हैलो , आपका इस पेज पर स्वागत हैं , जैसा की आप जानते हैं की गूगल की कोर अपडेट के बाद सभी वेबसाईट का ट्राफिक लगभग खतम हो चुका हैं , गूगल के रैंकिंग के सिग्नलस बदल चुके हैं , और अब गूगल आपकी ब्लॉग पोस्ट को केवल Backlinks ही नहीं बल्कि क्वालिटी बककलिंक्स के आधार पे रैंक कर रहा हैं,और ये नए ब्लॉगगर्स के लिए काफी परेशान करने वाली चीज हैं ।
मे खुद भी 2020 से ब्लॉगिंग कर रहा हु । और इस फील्ड में अच्छा खासा अनुभव भी हैं , लेकिन गूगल की कोर अपडेट की वजह से मेरे 3 ब्लॉग का ट्राफिक चल गया हैं । और काफी लोग जिनको में जनता था उनके साथ भी यही हैं , और सभी ब्लॉग राइटर्स अपनी अपने तरीके से ट्राफिक लाने की कोशिश कर रहें हैं , ओर ये करना अब काफी ट्रिकी हो गया हैं , हालांकि में ये नहीं कहूँगा की ब्लॉगिंग डेड हो चुकी हैं , लेकिन फिर भी अब Quality Backlinks के लिए किसी को कान्टैक्ट करना और फिर गेस्ट पोस्ट या backlink request करना भी एक चैलेंज हो गया हैं ।
नई वेबसाइट स्टार्ट करना और उसे पर रोज आर्टिकल लिखना यह तो आपको यूट्यूब पर कोई भी ब्लॉगर बता देगा लेकिन इसके अलावा भी आप गूगल में कहीं परिवर्तन किए हैं, गूगल अब आपको क्वालिटी बैक लिंक के आधार पर रैंकिंग देगा, आपका पहले स्पीड स्कोर कैसा है, और इसके साथ-साथ आपके आर्टिकल पढ़ने वाले का इंटेंट पूरा करते हैं या नहीं, इस बात पर भी यह निर्भर करेगा की आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करेगा।
दरअसल इन सभी बातों के अलावा कई बातें हैं जिनसे आप आपको अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है। उनमें से सबसे ज्यादा जरूरी Push Notification नोटिफिकेशन ट्रैफिक भी है, अगर आप अपने आर्टिकल लिखने के बाद उसे पर काम से कम 100, 200 विजिटर भेज देते हैं. और अगर आप ऐसा कम से कम 1020 बार कर लेते हैं तो लगभग एक महीने में आपकी अच्छी रैंकिंग सिग्नल्स गूगल को मिलेंगे. हालांकि यहां पर आपका कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए, इसका मतलब यह नहीं है कि आपका कंटेंट 600 या 700 शब्द का हो बल्कि वह 300 शब्द का भी हो लेकिन यूजर की क्वेरी को पूरा करें,
जब भी आप ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो जिस भी टॉपिक बना आपका आर्टिकल लिखते हैं आप गूगल पर सर्च करके जब उसे देखते हैं तो पहले ही बहुत सारे आर्टिकल गूगल पर पब्लिश लिखे हुए मिलते हैं, और उन पर अच्छा खासा ट्रैफिक भी होगा. लेकिन आप नए तरीके से जब शुरू कर रहे हैं तो आपके लिए यह डिमोटिवेशन का काम भी कर सकता है. इसलिए बिना यह सोच है कि कौन सा आर्टिकल गूगल के कौन से पेज पर रैंक कर रहा है, आपको अपने कंटेंट को रेगुलर पब्लिश करना चाहिए. जैसा की यूट्यूब पर भी होता है वैसा ही गूगल सर्च में भी काम करता है.
गूगल अपने सर्च इंजन के एक्सपीरियंस को अच्छा करने के लिए हर साल गूगल ब्रॉडकोर अपडेट लाता है, गूगल अपने सच को बेहतर करने के लिए ऐसा करता है. पिछले साल मार्च 2024 और इस साल वापस मार्च 2025 में गूगल ने फिर से यह अपडेट को रिलीज किया है, इसकी वजह से बहुत सारे वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन हुआ है. और इसीलिए कई सारे ब्लॉग्स अब बंद हो चुके हैं. ऐसे में आप गेस्ट पोस्ट और क्वालिटी बैक लिंक से अपना ट्रैफिक वापस रिकवर कर सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी यदि इस समस्या से ऊपर आना चाहते हैं , तो आपको Guest post, ही मदद दे सकता हैं , इस तरीके से आपकी पोस्ट को अच्छे सिग्नल मिलते हैं जिनसे गूगल आपकी नई पोस्ट को जल्दी इंडेक्स कर सकता हैं और आपको ट्राफिक दे सकता हैं , इसलिए मैंने भी इस ऑप्शन को चालू किया हैं की अगर ये पोस्ट या आर्टिकल आप तक पहुचट हैं तो आप भी अपनी Backlink यहाँ बना सकें ।
अगर आप Guest post के लिखना चाहते हैं तो आप हमको मेल भी कर सकते हैं , इसके लिए आप यहाँ पर क्लिक करें – admin@avinashmodi.in