Reet level 1 Document Verification 2022 – आज ही तैयार कर लें ये Document – Reet level 1 Document List

Reet level 1 Document Verification: – Reet level 1 के 15500 पदों पर भर्ती के लिए 31000 कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट चेक होंगे, पाली से डबल कैंडिडेट्स की लिस्ट बनाई जाएगी ताकि कहीं कोई गड़बड़ी होने पर वेटिंग लिस्ट के आधार पर नियुक्ति दी जा सके. लिस्ट के आधार पर शिक्षा विभाग को करीब 1 महीने का वक्त Reet level 1 Document Verification चेक करने में लगेगा और इसके बाद ही मेरिट बनेगी.

इस भर्ती के लिए Reet level 1 में सफल हुए करीब 1,30,000 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, इन सभी का रिकॉर्ड अगले 2 दिन में शिक्षा विभाग को मिलेगा. सभी 1,30,000 कैंडिडेट की मेरिट आने के बाद उनमें से 31000 कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा

आमतौर पर बाहर यूनिवर्सिटी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का वेरिफिकेशन दूसरे यूनिवर्सिटी से करवाया जाता है इस बार भी ऐसा हो सकता है। इसके अलावा उम्र कम या ज्यादा होने पर कैंडिडेट्स को लिस्ट से बाहर निकाला जाएगा आरक्षण का सर्टिफिकेट नहीं होने पर भी आउट किया जाएगा। Reet level 1 Document Verification में लगभग 1 महीने का समय लगेगा लगभग 20 मार्च 2022 तक यह काम होने की संभावना है और इसके बाद ही अभ्यर्थियों को जिले आवंटित किए जाएंगे जहां से अप्रैल के पहले सप्ताह में नियुक्ति दी जा सकती है.

Reet level 1 में एकेडमिक नंबर नहीं छोड़ते बल्कि रेट के आधार पर सीधे ही नियुक्ति दी जाती है हालांकि Reet level 2 रद्द हो चुकी है जिसमें 10% एकेडमिक जोड़ने का प्रावधान था लेकिन अब Reet level 2 को लेकर कोई गतिविधि नजर नहीं आ रही है.

Reet level 1 Documents List for Verification 2022

RBSE , Bikaner द्वारा Document Verification के लिए दस्तावेजों की सूची जारी कर दी गई है जिन्हें आप निम्न टेबल में समझ सकते हैं, नीचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की दो-दो जेरोक्स करवा कर अपने पास रखें, ताकि भविष्य में आपको कोई असुविधा ना हो.

मूल आवेदन पत्रऑनलाइन आवेदन जो आपने भरवाया है2 प्रति स्वप्रमाणित
दसवीं के अंक तालिकाओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
कक्षा 12 की मार्कशीटओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
BSTC के अंक तालिकाओरिजिनल2 2 प्रति स्वप्रमाणित
BSTC का प्रमाण पत्रओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
Bstc College का चरित्र प्रमाण पत्रमार्कशीट और प्रमाण पत्र के साथ दिया हुआओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
स्काउट का प्रमाण पत्रओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
बीएसटीसी कॉलेज में प्रवेश दिनांक का प्रमाण पत्रयदि कॉलेज के चरित्र प्रमाण पत्र में दिनांक भी हुई है तो अलग से बनवाने की जरूरत नहीं है नहीं तो बीएसटीसी कॉलेज से बनवा कर लाएं एवं वही दिनांक बड़े जो प्रवेश दिनांक के प्रमाण पत्र में, ₹500 की रसीद कॉलेज में विकास शुल्क के नाम से कटेगी जिसे आप लेकर जाएं, ओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
Reet 2021 का प्रमाण पत्रओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
ग्रेजुएशन की डिग्रीयदि आपने फोरम में भरा होओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्रीयदि आपने फोरम में भरा होओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
B.Ed की डिग्रीयदि आपने फोरम में भरा होओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
घोषणा पत्रप्रारूप को आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
₹50 के कीमती Stamp Paper या के Stamp Paper पर बनवाना है
ओरिजिनलसुविधा के लिए एक छाया प्रति अपने पास रखें
शपथ पत्रप्रारूप को आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
₹50 के कीमती Stamp Paper या के Stamp Paper पर बनवाना है
ओरिजिनलसुविधा के लिए एक छाया प्रति अपने पास रखें
जाति प्रमाण पत्रवैद्य अवधि का और फोटो लगा हुआओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
मूल निवास प्रमाण पत्रफोटो लगा हुआओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्रसक्षम अधिकारी से बना हुआ होओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
विधवा होने की स्थिति में स्वयं का शपथ पत्र/ पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति/ पुनर्विवाह नहीं करने का प्रमाण पत्रओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
तलाकशुदा होने पर न्यायालय निर्णय/ डिग्री की प्रमाणित प्रति/ पुनर्विवाह नहीं करने का शपथ पत्रओरिजिनल2 प्रति स्वप्रमाणित
अविवाहित होने का प्रमाण पत्रयदि अविवाहित हूं तो ₹50 के कीमती Stamp paper / E-stamp paper परओरिजिनलसुविधा के लिए एक छाया प्रति अपने पास रखें
संतान संबंधी घोषणा पत्र1. अविवाहित होने की स्थिति में दो से अधिक संतान उत्पन्न नहीं करने का
2. विवाहित होने पर संतानों की संख्या संबंधी
₹50 के कीमती Stamp paper / E-stamp paper पर
ओरिजिनलसुविधा के लिए एक छाया प्रति अपने पास रखें
दहेज संबंधी घोषणा पत्र1. विवाहित होने की स्थिति में दहेज नहीं लेने का प्रमाण पत्र
2. विवाह करने की स्थिति में दहेज नहीं लेने का प्रमाण पत्र
₹50 के कीमती Stamp paper / E-stamp paper पर
ओरिजिनलसुविधा के लिए एक छाया प्रति अपने पास रखें
धूम्रपान संबंधी घोषणा पत्र₹50 के कीमती Stamp paper / E-stamp paper परओरिजिनलसुविधा के लिए एक छाया प्रति अपने पास रखें
दो अलग-अलग राजपत्रित अधिकारी के चरित्र प्रमाण पत्रवैद्य अवधि का फोटो के साथओरिजिनल
दो से चार नवीनतम फोटो
आधार कार्डओरिजिनलसुविधा के लिए एक छाया प्रति अपने पास रखें
मेरिट क्रमांकजो प्रोविजनल सूची में छपा है, इस पेज को प्रिंट करवाना है
स्वास्थ्य प्रमाण पत्रJoining Order मिलने के बाद बनवाना है,
किसी भी जिला अस्पताल के CMHO का
ओरिजिनलसुविधा के लिए एक छाया प्रति अपने पास रखें
पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्रविद्यालय आवंटन सूची के बाद एवं नियुक्ति आदेश की दिनांक से पहले, जो कि 1 महीने से पुराना ना हो. ओरिजिनलसुविधा के लिए एक छाया प्रति अपने पास रखें
reet level 1 documents list for reetlevel 1 document verification 2022

