REET Certificate Center 2022- जानिए रीट प्रमाण पत्र मिलने के लिए केंद्र जिला अनुसार

राज्य में सरकारी स्कूल में लेवल 1 ओर लेवल 2 के रीट के लिए 32000 पदों को भरने के लिए 32000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही हैं , जिसमे की प्रमाण पत्रों का वितरण सभी जगह जिले की प्रमुख सरकारी स्कूल में किया जा रहा हैं । प्राथमिक ओर उच्च प्राथमिक के साथ ही विशेष शिक्षा के पदों के लिए भी बोर्ड ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं । इसके लिए बोर्ड द्वारा 11 लाख से भी अधिक प्रमाण पत्रों को जारी करने की तेयरी अब पूरी हो चुकी हैं । एवं प्रमाण पत्रों का वितरण भी शुरू हो चुका हैं । साथ ही आज 18 जनवरी 2022 से सभी मुख्य स्कूल में रीट सर्टिफिकेट मिलन शुरू हो गए हैं ।

REET Certificate 2022 रीट प्रमाण कहाँ पर मिलेंगे ?

रीट के लिए प्रमाण पत्र जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य मल्टीपर्पस स्कूल , ओर विधीयर्थी सेवा केंद्र , एवं परामर्श केंद्रों पर बोर्ड द्वारा भेज दिए गए हैं , जहां से आपको ये आवेदन पत्र भरने के बाद दे दिए जाएंगे ।

आपको कोई परेशानी न हो इसलिए बोर्ड द्वारा हर जिले में 2 वितरण केंद्र बनाए गए हैं । एवं दोनों वितरण केंद्रों पर वितरण सुबह 10.30 से शाम को 3.30 तक किए जाएंगे । यदि आप बाहर के राज्य से आए हैं ओर आपका व्यवहार ओर मिलनसार स्वभाव हैं , एवं वितरित करने वाले स्टाफ भी सही हैं तो आपको 3.45 तक भी ये दिए जा सकते हैं।

आपको लेवल 1 ओर लेवल 2 के लिए प्रमाण पत्र एक ही सेंटर पर मिलेगा इसको लेकर ज्यादा कन्फ्यूज़ न हो ।

मेरे जिले का सेंटर कहाँ आया हैं ?

आपको इस लिस्ट के द्वारा अपने जिले के सभी सेंटर की लिस्ट दी गई हैं , आप यहाँ से अपना सेंटर देख सकते हैं ,

1 अगर आप बूंदी के हैं तो आपको ये प्रमाण पत्र HIGHER SECONDARY SCHOOL, BALCHAND PADA की स्कूल में मिलेंगे ।

अन्य जिला की सूची नीचे दी गई हैं

जिला वाइज़ सेंटर लिस्ट – रीट प्रमाण पत्र 2022 वितरण केंद्र

जिला केंद्र
अजमेर बोर्ड कार्यालय अजमेर
जयपुर महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विध्यालय , मीरा मार्ग
जयपुर राजीव गांधी विधीयर्थी सेवा केंद्र , JLN MARG, JAIPUR
चित्तौड़ शाहिद मेजर नटवर सिंह विद्यालय
भीलवाडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , प्रताप नगर
कोटा मल्टीपर्पज स्कूल कोटा गुमानपुरा
उदयपुर राजकीय गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय
राजसमंद राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय राजनगर
झालावाड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़
बांसवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसवाड़ा
प्रतापगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , किला रोड , प्रतापगढ़
जोधपुर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , जलोरी गेट , जोधपुर
बीकानेर राजकीय शार्दूल उच्च माध्यमिक विद्यालय , कोट गेट , बीकानेर
नगोर सेठ श्री किशन लाल कंकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौर
चुरू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , चुरू
श्री गंगानगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री गंगानगर
हनुमानगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 , हनुमानगढ़ जंक्शन
भरतपुर राजकीय मास्टर आदितयेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय , भरतपुर
झुंझुनू शाहिद जे पी जान्नु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू
बाड़मेर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, स्टेशन रोड बाड़मेर
जैसेलमेर अमर शाहिद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर
डूंगरपुर राजकीय महरावल उच्च माध्यमिक स्कूल , डूंगरपुर
जालौर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आहोर रोड
टोंक राजकीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठी नतनाम , शास्त्री नगर

ओर भी जिला वाइज़ लिस्ट तयार करके इस पोस्ट में बात दी जाएगी , इस पेज को अपना सेंटर जानने के लिए देखते रहें ,

REET Certficate 2021 केसे प्राप्त करें ?

रीट का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको निम्न बातों का विशेष ध्यान रखना हैं ।

  1. आपको बोर्ड की वेबसाईट पर जाना हैं ।
  2. यदि आप लेवल 2 का प्रमाण लेना चाहते हैं , तो अपना रोल नंबर , अपना नेम , अपनी माता जी का नाम , अपनी डेट ओर बर्थ ध्यान में रखना हैं , ओर इस लिंक से आप इसको प्राप्त कर सकते हैं ।
  3. यदि आप लेवल 1 का प्रमाण लेना चाहते हैं , तो अपना रोल नंबर , अपना नेम , अपनी माता जी का नाम , अपनी डेट ओर बर्थ ध्यान में रखना हैं , ओर इस लिंक से आप इसको प्राप्त कर सकते हैं ।
  4. इसके बाद आपको ये print करके इसमे आने वाले फोटो के नीचे वाले साइन को जेसे का जेस ही जेस ही signature करना हैं ।
  5. इसमे अपने मोबाईल नंबर भी सावधानी से भरने हैं ।
  6. इसमे यदि आप स्वयं आप नहीं या सकते तो आप स्वयं अपना कोई मूल पहचान पत्र संबंधित परिचित को देकर भेज सकते हैं , तथा उसमे अपने परिचित की डीटेल भर सकते हैं ।
  7. बिना आइडी प्रूफ के आपको प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा , इसे में यदि आप अपने जिले से नहीं हैं , ओर कहीं ओर जगह कोचिंग कर रहें हैं , तो अपना कोई सी एक valid id लेकर साथ चलें ।

इस पोस्ट में जानिए आपके बाकी सवालों के जवाब

रीट 2022 के लिए मनोविज्ञान , सामाजिक ओर विज्ञान के सभी टेस्ट यहाँ पर दीजिए