RPSC RAS Pre Exam Cancelled News 2022- राजस्थान आरएएस प्री परीक्षा निरस्त हुई

Rajsthan RAS Pre Exam Result Cancel news: – RPSC आरपीएससी ने 27 अक्टूबर 2021 को आर एस प्री का एग्जाम करवाया था. जो अब रद्द हो चुका है. यहां पर बहुत सारे कैंडिडेट्स के द्वारा आर RAS Pre Exam Result 2021 17 नवंबर 2021 को मिल चुका था. अब राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा RAS PRE EXAM को निरस्त करने की बात कही जा रही है. और राजस्थान सरकार द्वारा इस को निरस्त करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है

जानकारी के अनुसार, राजस्थान हाईकोर्ट में RAS Pre Exam 2021 को निरस्त कर दिया है, इसके साथ में RAS Pre Exam Result 2021 को भी रद्द कर दिया गया है, यह फैसला जस्टिस महेंद्र गोयल की बेंच ने सुनाया है. यह निर्देश अंकित कुमार शर्मा और अन्य की याचिका पर दिया गया है. कोर्ट के आदेश पर नए सिरे से आर एस प्री एग्जाम के आंसर की जारी की जाएगी.

ras pre exam cancelled news 2022

Ras Mains Exam 2022 Admit Card Download

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान कहा‘RAS मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग न्यायोचित नहीं, सभी भर्तियां निश्चित समय पर पूरी करना सरकार की प्राथमिकता, मुख्य परीक्षा 25 व 26 फरवरी को Rpsc के कैलेंडर के अनुसार होगी’

आपको बता दें कि Ras Mains Exam 2022 में जारी कर दिए गए हैं, जिसे आपने यहां से डाउनलोड कर सकते हैं – download now

इसके साथ में, पांच विवादास्पद प्रश्नों को भी एक्सपर्ट कमेटी के पास भेजा गया है. आपको बता दें कि लगभग 20, 102 कैंडिडेट RAS Pre Exam Result 2021 को पास कर चुके थे RAS Pre Exam Result 2021 घोषित होने के बाद 23 नवंबर 2021 को आर एस मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी किया गया था. एवं यह परीक्षा 25 और 26 फरवरी 2022 को होनी थी. लेकिन आप नई परीक्षा के दिनांक जारी की जाएगी.

आप अधिक जानकारी के लिए आरएसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं,

OrganizationRPSC
ExamRas Pre exam 2021
Ras pre exam result 2021Cancelled
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
Ras Mains Exam 2022 Admit Card Download download now
Join Telegram NowClick here to join
RAS PRE EXAM all important links