Rajasthan Current GK December 2022 in Hindi pdf यहाँ से पढे जनवरी के लिए राजस्थान की करंट जीके

Rajasthan Current Affairs January 2023 –  आप यहां पर reet level2 , reet level 1, rpsc 2nd grade , rpsc 1st grade , rpsc school lecturer 2023 जैसे परीक्षाओं के लिए rajashtan current affairs को देख सकते हैं, यहां पर हमने January 2023 के Current Affairs को इस पोस्ट में Update किया है,

Read Now

rajasthan current affairs 2023 in hindi pdf, rajasthan current affairs pdf in hindi, current affairs rajasthan book, rajasthan current affairs 2022 pdf, मूमल करंट अफेयर्स pdf rajasthan 2022, rajasthan current affairs 2021 in hindi pdf, rajasthan current affairs 2021-22, राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 mcq,

Rajasthan Current GK December 2022
Rajasthan Current GK December 2022

1 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. 30 नवंबर 2022 को राज्य स्तरीय ट्रांसजेंडर उत्सव का शुभारंभ कहां किया गया है – अलवर में
  2. राज्य सरकार द्वारा त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था हेतु निर्धारित दिवस – गुरुवार
  3. पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन कब किया जा रहा है – 1 से 3 दिसंबर 2022
  4. राजस्थान के किस जिले में मिशन आर्य के तहत समझ स्पर्श अभियान चलाया जा रहा है – दोसा
  5. हाल ही में राजस्थान के किस शख्सियत को मुंबई में दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड 2022 से नवाजा गया है – केसी बोकाडिया

2 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 6 जनवरी से नर्सरी एलकेजी कक्षाओं को किस नाम से बुलाया जाएगा – बाल वाटिका
  2. मुख्यमंत्री रघुवर निजी वाहन रोजगार की शुरुआत किसके द्वारा की गई है- शकुंतला रावत
  3. 1 दिसंबर 2022 को बी डी कल्ला द्वारा राज्यस्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ कहां पर किया गया – जोधपुर
  4. पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है – अवनी लेखा
  5. गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा जयपुर जिले के किस अभियान की शुरुआत की गई है – ऑपरेशन खुशी 5
  6. आई आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत राजस्थान में पहली सेनेटरी पैड यूनिट कहां शुरू की गई है – सिरोही

3 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. राजस्थान का पहला स्वचालित ROPE WAY अन्नपूर्णा माता ROPE WAY कहां बनाया जा रहा है – खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर जयपुर
  2. डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल से जुड़े डॉ किस योजना के तहत अपने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बना कर देंगे – मेरा स्वस्थ गांव और मेरी ढाणी योजना
  3. हाल ही में जोधपुर में स्थानीय प्रशासन के विशेष अभियान के तहत कितने पाकिस्तान विस्थापितों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई-140
  4. केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में नया शहर कहां बनाया जाएगा – रामपुर कोटा
  5. आईआईटी जोधपुर द्वारा किसके सहयोग से उद्योग अकादमी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा – DRDO

4 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. वर्ष 2022 के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है – अलवर
  2. हाल ही में राजस्थान में को लागू करने वाला पहला कौन सा है – जयपुर
  3. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर और महिलाओं की साहित्यिक संस्था संभावना के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय लेखिका सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है – जोधपुर 3 से 4 दिसंबर 2022
  4. 2 दिसंबर को संत मावजी महाराज के द्वारा रचित सॉन्ग सागर के द्वितीय खंड शब्द सागर का विमोचन- किसने किया है ओम बिरला ने बांसवाड़ा में
  5. -राजस्थान के किन दो शहरों को ट्विन सिटीज के रूप में विकसित किया जा रहा है – जोधपुर और पाली

