RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Vacancy 2024 – देखिए कुल पद, भर्ती प्रक्रिया और सिलेबस

RPSC 2ND GRADE SANSKRIT DEPARTMENT VACANCY 2024 – राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के द्वारा 31 जनवरी 2024 को नई भर्ती जारी की हैं जो की कुल 347 पदों पर हैं , यहाँ हम आपको इस भर्ती के लिए Categorywise post details, subjectwise post details, Syllabus, Exam scheme और Fees details के बारे में बताने वाले हैं ,

RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Vacancy 2024 Total Posts Categorywise

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के द्वारा संस्कृत विभाग में सेकंड ग्रेड के लिए नई भर्ती जारी की गई है, यहां पर हम आपको प्रत्येक कैटिगरी जैसे कि जनरल ओबीसी sc st ews एवं अन्य क्रांतिकारी के लिए सब्जेक्ट वाइज पोस्ट की जानकारी दे रहे हैं,

ध्यान रहे यहां पर 24+10 का मतलब नॉन टीएसपी एरिया+ टीएसपी एरिया से है, आरपीएससी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में इसे नों शेड्यूल्ड एरिया(NSA) एवं शेड्यूल्ड एरिया(SA) के नाम से बताया गया है, नीचे दिए गए सारणी में आपको प्रत्येक कैटेगरी के लिए संस्कृत हिंदी अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान गणित और विज्ञान के लिए वैकेंसी बताई गई है.

categorySanskritHindiEnglishSSTmathsScience
General24+1015+317+227+313+519
SC10586139
ST10+33+26+17+114+24
OBC137912129
MBC312332
EWS634664

RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Vacancy 2024 Total Posts Subjectwise

यहां पर हमने आपको नीचे दी गई सारणी में प्रत्येक विषय में नॉन टीएसपी एवं टीएसपी क्षेत्र में निकली हुई भर्ती के लिए वर्गीकरण प्रदान कर रहे हैं, नीचे दी गई सारणी के माध्यम से आप यहां पर अपनी सब्जेक्ट के अनुसार पोस्ट देख सकते हैं,

SubjectNon tspTsp
Sanskrit6613
Hindi345
English463
Social Science614
Maths617
Science470

RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Vacancy 2024 Educational Qualification

ध्यान रहे कि इन भर्तियों में भाग लेने के लिए आपको निम्न शैक्षिक योग्यताएं अर्जित करनी होगी

  1. यदि आप संस्कृत विषय के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको शास्त्री या फिर इसके समकक्ष संस्कृत की परीक्षा संस्कृत माध्यम से ही पास करनी होगी एवं आपके पास 2 साल की B.ed. के डिग्री भी होना चाहिए
  2. यदि आप विज्ञान विषय के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन विज्ञान विषय से होनी चाहिए जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री जूलॉजी बॉटनी माइक्रोबायोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री एवं दो साल के B.Ed की डिग्री होना चाहिए
  3. यदि आप हिंदी अंग्रेजी एवं गणित विषय के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में हिंदी अंग्रेजी और गणित होना आवश्यक है एवं इसके साथ-साथ आपके पास 2 साल के बेड के डिग्री होना चाहिए
  4. यदि आप सामाजिक विज्ञान के लिए यह परीक्षा देना चाहते हैं तो आपके पास हिस्ट्री जियोग्राफी इकोनॉमिक्स पॉलिटिकल साइंस सोशियोलॉजी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं फिलासफी से ग्रेजुएशन होना चाहिए एवं इसके साथ-साथ 2 साल की डिग्री B.Ed की होना चाहिए

एवं इसके साथ-साथ अतिरिक्त रूप से आपके पास देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखने का अनुभव होना चाहिए एवं राजस्थानी कला संस्कृति के बारे में मूलभूत जानकारी भी होना चाहिए, साधारण भाषा में यदि कहूं तो आपको हिंदी में लिखने का कार्य करना करने का अनुभव होना चाहिए.

RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Vacancy 2024 Selection Process

यदि हम आरपीएससी सेकंड ग्रेड संस्कृत विभाग की जो 2024 की वैकेंसी की बात करें तो सिलेक्शन की प्रक्रिया कुछ इस तरीके से होगी.

  1. सर्वप्रथम आपको निश्चित पेपर को देना पड़ेगा जिसका आयोजन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा
  2. राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा नॉर्मलाइजेशन की पद्धति को अपनाया जा सकता है और इसके द्वारा मेरिट लिस्ट को बनाया जाएगा
  3. अंतिम रूप से चयन मेरिट लिस्ट में ऊपर आने वाले अभ्यर्थियों का किया जाएगा

RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Vacancy 2024 fees details

यदि हम Fees की बात करें तो राजस्थान राज्य के जनरल कैटेगरी एवं क्रीम लेयर के ओबीसी कैटेगरी की फीस ₹600 है एवं जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग जो कि नॉन क्रीमी लेयर है और अति पिछड़ा वर्ग जो की 9 क्रीम लेयर है तथा आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ वर्ग के लिए फीस ₹400 है

यदि आप दिव्यांगजन है तो आपके लिए फीस ₹400 हैं

RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Vacancy 2024 Syllabus

2024 में नोटिफाई हुई इस भर्ती के लिए सिलेबस इस तरीके से निर्धारित किया गया है

इसमें 200 अंक का प्रथम पेपर आयोजित करवाया जाना है जिसके लिए निमन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे

Geography, history, culture and general knowledge of Rajasthan80 marks
Current affairs of Rajasthan20 marks
General knowledge of world and India60 marks
Educational psychology40 marks

यदि आप संस्कृत विषय से यह पेपर देना चाहते हैं तो आप कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के स्तर पर 180 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे एवं ग्रेजुएट स्तर के 80 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे, एवं संस्कृत विषय से 40 अंकों की टीचिंग मैथर्ड के भी प्रश्न पूछे जाएंगे.

यदि आप संस्कृत विषय के अलावा दूसरी विषय से पेपर देना चाहते हैं तो दूसरा पेपर 300 अंकों का होगा

  1. कक्षा 10 एवं कक्षा 12 स्तर के 180 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे
  2. ग्रेजुएशन स्तर से 80 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे
  3. एवं संबंधित विषय के टीचिंग मैथर्ड के 40 अंकों के प्रश्न पूछेंगे

आप यदि आप राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा 31 जनवरी 2024 को जारी की गई इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस भर्ती के नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड करके देख सकते हैं, इस भर्ती के लिए फॉर्म 06 फरवरी 2024 से लेकर 6 मार्च 2024 तक रात्रि 12:00 बजे भरे जाएंगे, यह फॉर्म एसएसओ आईडी के माध्यम से भरे जाएंगे इसलिए आपको पहले ओटीआर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा यदि आपका यह ओटर नहीं हो रहा है तो आप पहले ONE TIME REGISTRATION (OTR) को कंप्लीट कर ले और इसके बाद कुछ ही मिनट में आप यह फॉर्म भर सकते हैं,

Important links

यदि आप इस वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर भी इसे देख सकते हैं – WATCH YOUTUBE VIDEO NOW

यदि आप राजस्थान के अभ्यर्थी हैं और राजस्थान में आयोजित होने वाले अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं जिस पर आपको प्रत्येक वैकेंसी के लिए सूचना प्राप्त होगी.

Rpsc Official Notification Download linkClick here
Join telegram channelClick here