RPSC One Time Registration – OTR
आरपीएससी द्वारा पिछले कई दिनों से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही थी जो कि अब अंतिम चरणों में है, आप आरपीएससी द्वारा जारी इस वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को निम्न सरल चरणों में समझ सकते हैं। यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो यह प्रक्रिया आपके लिए और भी आसान है। आप इसमें अपनी जन आधार की आईडी डाल कर आसान चरणों में अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट कर सकते हैं। अभी जब मैं यह लिख रहा हूं तब राजस्थान की मूल निवास होने या ना होने वाला सेक्शन सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहा है तो आप बाद में भी अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट कर सकते हैं।
Read Now
नीचे दिए गए कारणों से आप स्टेप बाय स्टेप आसानी से जान सकते हैं कि यह प्रोफाइल आपको कैसे बनानी है।
सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करें
इसके बाद रिक्रूटमेंट स्टैक पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको ऊपर एक टाइम पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करें.
इसके बाद अपने जन आधार नंबर के सहायता से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करें.
यदि आप राजस्थान राज्य से हैं तो आप अपनी जनाधार आईडी डाल कर भेज डाटा वाले बटन पर दबाकर अपने परिवार की डिटेल को जान सकते हैं, अपने परिवार में से जिस सदस्य का ओटीआर आपको जनरेट करना है उस पर सेलेक्ट करके आगे बढ़े,
जिस सदस्य को आप select रहे हैं, उसके मोबाइल नंबर उसके जन आधार और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
जिस सदस्य को आप सेलेक्ट कर रहे हैं उसे सदस्य के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप को वेरीफाई करना है.
ओटीपी वेरीफिकेशन की क्रिया के बाद आपको चुने गए सदस्य के नाम जन्मतिथि पिताजी का नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के लिए डिटेल भरनी है जो कि जनाधार आईडी से डायरेक्ट प्राप्त हो जाएगी
उसके बाद आपको इन सब डिटेल्स को एक बार फिर से चेक करना है.
- अपनी जानकारी चेक करने के बाद आपको फाइनल सबमिट करना है,
- फाइनल सबमिट करने के बाद आपको ओटीआर नंबर प्राप्त हो जाएंगे
- यह नंबर आपके आने वाली आरपीएससी की प्रत्येक भर्ती में डालते ही आपके सारी जानकारी ऑटोमेटिक भर जाएगी.
इसके अलावा ओर क्या भरें
इसके अलावा आप अपनी निम्न डिटेल्स को भी भर सकते हैं , ताकि आपको बार बार अपनी डिटेल्स को भरना ना पड़ें ।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी
- पत्राचार का पता
- राजस्थान के निवासी होने या ना होने की डिटेल
- अतिरिक्त श्रेणियां
- एजुकेशनल क्वालीफिकेशन डीटेल्स अर्थात कक्षा 10 कक्षा 12 एवं ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन की डिटेल्स
- अपने अनुभव के डिटेल्स
- आपको यदि किसी परीक्षा से वंचित किया गया है तो इसकी जानकारी
- आपके पहचान के लिए आपके फोटो और आपके हस्ताक्षर की जानकारी
- इसके बाद आपके द्वारा पढ़े गए सभी जानकारियों को वेरीफाई करने के लिए एक चेक बॉक्स आएगा जिस पर आपको क्लिक करके वेरीफाई करना है।
इसी प्रकार के अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए आप इसे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, .
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.