Reet level 1 के लिए counselling form की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा reet level 1 के 15500 पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. Reet level 1 Cut off official अगले सप्ताह तक जारी की जा सकती है. इसके बाद अगले 2 सप्ताह बाद reet level 1 document verification का काम शुरू होगा. एवं इसके बाद 1 गुना अभ्यर्थियों को Pass करते हुए reet level 1 final cut off 2022 जारी की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जानकारी के अनुसार इस प्रतियों को मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. मार्च 2022 तक के अंत में reet level 1 joining दे दी जाएगी.
Read Now
Reet 2021 level 1 Document Verification List – Latest News
reet level 1 की document verification की लिस्ट बहुत जल्दी जा रहे की जा सकती है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 15500 पदों के लिए ढाई लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 1 पद के लिए 82 अभ्यर्थियों की प्रतिस्पर्धा देखी जाएगी. इसके साथ में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 30 मार्च 2022 तक Reet level 1 bharti प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही है.
Reet 2021 level 1 Merit List
reet 2021 level 1 मैं रेट में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी. इसमें किसी भी तरीके के नंबर अतिरिक्त नहीं जोड़े जाएंगे. इस कारण अभ्यर्थियों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. रीट भर्ती परीक्षा 2021 में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी.
Reet 2021 level 1 total application form
आपके जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बार 15500 पदों के लिए 2.50 लाख आवेदन आए हैं, इनके हिसाब से 1 पद पर 82 अभ्यर्थियों का मुकाबला देखा जाएगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कानाराम के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्दी ही इस भर्ती को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया जाएगा
Reet level 1 Cut off 2022
रीट लेवल वन कटऑफ देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
Reet 2021 Expected cut off level 1
Reet 2021 expected cut off level 1 को विस्तार से समझने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते हैं, या फिर आप ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें और reet level 1 cut off tsp area एवं reet level 1 cut off non tsp area को जरूर देखें.
Reet 2021 Level 1 – All Important Links
Reet Counselling Result 2022 | 27 – 28 Febuary 2022 |
Reet Level 1 Document verification 2022 | 27 – 28 Febuary 2022 (Expected) |
Reet Level 1 District allotment date | 30 March 2022 ( Expected) |
Reet Level 1 official website | Click here to know |
Join telegram | Click here to join |
Subscribe Youtube channel now | Click here to Subscribe |