Reet Counselling Documents- 9 फरवरी 2022 से पहले ही कर लें इनको तैयार

Reet Documents List for Counselling Reet 2021

वे डॉक्युमेंट्स जो की आपकी reet counselling form भरते समय ओर reet documents verification के समय काम आने वाले हैं , ऊन सभी documents की लिस्ट में आपको यह पर दे देता हूँ ।

वे डॉक्युमेंट्स जो की reet counselling 2021 करवाते समय जरूरी (Must ) हैं उनकी सूची निम्न हैं

  • मूल आवेदन पत्र (3rd ग्रेड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
  • सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
  • सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
  • स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
  • स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
  • बीएसटीसी/बीएड प्रवेश दिनांक
  • बीएसटीसी/बीएड समकक्ष की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
  • REET – 2021 प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • EWS प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)

साथ ही कुछ इसे documents भी हैं जो की reet 2021 counselling करवाते समय जरूरी होंगे । एवं इन सभी documents की आपको reet documents verification 2022 के समय जरूरत पड़ेगी ।

ध्यान रहे ये सभी documents , Reet counselling 2021 के 9 फरवरी 2022 के बाद ही जरूरी होंगे , जब आपको reet counselling 2021 first round के बाद जिले आवंटित किए जाएंगे , इन documents की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं ।

  • विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में )
  • आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 (3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)
  • विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
  • अविवाहित शपथ पत्र ( अविवाहित होने की स्थिति में )
  • विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो)
  • परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
  • संतान संबंधी शपथ पत्र
  • भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
  • उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
  • विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
  • दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नही होगा, ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
  • जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति ( एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए )
  • राजकीय सेवा में कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेज ( अगर अगर कोई हो )

Reet Documents List ,Reet Counselling 2021 Documents, Reet Documents Verification in Hindi

Reet Online Application Form 2021

ध्यान रहे 10 जनवरी 2022 से Reet 2022 के लिए Reet counselling 2021 के लिए फोरम भी भरें जा रहें हैं तो आप निम्न बातों का ध्यान रखें ।

  1. यदि आप बिल्कुल पहली बार फोरम अप्लाइ कर रहें हैं तो अपना Name, Father’s Name, Mother’s Name, Date of Birth कक्ष 10 की Marksheet में देख कर ही भरें । गलती करने की कोई गुंजाइश ना रखें । यदि आपको कुछ प्रॉबलम हैं , तो थोड़ा रुके ओर अगले दिन फोरम भरवाए ।
  2. यदि आपके पास SSo Id नहीं हैं , तो आप खुद भी SSo Id बना सकते हैं , या फिर आप नजदीकी e mitra से भी अपनी sso id बना सकते हैं ।
  3. ध्यान दें , की अपना मोबाईल नंबर , ओर आधार की डिटेल्स भी ध्यान से भरें , ।
  4. यदि आपके पास JanAadhar ID नहीं हैं , तो भी आप अपनी Aadhar Card की डीटेल से भी ये फोरम भर सकते हैं ,
  5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रपत्र के अनुसार इनकम एंड ऐसेट सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।
  6. विधवा श्रेणी में आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों के पास पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा पति के नाम से लिंक ऐसा कोई दस्तावेज जिसमें उसके पति का नाम अंकित हो जैसे विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, पति के नाम से जारी मूल निवास, या जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
  7. भूतपुर्व सैनिकों के पदों का लाभ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जारी सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र या NOC का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही देय होगा।
  8. REET Document verification के समय शेक्षणिक योग्यता, आयु, वैवाहिक स्थिति, परित्यकता, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी, विशेष योग्यजन आदि से संबंधित सभी मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  9. यदि आप स्वयं की आए 2.50 लाख से कम भरते हैं , तो Reet Counselling 2021 के रिजल्ट के बाद , एक निश्चित समय में , आप अपना आय प्रमाण पत्र बनवा लीजिए , आपको कोनस फॉर्मैट का आय प्रमाण पत्र बनवाना हैं, ये आपको अदालत में नोटरी करने वाले कोई भी बात देंगे ।

Reet Online Application Form 2021- Educational Details केसे भरें ?

