Reet 62000 New Vacancy – Reet New Exam pattern 2022 (Expected)

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now

Reet 62000 exam pattern – राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 62000 नए पदों के लिए Reet 2022 थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा reet 2021 level 2 को निरस्त कर दिया गया है एवं नई भर्ती की घोषणा की गई है. राजस्थान में रीट पेपर में के कारण चर्चा में रहने के कारण Reet level 2 2021 को निरस्त करना पड़ा. May 2022 मैं होने वाली Reet को कैंसिल करते हुए 2022 मैं Reet 2022 New Exam राजस्थान सरकार द्वारा करवाया जाएगा.

Reet 2021 मैं 32000 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें Level 1 के लिए 15500 पद, Reet level 2 के लिए 16500 posts जारी किए गए थे. इसके बाद अशोक गहलोत द्वारा 2022 के लिए 20,000 पदों के लिए Reet 2022 भर्ती की घोषणा की गई थी, लेकिन विवादों के कारण Reet 2021 को रद्द करना पड़ा, एवं 2022 के लिए नई reet की परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की गई. और

अब सरकार ने reet लेवल टू रद्द करके दोनों भर्तियों को एक साथ कर दिया है और इसमें नई 1,0000 पोस्ट जोड़ी है, यह नई भर्ती रीट 2022 के नाम से 62000 पदों पर आयोजित की जाएगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस बार राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती दो चरणों में आयोजित की जाएगी, इतने पहले चरण में रीट परीक्षा आयोजित होगी जो सिर्फ पात्रता परीक्षा होगी. इसके बाद दूसरे चरण में पीजीटी पेपर आयोजित होगा जिसमें चयनित अभ्यर्थी एयरफेयर अध्यापक बन पाएंगे. आपको बता दें कि यह पैटर्न 2012 में आयोजित हुआ था.

मार्च 2022 में सरकार किस तरीके से नया पैटर्न तय करती है ऑफिशल नोटिफिकेशन के माध्यम से ही पता चलेगा.

रीट लेवल वन एग्जाम पैटर्न 2022 में अभ्यर्थियों को राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रेट परीक्षा को पास करना होगा. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही लेवल 1 अध्यापक परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे.

Reet 2022 प्रथम स्तर पर कक्षा 1 से 5 तक के परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव प्रश्न 200 अंकों के पूछे जा सकते हैं, एवं यह परीक्षा 2 घंटे की समय अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और मूल्यांकन में एक तिहाई ऋण आत्मक अंकन हो सकता है

Reet 2022 Level 1- Class 1 to 5 – E Expected Exam Pattern

विषयअंक
राजस्थान के प्रति विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर60 अंक प्रत्येक
राजस्थान का भूगोल इतिहास और सांस्कृतिक ज्ञान60 अंक प्रत्येक
शैक्षणिक मनोविज्ञान हिंदी अंग्रेजी गणित सामान्य विज्ञान7 अंक प्रत्येक
शैक्षणिक विज्ञान
हिंदी ,अंग्रेजी7अंक प्रत्येक
गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन7 अंक प्रत्येक
200 marks

इस पेपर में 1/3 की नेगटिव मार्किंग हो सकती हैं ।

Reet 2022 Level 2 – Class 6 to 8 – Expected Exam Pattern

विषयअंक
राजस्थान के प्रति विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर20 अंक
राजस्थान का भूगोल इतिहास और सांस्कृतिक ज्ञान20 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक
बाल मनोविज्ञान 20 अंक
School Subjects – गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन120 अंक
200 Marks

इस पेपर में 1/3 की नेगटिव मार्किंग हो सकती हैं ।