राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा CET graduation level exam 2023 का आयोजन कुछ दिनों बाद होने वाला है, cet exam rsmssb 2023 का आयोजन राजस्थान के विभिन्न सेंटरों पर 7 जनवरी 2023 एवं 8 जनवरी 2023 को होगा, इसके लिए आप CET Dress code 2023 के लिए तलाश कर रहे होंगे, इस बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा CET dress code 2023 pdf, के लिए विशेष रूप से अलग से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिन्हें आप इस पोस्ट में देख सकते हैं.
Read Now
Rajasthan CET Exam 2023 Dress code
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सीईटी के भर्ती परीक्षा के लिए ड्रेस कोड निम्न प्रकार फॉलो किया जाना है, ड्रेस कोड फॉलो करते समय आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है,
लड़कों के लिए ड्रेस कोड Dress code for Boys in CET Exam 2023
- यदि आप परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी पहन कर आते हैं तो आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा
- आपको पारदर्शी रंग का नीले कलर का पेन लाना होगा
- आपको अपना मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा
- सर्दी का प्रकोप देखते हुए भी आप कोट्टाई मफलर जैकेट जड़ के ब्लेजर सोल आदि कुछ भी पहन कर नहीं आ सकते
- परीक्षार्थी बिना जेब वाली गर्म जर्सी जिसमें बड़े बटन नहीं हूं वह पहन कर आ सकते हैं
- ऐसे कपड़े जिनमें आपत्तिजनक चीजों को छुपाए जाने की संभावना हो वह नहीं लानी है
लड़कियों के लिए ड्रेस कोड Dress code for Girls in CET Exam 2023
- यदि आप लड़की हैं तो आपको भी लड़कों की तरह पारदर्शी रंग का नीला कलर का पहन एवं अपना मूल फोटो पहचान पत्र लेकर आना है
- आप पूरी आस्तीन का कुर्ता शर्ट ब्लाउज आदि पहन कर आ सकते हैं लेकिन आपके वेशभूषा में बड़ा बटन किसी भी प्रकार के पिन या फोन लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी
- इसके अलावा आप कांच की पतली चूड़ियां एवं महंगे ज्वेलरी को पहनकर नहीं आ सकते,
- आप सादा कपड़ों में परीक्षा केंद्र पर आ सकते हैं,
- आपको परीक्षा केंद्र पर अपना गरम स्वेटर जर्सी पहनकर आने दिया जाएगा लेकिन आपको परीक्षा केंद्र पर तलाशी देनी होगी,
इसके अलावा आपको मूल बातों का ध्यान रखना है जिसमें कि आप हर परीक्षा में जिन अनुचित सामग्रियों का प्रवेश वर्जित है उन्हें ले जाने से आप अपने आप को बचा कर रखें, यदि आप किसी भी पुराने कपड़े को पहन कर जाते हैं तो आप उनकी जेबों में पुराने कागज के टुकड़ों को चेक कर सकते हैं और उन्हें निकाल कर फेंक सकते हैं, इसके अलावा आप परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचकर अपनी तलाशी दे सकते हैं,
परीक्षा केंद्र पर अपना ई प्रवेश पत्र, अपना मूल फोटो पहचान पत्र, एवं इसके साथ आपको अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, तथा पारदर्शी एवं नीले रंग की सहायिका पहन ले कर आना होगा, इसके अलावा कोई भी सामान लेने से आप बचे
Rajasthan CET Exam 2023 Admit card
यदि आपने राजस्थान के लिए आयोजित की जाने वाली CET exam 2023 graduation level के लिए प्रवेश पत्र अभी तक डाउनलोड नहीं किए हैं तो आप नीचे दी गई लिंक पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, अंतिम तिथि आने पर Server down होने की समस्या से आपको सामना करना पड़ सकता है इसके लिए आप cet admit card pdf 2023 download करके अपने पास सुरक्षित रखें, CET graduation level admit card link आपको नीचे सारणी में दी गई है
Rajasthan CET Gradaution level Admit card link | Download CET admit card |
Rajasthan CET Exam 2023 Exam dates & shift
राजस्थान में आयोजित होने वाली सीईटी भर्ती परीक्षा स्नातक स्तर के लिए परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी और 8 जनवरी को 2 Shifts में किया जाएगा , जिसके लिए परीक्षा होने के बाद आपको प्रश्न पत्र और आंसर की भी उपलब्ध करवाई जाएगी, परीक्षा का टाइम टेबल आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं
Rajasthan CET Graduation Level Exam dates | Check here |
Rajasthan CET Graduation Level Exam Timings | Check here |
Important links
Rajsthan CET official website | rsmssb.rajashtan.gov.in |
Rajsthan CET Graduation Level 2023 Syllabus pdf | Download pdf now |
Join telegram channel | Join now |