RPSC New Chairman- Rpsc के नए चेयरमैन होंगे जसवंत राठी

मंगलवार 2 फरवरी 2022 को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार सदस्य जसवंत राठी Jaswant Rathi को सौंप दिया गया. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले राजस्थान सरकार ने उनके नाम का प्रस्ताव राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा था.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि लगातार दूसरी बार कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया हो.

इससे पहले आयोग के सदस्य शिव सिंह राठौड़ को 1 दिसंबर 2021 को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. राठौड़ भी 29 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे. एवं इसके बाद जसवंत राठी को अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया.

RPSC New Chairman – जसवंत राठी के बारे में जानिए

  • यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार किसी अस्थाई अध्यक्ष को नियुक्त किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
  • पेशे से पत्रकार रहे राठी को 14 अक्टूबर 2020 को आरपीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया था.
  • उनका कार्यकाल 9 मार्च 2026 को पूरा होगा.
  • राठी ऐसे पहले पत्रकार हैं जो कि आयोग के अध्यक्ष के पद तक पहुंचे हैं.

Rpsc के Chairman कौन बन सकते थे?

  • वैसे तो आयोग में राठी से वरिष्ठ 3 सदस्य , राजकुमारी गुर्जर, रामू राम राइका, संगीता आर्य हैं लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा जसवंत राखी पर ही भरोसा जताया गया है.
  • राजकुमारी गुर्जर का कार्यकाल 26 दिसंबर 2022 को पूरा हो रहा है राज
  • रामू राम राइका का कार्यकाल 4 जुलाई 2022 को पूरा हो रहा है
  • संगीता आर्य का कार्यकाल भी इसी वर्ष पूरा होने वाला है.

Jaswant Singh Rathi ने क्या वादे किए

  1. राजस्थान लोक सेवा आयोग के नए कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत राठी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कैलेंडर के अनुसार समय बद्ध परीक्षाएं कराना है
  2. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आरपीएससी का 73 वर्ष का गौरवशाली इतिहास रहा है और मैं उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे
  3. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से बेहतर तरीके से काम करने का प्रयास करेंगे
  4. समय पर परीक्षाएं कराने का प्रयास करेंगे
  5. योग्यता अर्जित करने के बावजूद नौकरी तलाश रहे युवाओं को आयोग में नौकरी मिलने को लेकर कोई देरी नहीं होगी
  6. UPSC के पैटर्न को अपनाया जाएगा
  7. जल्दी से जल्दी एक कमेटी बना दी जाएगी
  8. आर एस 2021 मुख्य परीक्षा के सवाल पर राठी ने कहा कि जल्दी ही फुल कमीशन के माध्यम से यह निर्णय लिया जाएगा और हमारी तैयारी पूरी है.

RPSC Chairmans List from 2014 to 2022

नीचे दी गई पोस्ट के माध्यम से आरपीएससी के 2014 से लेकर 2022 तक के सभी कर्मचारियों के बारे में जान सकते हैं.

Sr. No.Dignitary NameDignitary PhotoFromTo
29DR. HABIB KHAN GAURAN, IPS (Retd.)Photo Not Available31-08-201222-09-2014
30DR. R. D. SAINI (OFFICIATING)Photo Not Available24-09-201410-08-2015
31DR. L. K. PANWAR, IAS (RETD.)Photo Not Available10-08-201510-07-2017
32SHRI SHYAM SUNDER SHARMAPhoto Not Available11-07-201728-09-2017
33DR. RADHE SHYAM GARGPhoto Not Available18-12-201701-05-2018
34SHRI DEEPAK UPRETI (IAS Retd.)Photo Not Available23-07-201814-10-2020
35Dr. BHUPENDRA SINGH (IPS Retd.)Photo Not Available14-10-202001-12-2021
36Dr. SHIV SINGH RATHORE (OFFICIATING)Photo Not Available02-12-202129-01-2022

आशा करता हूं कि आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें.