इस पोस्ट के माध्यम से Income Certificate को लेकर जो भी सवाल आपके मन में चल रहें हैं ऊन सभी सवालों को इकट्ठा करते हुए माना इस पोस्ट के द्वारा जवाब देने की कोशिश की हैं , आशा करता हु की आप इस पोस्ट के माध्यम से अपने सभी सवालों के जवाब प्राप्त कर लेंगे ।
नीचे दिए गए सवालों ओर उनके जवाब को ध्यान से पढ़ें –
Q 1. यदि मेरी आय 2.50 लाख से कम हैं तो मैं क्या करू ?
आपको यदि आय 2.50 लाख से कम हैं तो फोरम भरते इसको Yes पर क्लिक करना हैं , ओर यदि आपकी आय 2.50 लाख से ज्यादा हैं तो भी आपको कोई परेशानी वाली बात नहीं हैं , क्योंकि 2.50 से 8 लाख तक कोई परेशानी वाली बात नहीं हैं, ।
Q.2 . मैं अपना आय प्रमाण पत्र बनवा लू क्या ?
जी , ये आपकी इच्छा है , वेसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एसा कोई नियम नहीं निकाल हैं की आप आय प्रमाण पत्र बनवाएँ ही सही , फिर भी आप आय प्रमाण बनवा के रख सकते हैं , इसकी जरूरत केवल Reet document Verification 2022 के समय हो सकती हैं , वरना इसकी तो अभी फिलहाल कोई जरूरत नहीं हैं ,
Q.3. आय प्रमाण पत्र कोनसा बनवाना पड़ेगा ?
यदि आवश्यकता पड़ती हैं तो आप चार पेज वाला आय प्रमाण पत्र ही बनवाएँ । आप ध्यान रहें 1 पेज वाला आय प्रमाण पत्र नहीं बनवाए । 1 पेज वाला कोई काम का नहीं हैं ।
Q 4. आय प्रमाण पत्र किसके नाम से बनवाए ?
आय प्रमाण पत्र आपके घर के मुखिया के नाम पर बनवाना हैं , जेसे यदि आपके पापा हैं , तो उनके नाम पर या अपने भाई के नाम पर ।
Q.5. मेरे ओर मेरे भाई दोंनो के अच्छे अंक आ रहें हैं , क्या दोंनो के लिए अलग से आय प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा ।
नहीं , यदि एसा हैं , तो आपको एक ही प्रमाण पत्र बनवाना हैं ,
Q6. आय प्रमाण पत्र कितने दिनों में बनता हैं , ?
आय प्रमाण पत्र मुश्किल से 2 दिन में बनकर तयार हो जाता हैं , यदि आप एक दिन में नोटेरी करवा सकते हैं , तो ये 1 दिन में भी बन सकता हैं , ये कोई मुश्किल वाली बात नहीं हैं ।
Q.7. आय प्रमाण पत्र में मैं अपने पिताजी की आय केसे भरूँ ?
आपने जब अपना जाती ओर मूल प्रमाण पत्र बनवाया था, उस टाइम पर आपने जो भी अपने पिताजी की आय भरी थी , उसी आय को अपने आय प्रमाण पत्र में भरें ।
Q.8. आय प्रमाण पत्र कब बनवाना हैं ?
अभी 9 फरवरी 2022 तक इसकी कोई जरूरत नहीं हैं , ओर आगे भी ना पड़े । लेकिन यदि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसको लेकर कोई भी अपडेट देता हैं , तो इसको यहाँ इस पोस्ट मैं अपडेट कर दिया जाएगा ।
Q.9. मेरा जाति प्रमाण पत्र 9 फरवरी 2022 को समाप्त होने वाला हैं , मैं क्या करू?
आपको अपना जाती प्रमाण पत्र नया बनवा लेना चाहिए , क्योंकि यदि आपके नंबर अच्छे हैं ओर वैटिंग लिस्ट भी जारी होती हैं , ओर आपके सिलेक्ट होने की संभावना हैं तो फिर ये प्रक्रिया कम से भी कम 4 5 महीने तो लेगी ही सही , इस प्रकार आपको कोई असुविधा ना हो , इससे पहले ही आप अपना जाती प्रमाण पत्र अपडेट रखें , ओर इसको Rajasthan State का ही बनवाए । यदि आप अदर स्टेट से हैं , तो भी Center से जारी प्रमाण पत्र नवीनतम बनवा लें , 1 सप्ताह में ये बनकर तयार हो जाता हैं , ।
Q.10. आय प्रमाण पत्र के बारें में मेरा कोई ओर सवाल है ?
आप हमारे टेलग्रैम चैनल से जुड़ सकते हैं , मेंने कोशिश की हैं , इस पोस्ट में जवाब देने की । लेकिन फिर भी आपको कुछ पूछना हैं तो आप अपने मोबाईल में टेलग्रैम डाउनलोड करके उसके माध्यम से पुच सकते हैं ,
उम्मीद करता हु , आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी । आपको इस पोस्ट को शेयर करना हैं । reet 2021 , reet 2021 latest news, ,ओर reet counselling news, reet news daily के लिए आप इस वेबसाईट को विजिट करें । ये सभी जानकारी विश्वशनीय लोगों से पूछकर दी गई हैं , अतः इस पोस्ट को जरुरतमन्द लोगों को शेयर करना ना भूले।
धन्यवाद ।