PTET 2022 – Detailed Notification, Application form ,fees, Educational qualifications, Syllabus and Exam pattern,Admit card

Rajasthan PTET 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके लिए आवेदन फॉर्म 1 मार्च 2022 से शुरू हो रहे हैं। 2022 में भी ptet करने वालों के लिए application form 1 मार्च 2022 से शुरू हो रहे हैं और 31 मार्च 2022 तक भरे जा सकते हैं।

Rajasthan PTET 2022 – Notification application form ,fees, educational qualifications,  Syllabus and Exam pattern,Admit card आप नीचे दिए गए सेक्शन में देख सकते हैं

Rajasthan ptet 2022

Rajasthan PTET Application form Date 2022

2022 23 सत्र के लिए ptet 2022 के 2 साल और 4 साल वाले फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं, जिन्होंने बीएससी बीएड और बीए बीएड एवं 2 वर्षीय बीएड करनी है तो उन्हें अलग-अलग फॉर्म भरना होगा एवं यह करने के लिए उन्हें ptet 2022 परीक्षा में पास होना होगा।

  1. 1 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे
  2. परीक्षा का शुल्क और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है
  3. प्रवेश परीक्षा की डेट जल्दी ही जारी की जाएगी

Rajasthan PTET 2022- Application fees

Candidates परीक्षा के लिए ₹500 का ऑनलाइन भुगतान पेटीएम/क्रेडिट कार्ड/debit card/यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं

Rajasthan ptet 2022 – Education Qualifications

  1. Ptet 2022 – किसी भी यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षा पास होनी चाहिए, जो कि राजस्थान के विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन के समतुल्य मानी गई हो. पीटीईटी 2022 के वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा निर्देश में यह कैंडीडेट्स योग्य माने जाएंगे.
  2. राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सामान्य वर्ग, sahariya , EWS के लिए न्यूनतम 50% अंक लाना आवश्यक है
  3. राज्य सरकार के नियमों के लिए SC ST कैटेगरी के कैंडिडेट द्वारा, विधवा तलाकशुदा दिव्यांग महिलाओं के लिए 45% अंक लाना आवश्यक है
  4. Pre BED/ BSTC test 2022 – माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रेंज कक्षा 12 एवं इसके समकक्ष परीक्षाओं में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों,EWS एवं ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. तलाकशुदा अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के लिए न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है

Rajasthan Ptet 2022 – Syllabus and Exam pattern

  • राजस्थान पीटीईटी 2022 परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे,
  • जिनका Total 600 अंक का होगा, प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा.
  • परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होगा. परीक्षा में 3 घंटे का समय मिलेगा.
  • पीटीईटी 2022 के लिखित परीक्षा में छात्रों को न्यूनतम 40% अंक लाना आवश्यक है
  • प्रश्नों का प्रकार विकल्प आत्मक होगा यानी के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे
  • मेंटल एबिलिटी सेक्शन से 50 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे
  • शिक्षण अभिरुचि से 50 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे
  • सामान्य करंट अफेयर्स से 50 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा दक्षता से 50 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे
  • इस प्रकार कुल 200 प्रश्न 600 अंकों के पूछे जाएंगे.
SyllabusQuestionsMarks
Mental Ability50150
Teaching Attitude/Aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency50150
Total 200600
ptet 2022 syllabus

Mental Ability

  • Reasoning
  • Imagination
  • Judgement & Decision Making
  • Creative Thinking
  • Generalization
  • Drawing inferences etc.

 Language Proficiency

  • Vocabulary
  • Functional Grammar
  • Sentence structures
  • Comprehension

General Awareness

  • Indian History & Culture
  • Current affairs (national & International)
  • Knowledge about Rajasthan
  • Environmental awareness
  • India and its natural resources
  • Indian History & Culture
  • Great Indian personalities (Past and Present)
  • Current affairs (national & International)

Teaching Aptitude

  • Social Maturity
  • Leadership
  • Professional Commitment
  • interpersonal Relations
  • Communication
  • Awareness

Rajasthan ptet 2022- admit card

Rajasthan PTET 2022 के लिए Admit Card परीक्षा से 7 दिन पहले जारी करेंगे, Rajasthan Ptet exam 2022 मैं 4 year integrated ba Bed /bsc bed के प्रवेश पत्र जल्दी जारी किए जाएंगे. अभी आधिकारिक वेबसाइट नहीं आई है वेबसाइट आने के बाद यह फॉर्म भरे जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर ही आपको प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे

Rajasthan ptet exam form 2022 – how to apply ptet 2022 exam form

  • सबसे पहले ptet की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है,
  • Bed 2 year course के लिए एवं Bed 4 year course के लिए अलग-अलग चयन करना होगा
  • जिसमें कोर्स के लिए आप भी ऐड करना चाहते हैं उसके परीक्षा शुल्क राशि ₹500 का भुगतान करना होगा
  • यदि परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑफलाइन करना चाहते हैं तो पेमेंट इनवॉइस को किसी भी मित्र के शाखा में जमा करवाया जा सकेगा
  • ऑनलाइन भुगतान किया चालान के द्वारा आवेदन शुल्क जमा कराने के पश्चात प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय सावधानी रखें एवं इसका प्रिंट आउट ने एवं अपने पास सुरक्षित रखें क्योंकि यह काउंसलिंग के समय आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के समय जमा करना आवश्यक होता है.

Rajasthan Ptet 2022 – All Important Links

ऑनलाइन आवेदन एवं फॉर्म भरने के समस्त प्रक्रिया ptet 2022 के official website पर जारी की जाएगी, ध्यान रहे अभी वेबसाइट ptet 2022 link दिया गया है –

ptet 2022 official website linkhttp://ptetraj2022.com/
join our telegram channel nowclick here to join
official notification ptet 2022Click here to read
ptet raj 2022 official websiteClick here to visit site

http://ptetraj2022.com/

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, इस तरह अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें