Rajasthan Current Affairs January 2023 – आप यहां पर reet level2 , reet level 1, rpsc 2nd grade , rpsc 1st grade , rpsc school lecturer 2023 जैसे परीक्षाओं के लिए rajashtan current affairs को देख सकते हैं, यहां पर हमने January 2023 के Current Affairs को इस पोस्ट में Update किया है,
Read Now
rajasthan current affairs 2023 in hindi pdf, rajasthan current affairs pdf in hindi, current affairs rajasthan book, rajasthan current affairs 2022 pdf, मूमल करंट अफेयर्स pdf rajasthan 2022, rajasthan current affairs 2021 in hindi pdf, rajasthan current affairs 2021-22, राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 mcq,
1 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किस तरह किया जाएगा –
नगर पालिका और नगर परिषद स्तर पर 26 से 31 जनवरी 2023
जिला स्तर पर 13 से 16 फरवरी 2023
राज्य स्तर पर 25 से 28 फरवरी 2023
दिसंबर महीने में जल जीवन मिशन रैंकिंग में राजस्थान को देश में कौनसा स्थान मिला है – 30th
राजस्थान के पहले 16 लिफ्ट सिंचाई परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है – मेज नदी बूंदी
सुर संगम के 330 से युवा संगीत समारोह का आयोजन कहां किया जाएगा – 27 से 29 जनवरी 2023 को जवाहर कला केंद्र जयपुर
जैसलमेर में मरु महोत्सव 2023 का आयोजन कब किया जाएगा – 3 से 5 फरवरी 2023 को
2 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
G20 के रोजगार कार्य समूह की बैठक का आयोजन कहां किया जाएगा – 2 से 4 फरवरी 2023 को जोधपुर में
प्रदेश के पहले आत्मनिर्भर पुलिस लाइन कहां बनाए गए हैं – रिजर्व पुलिस लाइन राजसमंद
5 से 8 जनवरी 2023 को 63th व्हाट्सएप कॉन्फ्रेंस ISG-COM का आयोजन कहां किया जा रहा है – जयपुर
नवंबर महीने में जारी रैंकिंग में देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट सूची में जयपुरएयरपोर्ट कौन से स्थान पर है – 13th
18 वर्ष के बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच इलाज हेतु अभियान कौन सा और किस जिले में चलाया जा रहा है – अभियान सेहत अलवर जिले में, शुरुआत 21 नवंबर 2022 से
3 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी वार्षिक पेंडेंसी निर्धारण रिपोर्ट में प्रथम स्थान पर रहा है – कोटा ग्रामीण
राजभवन जयपुर में निर्मित संविधान भारत का लोकार्पण किसके द्वारा किया जाएगा – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा 3 जनवरी 2023 को
8:00 बजे सीनियर एवं जूनियर मिनी गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है – झुंझुनू
हाल ही में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा जारी सामाजिक प्रगति रैंकिंग में राजस्थान का कौनसा स्थान है – 30th
हाल ही में किस बायोलॉजिकल पार्क के टाइगर T24 उस्ताद की मृत्यु हुई है – सज्जनगढ़ उदयपुर
4 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
10 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में किस जनजाति के लोगों से संवाद किया – सहरिया और kathodi
राजस्व मंडल द्वारा आदर्श तहसील निर्माण कार्यशाला का आयोजन कहां किया जाएगा – अजमेर
फरवरी महीने में आयोजित होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड किसे दिया जाएगा – राज बंसल जयपुर
साहित्य संस्थान तहजीब द्वारा राज्य स्तरीय साहित्य अवार्ड 2022 किसे दिया जाएगा – उदयपुर की नावेल निगाह और अफसाना निगार शरबत खान के उपन्यास कड़वे करलेवे
3 जनवरी 2023 को 1000 मेगा मार्ट बीकानेर सौर विद्युत परियोजना का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया – राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू
6 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
बांड जारी करने वाला राजस्थान का पहला नगर निगम कौन सा है भरतपुर
5 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कहां किया गया उदयपुर
मुख्यमंत्री ने कहां पर स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाने की घोषणा की है उदयपुर
राज्य सरकार के पालनहार योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए मिशन पालनहार अभियान किस जिले में शुरू किया गया डूंगरपुर
मरू पर्यावरण संरक्षण संस्थान के द्वारा मरो रत्न अवार्ड समारोह 2022 में लाइफटाइम मरू रत्न पुरस्कार किसे दिया जाएगा – मधु अमेरिया, प्रोफेसरआरके गर्ग
7 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
6 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2023 का उद्घाटन कहां किया गया है जोधपुर
कत्थक आश्रम और ऑल इंडिया डांसर एसोसिएशन की ओर से पांच में अंतरराष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य संगीत महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है उदयपुर
राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में पहली बार एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी कहां शुरू की जाएगी पाली
17 प्रवासी भारतीय दिवस पर विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया जाएगा डॉ निधि प्रजापति
हाल ही में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कौन सा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है 11th स्थापना दिवस
8 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
7 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा भामाशाह टेक्नो हब जयपुर से राजस्थान के किन शहरों में 5G सेवा शुरू की गई
जयपुर जोधपुर उदयपुर
चंबल नदी के तीनों बांध राणा प्रताप सागर जवाहर प्रताप सागर और कोटा बैराज के जीर्णोद्धार के लिए विश्व बैंक द्वारा कितने करोड़ पर की मंजूरी दी गई है
183 करोड रुपए
ऑप्टिमिस्टिक इंटरनेशनल जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कौन करेगा
शिक्षा जैन जयपुर
हाल ही में डॉ हरिवंश राय साहित्य सम्मान किसे दिया गया है
डॉक्टर संजीव कुमार
