Reet 2022 Normalization Process – इस तरीके से होगा रीट में नॉर्मलाइजेशन

Reet 2022 Normalization Process – रीट 2022 में नॉर्मलाइजेशन होगा या नहीं यह इस पोस्ट में हम जानेंगे, reet 2022 official notification कि यदि हम बात करें तो reet 2022 vigyapti मैं यह साफ लिखा हुआ है कि रेट 2022 के लिए लेवल वन और लेवल 2 के पेपर अलग-अलग दिनांक पर होने के कारण reet result 2022 जारी करते समय, reet 2022 normalization process को अपनाया जा सकता है,

Reet normalization process 2022
Reet 2022 Normalization Process

Reet vigyapti 2022 मैं बिंदु संख्या 7.10 में यह लिखा गया है, यही एकमात्र authentic proof है कि reet normalization 2022 , हो सकता है, लेकिन फिर भी हम इस पोस्ट में देखेंगे कि आखिर इन कारणों के अलावा क्या कारण हो सकता है कि Reet 2022 level 1 , एवं Reet 2022 level 2 परीक्षा में नॉर्मल आई जेशन हो,

Read also – Reet Result Latest Update 2022 – अगले सप्ताह तक आएगा रिजल्ट

Reet 2022 Normalization क्यों होगा?

जैसा कि आपको पता है कि Reet 2022 level 2 की परीक्षा 2 दिन में आयोजित करवाई गई थी, 23 जुलाई 2022 को हुए reet level 2 sst paper मैं कठिनाई स्तर काफी ज्यादा था, एवं reet psychology level 2 भी काफी ज्यादा कठिन बताया जा रहा था, एवं इसके मुकाबले 24 july 2022 को हुए reet level 2 के पेपर तुलनात्मक रूप से Easy रहे थे,

यह एक कारण हो सकता है किं Reet 2022 level 2 exam मैं normalization process को अपनाया जाए,

क्योंकि रेट का पेपर अलग-अलग दिनांक को आयोजित करवाया गया था एवं इसमें a b c d series के हिसाब से पेपर लिया गया था, तथा इस प्रकार कुल 12 sets मैं reet level 2 का पेपर आयोजित करवाया गया था, यह भी एक बड़ा कारण है कि reet 2022 normalization process को अपनाया जा सकता है,

Reet 2022 Normalization किस तरह से होगा?

यदि रीट की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होता है तो वह किस प्रकार से होगा यह भी एक बड़ा प्रश्न है, रीट की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन कुछ इस आधार पर हो सकता है

  1. वे उम्मीदवार जिन्होंने अपनी पारी में न्यूनतम Marks प्राप्त किए हैं वह भी उच्च Marks प्राप्त कर सकते हैं
  2. वह उम्मीदवार जिन्होंने उच्च अंक प्राप्त किए हैं, उनके Marks को घटाया जा सकता है
  3. इस प्रकार नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के बाद Normalized Marks ही अभ्यर्थी को प्राप्त होंगे
  4. यदि किसी पारी का पेपर कटिंग हुआ है तो, सामान्य रूप से अंक बढ़ने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर जिस पारी में पेपर सरल हुआ है, उनके अंक घटने की संभावना है

Reet 2022 में कम से कम कितने अंक लाने होंगे?

रीट 2022 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंको को प्राप्त करना होगा ताकि वह अपने श्रेणी में पास हो सके एवं reet 2023 mains exam के लिए Eligible हो सके, आप अपनी श्रेणी में कितने न्यूनतम अंक लाए होंगे जिससे कि आप reet mains exam 2023 के लिए पात्र होंगे, उसे आप नीचे दी गई पोस्ट में देख सकते हैं

Read here – Reet Final Cut off 2022 – सरकारी टीचर बनने के लिए इतने नंबर लाना जरूरी

Reet 2022 – Important Links

Reet Level 1 Main Exam Detailed Syllabus Read now
Reet Level 2 Main Exam Detailed SyllabusREad now
Join Telegram ChannelJoin Now