Reet 2023 Mains Exam Form Documents जानिए रीट 2023 के लिए किस तरह भरे आवेदन पत्र

Reet 2023 Mains Exam form – Reet 2023 Vacancy राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग (rajasthan karmchari chayan board) द्वारा Reet 2023 mains exam form भरे जा रहे हैं, Reet level 1 & reet 2023 level 2 mains exam form , एसएसओ आईडी के माध्यम से भरे जा रहे हैं, आप यहां पर जान सकते हैं कि Reet 2023 mains exam form kaise bhare, रीट 2023 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र किस तरह भरा जा सकता है एवं Reet 2023 mains exam form का फॉर्म भरते समय Reet form documents in hindi 2023 की जरूरत पड़ने वाली है,

Reet 2023 Level 1 & Level 2 Exam form Step by Step

Reet 2023 Mains Exam form kaise bharein – Step By Step Details

रीट 2023 का आवेदन करने के लिए आपको SSO id की आवश्यकता पड़ेगी, एसएसओ आईडी बनाने के बाद आपको किस तरह Reet level 1 mains exam form 2023, Reet level 2 mains exam form 2023 भरना है इसके बारे में हम आपको step by step जानकारी देने वाले हैं,

Reet 2023 mains exam Level 1 Full syllabus pdf in hindi

Step 1

  1. सबसे पहले आपको SSO id login कल लेनी है, उसके बाद आपको TEacher Level 1 / Teacher Level 2 के लिए जिस पोस्ट का आवेदन करना है उसको Select कर लेना है
  2. इसके बाद आपसे
    • Reet Level ( Reet exam level जैसे कि Level 1/Level 2 पूछा जाएगा
    • इसके बाद आपको Reet exam year भरना है,
    • इसके बाद आपको Reet Exam Roll number को यहां पर भरना है, Get data के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके 150 मैं से प्राप्त किए गए अंक आ जाएंगे, ध्यान रहे यह अंक Reet 2022 Patrta Pariksha मैं प्राप्त किए गए अंकों के समतुल्य होंगे,
  3. इसके बाद आप से Normal Information जैसे कि name, mothers name, fathers name, age, Category, email , mobile number, से जुड़ी जानकारियां पूछी जाएगी
  4. इसके बाद यदि आप टीएसपी क्षेत्र से संबंधित है तो इसके लिए आपसे पूछा जाएगा, यदि आप Tsp area से संबंधित नहीं है तो No, के ऑप्शन को भर के General Education को भरें, और यदि आप special education को सेलेक्ट करते हैं तो इसके बाद आपको अपनी special cateogy को भी भरना होगा
  5. इसके बाद आपसे Correspondense Adress के बारे में पूछा जाएगा, जहां आपको अपने मूल Adress को भरना है

Step 2 Personal Details

  1. इसके बाद आपसे Personal details वाले सेक्शन में Domicile Details पूछी जाएगी जिसमें आपको अपनी
    • राष्ट्रीयता, गृह राज्य, गृह जिला, तहसील, विलेज, आदि की जानकारियां पूछी जाएगी
  2. Special Category के अंदर आपसे sports person एवं अन्य औपचारिक जानकारियां पूछी जाएगी जिनमें आपको भरना है,
  3. Additional Details मैं आपको पूछी गई जानकारियां सटीकता से भरने हैं,

Reet 2023 mains exam Level 2 Full syllabus in Hindi pdf

Step 3 Qualification & Experience

  1. इसके बाद आपसे Qualification & Experience वाली कैटेगरी में Educational क्वालिफिकेशन के बारे में पूछा जाएगा, यहां पर आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स के आवश्यकता पड़ने वाली है, Reet 2023 form documents,
    • जहां पर आपको कक्षा 10 के अंक तालिका
    • कक्षा 12 के अंक तालिका
    • ग्रेजुएशन की अंक तालिका
    • पोस्ट ग्रेजुएशन के अंक तालिका
    • BSTC/ BED की मार्कशीट
    • Reet 2021 का प्रमाण पत्र
  2. इसके बाद आपसे Exam debar details के बारे में पूछा जाएगा, यहां यदि आपको किसी परीक्षा से वंचित किया गया है उसी से जुड़ी जानकारियां भरनी है.
  3. इसके बाद आपको अपना Medium सेलेक्ट करना है, जिससे मैं आपसे पूछा जाएगा कि आपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई किस माध्यम से की है और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई किस माध्यम से की है, आप में से अधिकतर छात्रों को यह Hindi medium ही सेलेक्ट करना है
  4. इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है.

Step 4 Identification

  1. इसके बाद आपसे Identification के बारे में आपकी photo एवं signature के बारे में पूछा जाएगा, यहां पर आपको फोटो एवं अपने हस्ताक्षर अपलोड करने हैं
    • फोटो आपको 50kb से लेकर 100kb के बीच का डाउनलोड करके यहां पर अपलोड करना है
    • आपका हस्ताक्षर 20kb से लेकर 50kb के मध्य का होना चाहिए
    • दोनों फोटो एवं हस्ताक्षर Jpeg/jpg format मैं होना चाहिए
    • Body Mark, यदि आपके शरीर पर कोई निशान है तो आप इसे लिख सकते हैं अन्यथा NO MARKS लिख कर भी छोड़ सकते हैं, इसके बाद आपको NEXT के बटन पर क्लिक करना है

Step 5 Prefrences

इस बार Reet 2023 mains exam form भरते समय हमें Ldc 2018 मैं चयनित होने के बाद जिस तरह District Select भर नहीं होती है उसी तरह हमें यहां पर भी Non tsp area एवं एवं Tsp area के लिए Minimum 30 जिलों को Meritwise से भरना है, ध्यान रहे आप अपनी Vacant posts के हिसाब से जिलों का चयन कर सकते हैं,

Download Reet Mains exam 2023 Districtwise Vacancies for Non tsp area & tsp area

यहां पर वरीयता का अर्थ यह है कि जो जिला आपने प्रथम रूप में भरा है, उसको वरीयता के तौर पर प्राथमिकता दी जाएगी, इसी तरह आपके द्वारा भरे गए जिलों के हिसाब से आपको Reet 2023 Joining उपलब्ध करवाए जाएंगे,

इस प्रकार इन 5 चरणों में आप आवेदन पत्र को भर सकते हैं, अंतिम चरण के रूप में आपको Reet 2023 fees Challan के रूप में आवेदन शुल्क जमा करवाना है, आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Categorywise Reet 2023 application fees देख सकते हैं,

Reet 2023 Mains exam form Fees Details – यहां से देखिए

Important Links

Join Telegram Channel Click here to Join
REET 2023 Exam Form Apply LinkApply Now
Reet 2023 Mains exam form Start Date21 December 2022
Reet 2023 Mains exam form Last Date19 January 2022
Reet 2021 Level 1 Result Link Check here
Reet 2021 Level 2 Result Link Check here ( Expired)