REET 2021 LEVEL 1 15000 VACANCY- आज 12 बजे तक किए जा सकेंगे आवेदन

राजस्थान में रीट थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती के लिए आज आखिरी दिन है। राजस्थान में रीट 2021 लेवल 1 और लेवल 2 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी और आज 9 फरवरी 2022 को इसकी आखिरी दिनांक है।

इससे पहले ही 7 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा रीट 2021 लेवल 2 भर्ती को रद्द कर दिया गया है लेकिन इसके साथ ही रीट 2021 लेवल वन भर्ती प्रक्रिया को जारी रखा गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने level-1 के लिए पात्रता रखी है वह आज रात 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

reet 2021 level 1 counselling last date

नीचे दिए गए बिंदुओं में आपको आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां बताई जा रही है अतः इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ें

राजस्थान में हो रही रीट ग्रेड थर्ड के टीचर की भर्ती के लिए अभ्यर्थी आज रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। लेवल- 1 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 15 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। SSO आईडी के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लेवल-2 का पेपर रद्द हो चुका है।

ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए अनुसूचित क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान और राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए सिर्फ राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे।

Reet level 1 पदों की संख्या: 15 हजार General post

  1. Tsp Area – अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 3500 posts
  2. Non TSP Area – गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 11500 Posts

REET 2021 LEVEL 1 Fees Structure

  1. सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के सभी अभ्यर्थी- 100 रुपए
  2. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी- 70 रुपए
  3. समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सहरिया वर्ग- 60 रुपए

REET 2021 LEVEL 1 Eligibility Critieria

  1. रीट भर्ती परीक्षा के अंकों का प्रतिशत रहेगा भर्ती के लिए आवेदन का आधार।
  2. सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)।
  3. अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)।
  4. अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी और टीएसपी)।
  5. समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)।
  6. दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)।
  7. सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)।

REET 2021 level 1 – Selection केसे किया जाएगा

बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे। रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए है। अन्य कोई नंबर नहीं जुड़ेंगे।

REET 2021 Level 1 Joining Date Expected

टीचर्स के 15 हजार पदों पर नए सत्र में ही नियुक्ति मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि मार्च और अप्रेल तक नए टीचर्स स्कूल तक पहुंच जाएंगे। दरअसल, नौ फरवरी तक आवेदन ही मांगे गए हैं। ऐसे में अगले एक महीने में ही ये काम हो जाए तो स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।

बता दें कि रीट का रिजल्ट सिर्फ 36 दिन के अंदर जारी कर दिया गया था। रीट के लिए इस बार 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। लेवल-2 के रद्द होने के बाद अब सिर्फ लेवल-1 के अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति दी जा रही है।