RSCIT VMOU EXAM – 6 MARCH 2022 के ADMIT CARD डाउनलोड करें

RSCIT VMOU EXAM – ADMIT CARD – Vardhman खुला विश्वविद्यालय के द्वारा 6 मार्च 2022 को होने वाले आरएससीआईटी एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें आपने अपने तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं.

RSCIT EXAM के परीक्षा 6 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी, RSCIT की OFFICIAL WEBSITE के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे. परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र और एक फोटो के साथ प्रवेश दिया जाएगा. बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहन कर जाना पड़ेगा. RSCIT EXAM 6 MARCH 2022 को COVID-19 नियमों के आधार पर आयोजित करवाया जाएगा

RSCIT VMOU ADMIT CARD DOWNLOAD
RSCIT VMOU ADMIT CARD DOWNLOAD

RSCIT VMOU EXAM Exam Pattern & Syllabus – March 2022

  1. RSCIT EXAM में 100 नंबर का पेपर होता है, जिसमें आपको 40% नंबर लाना अनिवार्य होते हैं, पेपर में पहले प्रायोगिक परीक्षा होती है और फिर बाद में लिखित परीक्षा होती हैं,
  2. RSCIT प्रायोगिक परीक्षा में 30 अंक होते हैं जिसमें से 12 अंक लाने होते हैं
  3. RSCIT मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) 70 अंक के होते हैं जिसमें से 28 अंक लाने होते हैं
  4. इस प्रकार प्रायोगिक और मुख्य परीक्षा को मिलाकर 100 में से 36 अंक प्राप्त करने होते हैं .
  5. RSCIT परीक्षा में कुल 70 अंक के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं
  6. RSCIT परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है
  7. RSCIT परीक्षा में 1 घंटे का समय दिया जाता है

इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं

RSCIT VMOU EXAM – How to download Myrkcl Rscit Admit Card

  1. सबसे पहले आपको आने से RSCIT की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. इसके बाद आपको Myrkcl वेबसाइट पर जाना है
  3. यहां पर आपको Login as – Learner Select है
  4. इसके बाद आपको Learner code एवं Learner otp डालकर Sign in करना है
  5. Sign in करने के बाद आपके सामने अपना Rscit Admit Card खुलकर आ जाएगा, इसके आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं

RSCIT VMOU EXAM MARCH 2022 – Important Links

Rscit Admit cardAnnounced
Rscit Exam date6 March 2022
Rscit Admit Card download Linkhttps://myrkcl.com/
Exam NoticeDownload
Join telegram channel Click here to join
MY Website https://avinashmodi.in/