Reet 2021 Level 2 रद्द होने के बाद क्या रह सकता हैं Exam Pattern

जैसा कि आपको मालूम होगा कि रीट 2021 भर्ती फिलहाल रद्द हो चुकी है एवं आगामी परीक्षा की तिथि जुलाई-अगस्त में संभावित है। ऐसे में इस परीक्षा को नए सिरे से आयोजित करवाया जाएगा। एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर लगभग 10000 करोड का आर्थिक बोझ आएगा।

वर्तमान में reet 2021 Level 2 परीक्षा किस तरह से आयोजित की जाएगी इसका 15 मार्च 2022 के बाद चलेगा। क्योंकि इसमें एक नए सिरे से नए पैटर्न पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। रीट 2012 की भर्ती के बाद लगभग 11 सालों के बाद इस तरीके से नया पैटर्न अपनाया जाएगा।

रीट 2012 level 1 परीक्षा और रीट 2012 level 2 परीक्षा एक ही दिन में दो अलग-अलग पारियों में आयोजित करवाई गई थी. इसमें परीक्षा का पूर्णांक 200 अंक और परीक्षा की अवधि 2 घंटे रही थी।

इसके साथ ही इस प्रतियोगी परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई ऋण आत्मक अंकन किया गया था। जिसमें गलत उत्तर का मतलब असत्य या एक से ज्यादा विकल्प भरना माना गया था।

ऐसे में एक अभ्यर्थी की सबसे बड़ी कन्फ्यूजन यही है कि आगामी रीट लेवल 2 परीक्षा का पैटर्न क्या रह सकता है। यह जो सिलेबस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वह रीट 2012, रीट 2011 लेवल वन और लेवल 2 भर्ती का है, अतः इस पर आप ध्यान ना दें एवं 15 मार्च तक इंतजार करें तथा बोर्ड द्वारा जारी नए सिलेबस के पैटर्न पर तैयारी करना शुरू करें।

यदि 2011 एवं 2012 के रेट कि यदि हम बात करें तो इसका सिलेबस कुछ इस प्रकार रहा था

REET 2021 LEVEL 2 EXPECTED SYLLABUS


यदि हम रीट 2011 और रीट 2012 की बात करें तो उस समय पेपर 200 अंकों का हुआ करता था जिसमें राजस्थान की जीके एवं मनोविज्ञान का केवल 20% हिस्सा ही पूछा था।

नीचे रीट 2011 एवं रीट 2012 का सिलेबस दिया हुआ है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

  1. राजस्थान के विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर 20 अंक
  2. राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 20 अंक
  3. शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक
  4. बाल मनोविज्ञान 20 अंक
  5. विद्यालय विषय 120 अंक
  6. विद्यालय विषय पाठ्य विवरण की अंतर्वस्तु कक्षा 10 वीं स्तर की होगी एवं इसका कठिनाई स्तर कक्षा 12 तक का होगा।

REET 2022 LEVEL 1 SYLLABUS (expected)

अभी reet level 1 की भर्ती प्रक्रिया चल रही है एवं रीट 2021 लेवल 1 पर कोई संशय अभी तक नहीं है। नीचे दिए गए लिस्ट में हम आपको रीट 2011 और रीट 2012 के लेवल वन का विस्तृत सिलेबस भी बताने वाले हैं।

  1. राजस्थान के प्रति विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स – 60 अंक
  2. राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान- 60 अंक
  3. शैक्षिक मनोविज्ञान – 7 अंक
  4. विद्यालय विषय जैसे हिंदी अंग्रेजी गणित सामान्य विज्ञान या सामाजिक अध्ययन – प्रत्येक का 7 अंक
  5. Teaching Subjects जैसे हिंदी अंग्रेजी के 7 अंक एवं गणित सामान्य विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन के 8 अंक
  6. विद्यालय विषयों की अंतर वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा
  7. इन सभी प्रश्न पत्रों के अंक भार का कुल अंक भाग 200 अंक होगा।

आप नीचे दी गई फोटो से इसे समझ सकते हैं।

Please Share this post.

रीट 2021 लेवल 2 से जुड़े समस्त अपडेट को इस वेबसाइट पर रोजाना अपडेट किया जाता है, अतः आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं एवं इस पर उपलब्ध सभी टेस्ट को आप दे सकते हैं ताकि आप अपनी तैयारी चेक कर सके,

आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी एवं इस पोस्ट को आप शेयर करेंगे।