RBSE Class 12th Practical Time Table 2022 – यहाँ से देखिए Class 12th Practical Date Sheet

15 फरवरी 2022 से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा संपूर्ण राजस्थान में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी जिसके कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्न सेक्शन में दी गई है.

rbse board practical exam date sheet 2022

RBSE Practical Exam 2022- Class 10th Class 12th

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा सत्र 2022 के लिए नियमित परीक्षार्थियों के उच्च माध्यमिक Practical Exams पिछले साल के हिसाब से विद्यालय स्तर पर एवं विद्यालयों में अध्यापन करवा रहे योग्य विशेष अध्यापकों से दिनांक 15 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 के मध्य संपादित की जाएगी.

Practical Exams के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की जारी गाइडलाइंस के पूर्ण पाना की सुनिश्चित की जाए.

नियमित परीक्षार्थियों के प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर ही विषय बाहर योग्य विशेष अध्यापकों से करवाए जाएंगे

जिन विद्यालयों में किसी विषय का विषय अध्यापक नियुक्त नहीं है ऐसे विद्यालयों में समीप के किसी अन्य विद्यालय के विशेष अध्यापक के द्वारा नियुक्ति देकर प्रायोगिक परीक्षाएं करवाई जाएंगी.

प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा जारी विषय वार संक्षिप्त पाठ्यक्रम अनुसार संपन्न करवाई जाएगी जिसे आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं

विद्यालयों की प्रायोगिक परीक्षा के सामग्री जिला के नोडल केंद्रों पर भेजी जा चुकी है,

विद्यालय के प्रायोगिक परीक्षा हेतु बनाए गए विषय वार बेच के अनुसार यदि कोई परीक्षार्थी निर्धारित तिथि को परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो उसके परीक्षा 15 फरवरी से 18 फरवरी के मध्य ही संबंधित विषय अध्यापक से संपन्न करवाई जाए

यदि किसी विद्यार्थी द्वारा ऐसे विषय का चयन किया गया है जिसका संचालन संबंधित विद्यालय में नहीं है तो फिर उसकी परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति से अन्य विद्यालय में उच्च विद्यालय के परीक्षार्थियों के साथ संपन्न कराई जाएगी.

प्रायोगिक परीक्षा हर दिन दो बेच में आयोजित करवाई जाएगी लेकिन विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने पर इन्हें तीन Batches में एक करवाया जा सकता है.

इस वर्ष प्रायोगिक परीक्षाओ के प्राप्तांक ऑनलाइन माध्यम से अजमेर बोर्ड को भेजे जायेंगे।

RBSE Practical Exam 2022 Helpline Number

Contact Number 10145- 2620739
Contact Number 20145- 2623776
Contact Number 30145- 2623949

RBSE 10th 12th Practical Time Table 2022

Rbsc class 12th Practical Exam New Pattern

StreamSubjectsMarks
Scienceभौतिक विज्ञान,
जीव विज्ञान,
रसायन विज्ञान,
कृषि-रसायन विज्ञान,
कृषि जीव-विज्ञान
30 Marks each
Artsसूचना प्रौद्योगिकी,
भूगोल,
गृह विज्ञान,
मनोविज्ञान
30 Marks each
संगीत और चित्रकला70 Marks each

Rbsc class 12th Practical Exam Time Table 2022

Regular Students15 feb to 18 feb 2022
Private Students21 feb to 28 feb 2022

किसी प्रकार की जानकारी के लिए अपने स्कूल से जानकारी प्राप्त कीजिए ।