जब आप फॉर्म भर रहें हो तो अपने पास निम्न क्रम में अपनी डिग्री,अंकतालिका को जमा लीजिए ,

  1. CLASS 10 (SECONDARY) मार्कशीट ( अपना रोल नंबर , अपना नाम , अपनी Passing Date , अपने कुल अंकों में से प्राप्त अंक , Passing Year को भरते समय विशेष ध्यान रखें । )
  2. CLASS 12 मार्कशीट ( अपना रोल नंबर , अपना नाम , अपनी Passing Date , अपने कुल अंकों में से प्राप्त अंक , Passing Year को भरते समय विशेष ध्यान रखें । )
  3. BSC/BA/BCOM FINAL YEAR MARKSHEET( अपना रोल नंबर , अपना नाम , अपनी Passing Date , अपने कुल अंकों में से प्राप्त अंक , Passing Year को भरते समय विशेष ध्यान रखें । )
  4. B.Ed. / BSTC FINAL YEAR MARKSHEET ( अपना रोल नंबर , अपना नाम , अपनी Passing Date,अपनी Date of Admission , अपने कुल अंकों में से प्राप्त अंक , Passing Year को भरते समय विशेष ध्यान रखें । )
  5. REET CERTIFICATE 2021 (रीट प्रमाण पत्र )( अपना रोल नंबर , अपना नाम , अपनी Passing Date , अपने कुल अंकों में से प्राप्त अंक , Passing Year को भरते समय विशेष ध्यान रखें । )
  6. यदि आपको मालूम नहीं हैं , की आप Passing year क्या भरें, तो आप अपनी मार्कशीट के Left Corner में नीचे देखे , वहाँ पर Result कब announce हुआ था वो Date लिखी हुई है , वही डेट के अनुसार अपना Passing Year भरें।
  7. इसके बाद अपना Photo / Signature दिए गए फॉर्मैट के हिसाब से Upload करके एक बाद Print Preview को चेक कर ले ।
  8. इसकी Printout निकलवाकर एक बार फिर से क्रॉस चेक कर लें , आपके सारे डाउट दूर होने पर ही फाइनल सबमिट करें, क्योंकि एक पोस्ट से आपकी SSO Id से एक ही बार आवेदन स्वीकार किया जाएगा । इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें ।

Reet Online Application Form 2021 – सवाल ओर जवाब Section

सवाल 1 – क्या में एक पोस्ट के लिए एक से अधिक आवेदन कर सकता हूँ ?

जवाब – नहीं , आप एक SSo Id से एक पोस्ट के लिए केवल एक ही बार आवेदन कर सकते हो ।

सवाल 2 – मेरे कक्षा 12 में अलग सब्जेक्ट ग्रुप हैं उनको केसे भरू?

जवाब – यदि आपके कक्षा 12 में गणित हैं तो आप PCM, बाइआलजी हैं तो आप PCB भरें , एवं कक्षा 10 में ALL भरें ।

सवाल – मेरे पास b.ed. या bstc की प्रवेश तिथि नहीं हैं ,तो मैं क्या करू ?

जवाब – आप अपने college में सम्पर्क करें ओर उनसे लिखित मैं अपनी प्रवेश तिथि माँगे,यदि आप कॉलेज नहि जाना चाहते तो फिर आप प्रवेश तिथि का फ़ोटो मँगवा ले ।

सवाल – bed कॉलेज से क्या लाना ज़रूरी हैं?

जवाब – bed कॉलेज से आपकी दोनो साल की marksheet, चरित्र प्रमाण पत्र , एवं provisional सर्टिफ़िकेट लाना ज़रूरी हैं । आप इनमे से अभी तो date of अड्मिशन को तो ज़रूर लेकर रखें ।

सवाल- reet 2021 में अंक 85 90 ही हैं , क्या मुझे भी Counselling करवनी चाहिए ?

जवाब – यदि आपने रीट मे 60% Marks प्राप्त किए हैं , तो आपको ज़रूर counselling करवाना चाहिए ।

फिर भी अगर आपका कोई सवाल हैं तो telegram channel पर पूछें ।