इन सभी चीजों के अलावा आपको नीचे दिए गए Documents और बातें की भी जरूरत पड़ सकती है

  • 2 a4 size के खाली पेपर
  • एक पैन
  • एक फाइल
  • पैन कार्ड बनवाना है सिम के बिना सैलरी नहीं आएगी
  • एसबीआई में खाता खुलवाना है
  • चेक बुक आपके पास होने चाहिए
  • चिपकाने के लिए गोंद स्वयं का होना चाहिए
  • शांति से दिमाग रखना है
  • जो आपको आवश्यक लगे वह सभी जिन्हें एक ही बैग में रखें ताकि आपको कोई असुविधा ना हो

मैं Avinash Modi , ईश्वर आपको इसी तरह आगे भी आपके साथ रहे. आपके आगामी शिक्षक कैरियर की कामना करता हूं. मेरी ओर से सभी भावी शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं.

Reet level 1 Document Verification – घोषणा पत्र Format 2022

आप यहां से Reet level 1 के लिए घोषणा पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. — Download Now

Reet level 1 Document Verification – शपथ पत्र Format 2022

आप यहां से Reet level 1 के लिए शपथ पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. — Download Now

Reet level 1 Document Verification – स्वसत्यापन पत्र Format 2022

आप यहां से Reet level 1 के लिए स्वसत्यापन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. — Download Now

Reet level 1 Document Verification – आवेदन पत्र के साथ संलग्नको की सूची

रीट लेवल वन सीधी भर्ती में अपने मूल आवेदन पत्र, घोषणा पत्र , एवं शपथ पत्र तथा अन्य सभी सत्यापित प्रतियां जमा करवाई जाएंगी. अतः इस संबंध में समाचार पत्रों के माध्यम से आप अपडेट करें. नीचे दी गई लिस्ट में दिए गए डाक्यूमेंट्स को एक बार फिर से अपने पास रखें

  1. मूल आवेदन पत्र
  2. घोषणा पत्र
  3. शपथ पत्र
  4. कक्षा 10 की अंक तालिका की प्रमाणित प्रति
  5. कक्षा 12 की अंक तालिका की प्रमाणित प्रति
  6. ग्रेजुएशन की अंक तालिका की प्रमाणित प्रति
  7. B.Ed प्रतिज्ञा B.Ed के अंक तालिका के प्रमाणित प्रति
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति
  9. जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति – अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 6 महीने से पुराना ना हो
  10. शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र जो कि सक्षम अधिकारी से प्रमाणित हो
  11. विधवा होने की स्थिति में स्वयं का शपथ पत्र एवं पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति एवं पुनर्विवाह नहीं किए जाने का प्रमाण पत्र
  12. तलाकशुदा होने पर न्यायालय का निर्णय एवं पुनर्विवाह नहीं किए जाने का शपथ पत्र
  13. RTET 2011 का प्रमाण पत्र ( यदि आपके 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक हैं, TSP AREA मैं 36% से ज्यादा अंक हैं)
  14. RTET 2012 का प्रमाण पत्र ( यदि आपके 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक हैं, TSP AREA मैं 36% से ज्यादा अंक हैं)
  15. REET 2015 का प्रमाण पत्र ( यदि आपके 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक हैं, TSP AREA मैं 36% से ज्यादा अंक हैं)
  16. REET 2017 का प्रमाण पत्र ( यदि आपके 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक हैं, TSP AREA मैं 36% से ज्यादा अंक हैं)

Reet level 1 Document Verification 2022 – Detailed Video

Reet Counselling Result 202227 – 28 Febuary 2022
Reet Level 1 Document verification 202227 – 28 Febuary 2022 (Expected)
Reet Level 1 District allotment date30 March 2022 ( Expected)
Reet Level 1 official websiteClick here to know
Join telegramClick here to join
Subscribe Youtube channel nowClick here to Subscribe