बोर्ड द्वारा हाल ही मैं 17 जनवरी 2022 से रीट 2021 के प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू कर दिया गया हैं । राजस्थान के लगभग सभी मुख्य जिला केंद्रों एवं मुख्य मुख्य स्कूल में रीट प्रमाण पत्र 2021 के लिए लेवल 1 ओर लेवल 2 का वितरण भी शुरू हो गया हैं । एसे मे रीट 2021 प्रमाण पत्र को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में एक विज्ञप्ति जारी की गई हैं , जिसमे की रीट 2021 प्रमाण पत्रों के वितरण ओर लेकर कुछ बातों का विशेष रूप से स्पष्टीकरण किया गया हैं , इनमे से सभी ओर जरूरी सूचना को मैं आपके सामने सूचीबद्ध कर रहा हु जो भी विज्ञप्ति में बोर्ड द्वारा दिया गया हैं ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ये साफ कर दिया गया हैं की बोर्ड के निर्धारित केंद्रों पर ये प्रमाण पत्र 18 जनवरी 2022 से अग्रिम आदेशों तक वितरित किए जाएंगे ।

REET 2021 PRAMAN PATRA- किस तरह से प्राप्त करें ? Step by Step
- वितरण केंद्रों की सूची आपको लेवल 2 के लिए इस लिंक पर दबा कर मिल जाएगी । Link for REET LEVEL 2
- वितरण केंद्रों की सूची आपको लेवल 2 के लिए इस लिंक पर दबा कर मिल जाएगी LINK FOR REET LEVEL 1
- जेसे ही आप अपनी डीटेल भरेंगे ( अपना नाम , माताजी का नाम , DOB, CAPTCHA CODE) आपके सामने ये आवेदन प्रपत्र खुल जाएगा ।
- इसका आपको प्रीन्टाउट PRINTOUT नजदीकी ई मित्र से लेना हैं ।
- इसको भरके आपको आपको वितरण केंद्र पर पहुचना हैं ।
- इसके बाद आराम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी बारी का इंतेजार करना हैं ।
- अपनी बारी आने पर आपको REET 2021 CERTIFICATE प्राप्त हो जाएगा ।
REET 2021 PRAMAN PATRA- डेट निकलने के बाद केसे प्राप्त करें ? Step by Step
यदि इस आदेश के बाद अगले आने वाले आदेश के बीच में यदि आप reet certificate 2021 लेने में असमर्थ हैं , तो इस तरह की स्थिति मैं ये अवितरित सर्टिफिकेट REET कार्यालय , अजमेर भेज दिए जाएंगे ।
ओर इसके बाद निर्धारित तिथि निकलने के बाद REET PRAMAN PATRA लेने के लिए आपको अजमेर , REET कार्यालय में आना होगा अथवा कार्यालय ( जहा पर आपका अभी प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा हैं ) में 100 रूपये का POSTAL ORDER या BANK DRAFT ( DEMAND DRAFT – DD) , समन्वयक REET, अजमेर के नाम से भेजना पर डाक द्वारा इच्छित पते पर भेज दिया जाएगा ।
REET CERTIFICATE 2021 के लिए आवेदन का नमूना पत्र

REET 2021 प्रमाण पत्र : अभ्यर्थी के स्वयं नहीं आने की स्थिति में –
पत्र वाहक का नाम : | ……………………………………………………………………….. |
प्रार्थी से सम्बन्ध : | ……………………………………………………………………….. |
वाहक की फोटो ID (आधार/DL/अन्य) : | ……………………………………………………………………….. |
पत्र वाहक का संलग्न फोटो ID क्रमांक : | ……………………………………………………………………….. |
पत्र वाहक के हस्ताक्षर : | ……………………………………………………………………….. |
पत्र वाहक का मोबाइल नंबर : | …………………………………………. |
एसी ही रीट से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए आप इस वेबसाईट से जुड़े रहिए । धन्यवाद ।