रीट प्रमाण पत्र 2021 – बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति की इन बातों का रखें ध्यान

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now

बोर्ड द्वारा हाल ही मैं 17 जनवरी 2022 से रीट 2021 के प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू कर दिया गया हैं । राजस्थान के लगभग सभी मुख्य जिला केंद्रों एवं मुख्य मुख्य स्कूल में रीट प्रमाण पत्र 2021 के लिए लेवल 1 ओर लेवल 2 का वितरण भी शुरू हो गया हैं । एसे मे रीट 2021 प्रमाण पत्र को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में एक विज्ञप्ति जारी की गई हैं , जिसमे की रीट 2021 प्रमाण पत्रों के वितरण ओर लेकर कुछ बातों का विशेष रूप से स्पष्टीकरण किया गया हैं , इनमे से सभी ओर जरूरी सूचना को मैं आपके सामने सूचीबद्ध कर रहा हु जो भी विज्ञप्ति में बोर्ड द्वारा दिया गया हैं ।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ये साफ कर दिया गया हैं की बोर्ड के निर्धारित केंद्रों पर ये प्रमाण पत्र 18 जनवरी 2022 से अग्रिम आदेशों तक वितरित किए जाएंगे ।

REET 2021 PRAMAN PATRA- किस तरह से प्राप्त करें ? Step by Step

  1. वितरण केंद्रों की सूची आपको लेवल 2 के लिए इस लिंक पर दबा कर मिल जाएगी । Link for REET LEVEL 2
  2. वितरण केंद्रों की सूची आपको लेवल 2 के लिए इस लिंक पर दबा कर मिल जाएगी LINK FOR REET LEVEL 1
  3. जेसे ही आप अपनी डीटेल भरेंगे ( अपना नाम , माताजी का नाम , DOB, CAPTCHA CODE) आपके सामने ये आवेदन प्रपत्र खुल जाएगा ।
  4. इसका आपको प्रीन्टाउट PRINTOUT नजदीकी ई मित्र से लेना हैं ।
  5. इसको भरके आपको आपको वितरण केंद्र पर पहुचना हैं ।
  6. इसके बाद आराम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी बारी का इंतेजार करना हैं ।
  7. अपनी बारी आने पर आपको REET 2021 CERTIFICATE प्राप्त हो जाएगा ।

REET 2021 PRAMAN PATRA- डेट निकलने के बाद केसे प्राप्त करें ? Step by Step

यदि इस आदेश के बाद अगले आने वाले आदेश के बीच में यदि आप reet certificate 2021 लेने में असमर्थ हैं , तो इस तरह की स्थिति मैं ये अवितरित सर्टिफिकेट REET कार्यालय , अजमेर भेज दिए जाएंगे ।

ओर इसके बाद निर्धारित तिथि निकलने के बाद REET PRAMAN PATRA लेने के लिए आपको अजमेर , REET कार्यालय में आना होगा अथवा कार्यालय ( जहा पर आपका अभी प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा हैं ) में 100 रूपये का POSTAL ORDER या BANK DRAFT ( DEMAND DRAFT – DD) , समन्वयक REET, अजमेर के नाम से भेजना पर डाक द्वारा इच्छित पते पर भेज दिया जाएगा ।

REET CERTIFICATE 2021 के लिए आवेदन का नमूना पत्र

REET 2021 प्रमाण पत्र : अभ्यर्थी के स्वयं नहीं आने की स्थिति में

पत्र वाहक का नाम :………………………………………………………………………..
प्रार्थी से सम्बन्ध :………………………………………………………………………..
वाहक की फोटो ID (आधार/DL/अन्य) :………………………………………………………………………..
पत्र वाहक का संलग्न फोटो ID क्रमांक :………………………………………………………………………..
पत्र वाहक के हस्ताक्षर :………………………………………………………………………..
पत्र वाहक का मोबाइल नंबर :………………………………………….

एसी ही रीट से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए आप इस वेबसाईट से जुड़े रहिए । धन्यवाद ।