो और हस्ताक्षर ऑनलाइन आवेदन में दिए गए फोटो और हस्ताक्षर से मेल खाना चाहिए नहीं तो अभ्यर्थी को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी, नीचे आपको फोटोग्राफ अपलोड करने के चरण दिए गए हैं

  1. अभ्यर्थी को नवीनतम रंगीन फोटो अधिकतम छह महापुराण अपलोड करना चाहिए तथा मोबाइल अथवा स्वर्ण निर्मित फोटो अपलोड नहीं करनी चाहिए
  2. फोटो का बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग का होना चाहिए
  3. अभ्यर्थी की फोटो में चेहरा कम से कम 50% तक होना चाहिए
  4. फोटो में उम्मीदवार का चेहरा किसी कपड़े बाल से नहीं ढका होना चाहिए. उम्मीदवार का सर आंख नाक और थोड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए
  5. यदि आप चश्मा पहनते हैं तो फोटो क्लिक करते समय इसे पहन सकते हैं लेकिन चश्मा पर फ्लैश नहीं होना चाहिए, उम्मीदवार को फॉर्म भरते समय कल या धूप का चश्मा नहीं पहनना है
  6. फोटो JPG/JPEG फॉर्मेट में होनी चाहिए और साइज 4.5X5.5 CM होना चाहिए, न्यूनतम पिक्सल 240X320 होना चाहिए, एवं फोटो की साइज 100KB से 200KB के बीच होना चाहिए

DOWNLOAD RPSC 2ND GRADE 2024 PHOTO UPLOAD GUIDELINE 2024 PDF HERE

SIGNATURE GUIDELINES

अगर आप स्कैन किया गया हस्ताक्षर को अपलोड करना चाहते हैं तो निम्न बातों का आपको ध्यान रखना पड़ेगा

  1. मोबाइल फोन से लिया गया हस्ताक्षर का फोटो स्वीकार नहीं किया जाएगा, जो व्यक्ति फॉर्म भर रहा है केवल उसी के हस्ताक्षर के अनुमति है अन्य व्यक्ति के हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे
  2. उम्मीदवार को 7CMX2.5CM सेंटीमीटर आयताकार बॉक्स के भीतर एक सफेद कागज पर कल या गहरे नीले पन का उपयोग करके पूरे हस्ताक्षर करना चाहिए, आधे हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे
  3. बॉक्स में साइन इन करने के बाद हस्ताक्षर को स्कैन करें और फिर हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें
  4. हस्ताक्षर केवल JPG/JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए, न्यूनतम पिक्सल 280*80 होना चाहिए
  5. स्कैन की गई हस्ताक्षर फाइल का आकार 10 KB से 20 KB के बीच होना चाहिए.

DOWNLOAD RPSC 2ND GRADE 2024 SIGNATURE UPLOAD GUIDELINE 2024 PDF HERE

Rpsc 2nd grade 2024 (Sanskrit Department) Fill form

आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना पड़ेगा,

  1. सबसे पहले आपको गूगल पर sso id / sso login सर्च करना होगा
  2. इसके बाद sign in करना होगा
  3. इसके बाद आपको recruitment portal पर जाना होगा एवं ongoing recruitment के क्षेत्र पर जाना होगा
  4. यहां पर आपको apply now के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है
  5. आगे बढ़ने पर आपसे जरूरी जानकारियां पूछी जाएगी, अपने मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी को कंफर्म करके आगे बढ़ाना है
  6. इसके बाद आपको अपनी education details भरनी है, ध्यान रहे आपके यहां पर अपनी B.Ed की डिटेल्स भी भरनी है,
  7. इसके बाद आपको भरी गई सभी जानकारियां चेक कर लेने के बाद Final submit के बटन पर क्लिक करना है,
  8. इसके बाद आपको अपने भरे गए फार्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखना है,

Important Links

rpsc 2nd grade official notification 2024Read here
rpsc 2nd grade Syllabus 2024 1st paperdownload now
Apply Now linkApply Now
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in