Shaladarpan New Posting 2022- रीट लेवल वन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया rajshaladarpan portal पर पर आयोजित की जा रही है, ऐसे में आप इस पोस्ट में जानेंगे कि आप की तरह rajshaladarpan की वेबसाइट पर अपनी आईडी बना सकते हैं और, आप किस तरह अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकते हैं, इस पोस्ट में हम आपको shala darpan new posting portal पर बताने वाले हैं
Read Now
Raj shaladarpan new posting portal – क्या हैं ?
Shala darpan new posting – portal प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा reet level 1 document verification की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Shaladarpan द्वारा जारी की गई एक वेबसाइट है, जहां पर Reet level 1 Document Verification की प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी, इस पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने हैं
इस वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है जिस पर जाकर आप सीधे अपने Login ID & Password प्राप्त कर सकते हैं,
Shala darpan new posting portal -Official Website
Shala Darpan New Posting Portal – Complete Process
- सबसे पहले आपको रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है – शाला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने Applicant Registration ऑप्शन आएगा, जहां पर आप को क्लिक करके Registration के लिए आगे बढ़ना है.
- दिए गए instructions को सावधानी से पढ़ें | आप दिए गए instructions को हिंदी भाषा में भी पढ़ सकते हैं
- इसके बाद आपको आगे बढ़ने के लिए close बटन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको Application Number, Mobile Number, Date of Birth एवं Captcha कोड भरना होगा.
- यहां पर आवेदन पत्र भरते समय दिए गए मोबाइल नंबर ही आपको देने हैं, यानी कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपको इस में डालने हैं.
- इसके बाद आपको Register के बटन पर क्लिक करना है,
- इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक 6 अंको का ओटीपी प्राप्त होगा, आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें
- आपके सामने SMS Validation की एक Link खुलकर आएगी मैं आपको अपना 6 अंकों का OTP डालकर verify करना है,
- इसके बाद आप का वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा और आपको अपनी Login ID & Password अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा.
- दोबारा फिर से Login करने के लिए आपको Home tab पर दिए गए Applicant Login पर क्लिक करना है, आपको जो Login ID & Password प्राप्त हुए हैं, उनको डालते हुए एक बार फिर से लॉगइन करना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक बार फिर से 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा, इसको आपको वापस SMS Validation वाले बॉक्स में भरना है, अब Verify वाले बटन पर क्लिक करना है.
- क्योंकि यहां एक टू स्टेप वेरिफिकेशन प्रक्रिया है, इसीलिए आपसे दो बार otp भरने के लिए पूछा जा रहा है.
- इसके बाद आपके सामने एक Dashboard खुल जाएगा, जहां पर आपके सामने Documents Uploaded? Yes के नाम से एक Link आएगा, इस पर आपको क्लिक करना है, इस Dashboard मैं आप यह आसानी से समझ सकते हैं कि रीट लेवल वन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन 2022 के लिए प्रक्रिया किस तरह से चलेगी
- अगले स्टेप में मैं आपको रीट 2021 लेवल वन के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों की चेक लिस्ट बताने वाला हूं जिसे आप नीचे दिए गए सेक्शन में पढ़ सकते हैं
Shala Darpan New Posting Portal – Document Format
रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सभी दस्तावेजों को आपको पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना है जिसका साइज 200 kb से ज्यादा का ना हो, ध्यान रहे आपका दस्तावेज मोबाइल से खींची हुई फोटो से बनी पीडीएस का ना हो, आपने देखे ईमित्र पर जाकर अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन करवाएं और इसके बाद ही शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करें.
यदि मोबाइल से बनाई गई पीडीएस को आप अपलोड करते हैं और किसी कारणवश आपका फॉर्म रिजेक्ट होता है तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे, इसीलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें.
सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आप उन सभी को Modify कर सकते हैं और साथ के साथ View भी कर सकते हैं. यदि आप अपलोड किए गए सभी दस्तावेजों को एक साथ देखना चाहते हैं तो आपको “View All Document” पर क्लिक करना होगा.
Shala Darpan New Posting Portal – Application Slot Detail
जब आप रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का फॉर्म भर रहे हैं तो आपको इस बात का मालूम कैसे चलेगा कि आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की दिनांक कब है, इसके लिए आप नीचे दिए गए छोटे से फोटो से समझ सकते हैं, शाला दर्पण के लोगों के नीचे आपको Slot Details का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है,
यदि आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए Slot मिलता है या नहीं मिलता है तो आपके सामने यहां पर कुछ इस तरीके का मैसेज आएगा, इस विंडो में अभ्यर्थी को DEO द्वारा दिए गए document verification slot की स्थिति के बारे में पता चलेगा,
Shala Darpan New Posting Portal – Document verification status
यदि आप यह चाहते हैं कि आपके द्वारा अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स के सत्यापित होने की क्या स्थिति है तो आपको “Document Verification Status Tab” पर जाना होगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा अपलोड किए गए प्रत्येक दस्तावेज की अपलोड किए जाने की दिनांक, DEO, District, CEO द्वारा Status – जैसे कि Approved / Pending / Rejected एवं एक उचित कारण के साथ Approved / Pending / Rejected होने की स्थिति का पता चलेगा,
Shala Darpan New Posting Portal – Notifications Tab
आपको “Notifications Tab” मैं आपके द्वारा शिक्षा विभाग से प्राप्त किए गए सभी नोटिफिकेशन के डिटेल मिल जाएगी
Shala Darpan New Posting Portal – Login History
रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपके द्वारा कितनी बार अपनी Login id & Password के जरिए लॉगइन किया गया है, तो आप इसे अपने नाम के नीचे Lgin History वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पता कर सकते हैं.
Shala Darpan New Posting Portal – Change Password
आपको दी गई लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड को बदलना चाहते हैं तो आपको आपके नाम के नीचे Login Histroy वाले ऑप्शन के नीचे Change Password का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपसे निम्न जानकारियां भरने को कहा जाएगा
- User Name
- Login ID
- Current Password
- New Password
- Confirm password
Shala Darpan New Posting Portal – Video
Shala Darpan New Posting Portal – Important Links
आपके द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की आईडी बनाने के बाद, जो फॉर्म आपने काउंसलिंग में भरा था , वहां से आपकी सारी जानकारियां Applicant Profile मैं दिखाई जाएंगी, इन सभी जानकारियों को बदला नहीं जा सकता है. यदि फिर भी आपको कुछ आपत्ति है, तो इसके लिए आपको शिक्षा निदेशालय बीकानेर मैं स्वयं जाकर संपर्क करना होगा.
Reet Level 1 Document Verification | Link |
---|---|
Reet Level 1 Document Verification – Start Date | 5 March 2022 |
Reet Level 1 Document Verification – Last Date | 10 March 2022 |
Reet Document Verification – Press Notification Download | Download Now |
Reet Level 1 Selected Candidates List – Districtwise | Click here |
Reet Level 1 Selected Candidates List – CategoryWise | Click here |
Form Filling Full Detailed Video | Click here |
Reet Level 1 Final Cut off | Click here |
Reet Level 1 Cut Off – 2x Candidates | Click here |
Please Subscribe to Youtube Channel | Click here |