Rajasthan Forest Guard Bharti 2022- New Vigyapti, Application Fees, Eligibility, Age Limit,Syllabus and Exam pattern, How to apply

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now

Rajasthan forest guard recruitment 2022 – राजस्थान के सभी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर यह है कि Rajasthan forest guard bharti 2022 की नई विज्ञप्ति अगले सप्ताह तक जारी की जाएगी. आपको बता दें कि Rajasthan forest guard bharti की विज्ञप्ति 2020 मैं जारी की गई थी, एवं उनके लिए 8 दिसंबर 2020 से 22 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. Rajasthan forest guard पढ़ने के लिए1041 posts दी गई थी. लेकिन Rajasthan forest guard bharti मैं 2022 में पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. और अब पदों की संख्या 1041 से बढ़कर 2399 हो गई है जिस जिसमें वनपाल के लिए 99 पद और वनरक्षक के लिए 2300 posts नया नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

rajsthan vanrakshak bharti 2022

Rajasthan forest guard bharti 2022 – New Vigyapti Date 2022

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए संशोधित नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है, यानी कि राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मार्च 2022 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा,

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में प्रस्तावित है, एवं कैलेंडर के अनुसार RSMSSB द्वारा यह परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी.

Rajasthan forest guard bharti 2022 – Application Fees

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए निम्न प्रकार से ली जाएगी

जनरल कैटेगरी450 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग/ ईडब्ल्यूएस₹350
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति₹250
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होने पर₹250

Rajasthan forest guard bharti 2022 – Educational Details

  • राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 में वनरक्षक के पद के लिए कक्षा 10 वीं पास होना चाहिए
  • राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 में वनपाल पद के लिए कक्षा 12 पास होना चाहिए

Rajasthan forest guard bharti 2022 – Age Limit

  • राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है – वनरक्षक के पद के लिए
  • राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 में वनपाल के पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है

Rajasthan forest guard bharti 2022 – Syllabus

  • राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा
  • इसमें लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे – जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा- इसका मतलब 100 अंक का पेपर होगा
  • इसमें 1/3 के नेगेटिव मार्किंग होगी
  • इस परीक्षा में पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद 5 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए Pass किया जाएगा, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के द्वारा जॉइनिंग दी जाएगी
  • राजस्थान पंचायत और वनरक्षक भर्ती का पैटर्न अपने तरीके से समझ सकते हैं
विषयप्रश्नों के अंकप्रश्नों की संख्यासमय अवधि
सामान्य ज्ञान और General Aptitude1001002 hours

Rajasthan forest guard bharti 2022 – Physical Test and Efficiency test

Foot Steps test – Male/female Candidates को 25/16 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे के अंदर पूरी करनी होगी एवं इस प्रकार शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा.

CandidateHeight in CMChest NormalChest Stretched
Male1508489
Female1507984
  • पुरुषों के लिए Sit ups 1 मिनट में 25 बार चाहिए, एवं Cricket ball throw 55 मीटर होना चाहिए.
  • महिलाओं के लिए Long Dive (Standing Broad Jumps) – 1.35 meter होना चाहिए, एवं Shot Put ( 4kg) ,4.5 meter आना चाहिए

Rajasthan forest guard bharti 2022 – Physical Test and Efficiency test

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए Online Application Form , Rsmssb की ऑफिशियल वेबसाइट से भरे जा सकते हैं, इसके साथ में एसएसओ आईडी से आप ही कर सकते हैं. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसको ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें.

आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा

  1. सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना है
  2. इसके बाद आपको Recruitment port फोल्डर पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपको Rajasthan forest guard bharti 2022 पर क्लिक करना है
  4. अपनी एसएसओ आईडी में लॉगइन करना है
  5. इसके बाद अपने फोरम में सभी डिटेल को घर के एक बार चेक करके इसको फाइनल सबमिट करना है
  6. इसके Printout अपने साथ रखने हैं.

Rajasthan forest guard bharti 2022 – All important links

Rajasthan forest guard recruitment 2022 आवेदन फॉर्मClick here
Rajasthan forest guard recruitment 2022 फॉर्म भरने की आखिरी दिनांकClick here
Rajasthan forest guard recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन के लिंकClick here
Rajasthan forest guard recruitment 2022 परीक्षा की तिथिClick here
Rajasthan forest guard recruitment 2022 परीक्षा का सिलेबसClick here
Rajasthan forest guard recruitment 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशनClick here
परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइटClick here
हमारे टेलीग्राम चैनलClick here