पंडित झाबरमल शर्मा साहित्य पुरस्कार किसे दिया गया है कहानी श्रेणी में
रविदत्त मेहता उनकी रचना गुमशुदा के लिए
पंडित झाबरमल पुरस्कार कविता श्रेणी में किसे दिया गया है
दिनेश विजयवर्गीय उनकी रचना 80 पार के बुजुर्ग के लिए
9 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
8 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया
S.m.s. मेडिकल कॉलेज जयपुर
हाल ही में माही महोत्सव का आयोजन कहां किया गया
बांसवाड़ा
8 जनवरी 2023 को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया
77TH स्थापना दिवस
हाल ही में साहित्य कुसुमाकर उपाधि से सम्मानित किया गया
DR. NINA CHIBBAR
यूथ फॉर यूनिवर्सल एंड द्वारा अवार्ड के लिए किया गया
भगवती सोनी बीकानेर
10 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
गांधी ने केसरी टूर के तहत देश-विदेश के 19 गांधीवादी विचारकों के दिल ने 9 जनवरी को राज्य के किस संस्थान का भ्रमण किया
महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज जयपुर
टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया कंपनी मैदाने भारत में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का निदेशक किसे नियुक्त किया है
विकास पुरोहित उदयपुर
हाल ही में इंदिरा गांधी स्टेडियम चित्तौड़गढ़ का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया है
अनुराग सिंह ठाकुर
राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर की उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है
डॉ सुनीता गोगरा
राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को कम करने हेतु किसकी स्थापना की जा रही है
कस्टम हायरिंग केंद्र
11 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार किसे दिया गया
राजस्थान
प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत सर्विस डिलीवरी और जन अभियोग निराकरण में राजस्थान किस स्थान पर रहा है
प्रथम स्थान पर
भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा महोत्सव का आयोजन कब से किया जाएगा
12 जनवरी 2023
राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा पांडुलिपि प्रकाशन योजना के तहत राजस्थान से कुल कितनी पांडुलिपियों का चयन किया गया है
121
ऊंटनी के दूध से पाउडर बनाने के लिए राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर में किस कंपनी के साथ समझौता किया है
LESTO PEARL COMPANY
12 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
बीएसईबी अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया
जगदीप धनखड़
शांति और अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के तत्वाधान में दो दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है
रोहट पाली
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम कब शुरू किया जा रहा है
11 से 17 जनवरी 2023
डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के स्टूडेंट्स का चयन किया गया है
5993 स्टूडेंट्स
हवामहल फेस्टिवलफेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा
15 जनवरी 2023
11 जनवरी 2023 को परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला द्वारा राजस्थान सड़क सुरक्षा संस्थान का उद्घाटन कहां पर किया गया के द्वारा
जयपुर
13 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
राजस्थान में बनाया गया वन्य जीव कंजर्वेशन रिजर्व कौन-कौन से हैं
शाहबाद कंजर्वेशन रिजर्व 12 घास फुलिया खुर्द कंजर्वेशन रिजर्व भीलवाड़ा वागधरा क्रोकोडाइल सुरक्षित क्षेत्र उदयपुर बड़ा खेड़ा कंजर्वेशन रिजर्व सिरोही
राजस्थान सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है
ML LATHAR
हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान का दुग्ध उत्पादन में कौन सा स्थान है
देश में तीसरा स्थान
राजस्थान कोऑपरेटिव डेहरी फेडरेशन द्वारा 1 दिन में कितने दूध का संकलन करके या रिकॉर्ड बनाया गया है
52.51 लाख लीटर
पर्यटन विभाग द्वारा 14 जनवरी को जयपुर में पतंग महोत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा
जलमहल की पाल आमेर रोड जयपुर
राजस्थान सरकार द्वारा पशु कल्याण पखवाड़ा कब मनाया जाएगा
14 से 30 जनवरी 2023
14 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
देश में पहली बार किस राज्य के द्वारा राइट साइड के उद्देश्य से अंधता नियंत्रण नीति लागू की है
राजस्थान
69 अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है
बीकानेर
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के साथ राजस्थान हाई कोर्ट में कुल कितने जज हो जाएंगे
35 चीफ जस्टिस के साथ
राजस्थान में अकाउंट्स म्यूजियम ऑफ़ इंडिया की शुरुआत कहां की गई
जोधपुर
ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के 12वीं संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा
जयसीसी परिसर सीतापुरा
अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन कब किया जा रहा है
15 जनवरी 2023 इसका शुभंकर फेलिक्स होगा
15 जनवरी 2023 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके
21 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्री समूह की बैठक का आयोजन कहां किया जाएगा
जयपुर
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 15 संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे दिया गया
अपर्णा सेन
बीकानेर में आयोजित ऊंट महोत्सव में मिस्टर BIKANA का खिताब किसने जीता
रविंद्र जोशी
बीकानेर में आयोजित ऊंट महोत्सव में मिस्टर MARWAN का खिताब किसने जीता
कोमल सिद्ध
नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम में नवंबर माह की रैंकिंग में राजस्थान के किस जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है
जैसलमेर
स्वर्ण पदक जीतने वाले राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के खिलाड़ी का नाम बताओ