5 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. राजस्थान सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अवलोकन के लिए किस राज्य का 28 सदस्य प्रतिनिधि दल आया है – केरल
  2. आर्मी और एयरफोर्स के ब्लैक चार्जर ब्रिगेड द्वारा महाजन फायरिंग रेंज बीकानेर में कौन सा युद्धाभ्यास किया जा रहा है – ब्लैक स्ट्राइक
  3. 58th सीमा सुरक्षा बल दिवस के अवसर पर किस राष्ट्रपति के सेवा पदक से सम्मानित किया गया – bsf dig धर्मेंद्र पारेख अजमेर
  4. राजस्थान के किस होटल को सपोर्ट सिल्वर अवार्ड 2022 दिया गया है – RajKaj Portal
  5. उदयपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप किसने जीती है- उत्तर प्रदेश
  6. राष्ट्रीय स्तर पर खादी ग्रामोद्योग वर्ष 2022 का आयोजन कब से किया जा रहा है- 2 दिसंबर से 12 जनवरी 2023 रामलीला मैदान जयपुर

6 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. राजस्थान के किस जिले में लोहे और तांबे के भंडार मिले हैं – चांदगढ़ भीलवाड़ा
  2. जोधपुर पोलो के 23वें संस्करण का आयोजन कब से किया जाएगा – 6 दिसंबर से
  3. अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कितने विशेष योग्यजन को सम्मानित किया गया – 35 विशेष योग्यजन
  4. अजमेर में आना सागर झील के किनारे बने सात अजूबे पर्यटन स्थल का शुभारंभ कब किया गया है – 1 नवंबर 2022
  5. राजस्थान सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है – जयपुर

7 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. राजीविका द्वारा मिशन 100 सी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किन बैंकों के साथ एमओयू साइन किया गया है –
    • इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक
    • फिनो पेमेंट बैंक
    • 17 जिलों के साथ एमओयू साइन किया गया है
  2. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा किस तहसील को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है – पाली तहसील
  3. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति किसे बनाया गया – प्रोफेसर अरुण सिंह
  4. राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत कब की गई है – 1 दिसंबर 2022 से
  5. राजस्थान सरकार द्वारा विश्व एड्स दिवस की थीम क्या रखी गई है – समानता

8 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए कौन सा पोर्टल शुरू किया गया है – राजीव गांधी करियर पोर्टल
  2. संगीत नाटक अकादमी जोधपुर एवं जवाहर कला केंद्र जयपुर के द्वारा दो दिवसीय नाधास्वरम शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन कहां पर किया जा रहा है – जवाहर कला केंद्र जयपुर
  3. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीस पैलेस ओम शांति मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन कहां पर किया है – मुरलीपुरा जयपुर
  4. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल गोवा में राजस्थानी भाषा को किस शार्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया है – वाशिंग मशीन
  5. ऑल इंडिया आईपीसी गर्ल्स स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन कहां पर किया जा रहा है – राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर

9 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. हाल ही में सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में किसने जीत दर्ज की है – अनिल शर्मा कांग्रेश
  2. राजस्थान के किस जिले में पोटाश के विपुल भंडार मिलने के संकेत मिले हैं – बीकानेर हनुमानगढ़
  3. उदयपुर में आयोजित जी-20 के शेरपा सम्मेलन में भारत के शेरपा कौन थे – अमिताभ कांत
  4. अलवर में सक्षम अलवर अभियान के तहत नारी चौपाल का आयोजन कब किया जाएगा – 6 दिसंबर से 31 जनवरी 2023
  5. हाल ही में नाबार्ड के द्वारा किस जिले में वित्त वर्ष 2023 24:00 के लिए स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया है – जयपुर

10 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. सेंट्रल टीवी डिवीजन के द्वारा टीवी की रोकथाम में उल्लेखनीय कार्य करने पर किस राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अवार्ड दिया गया है – राजस्थान
  2. ईस्ट अफ्रीका में राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट करने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किसे सम्मानित किया गया है-निर्मला देवी
  3. जेल प्रशासन की श्रेणी में तिनका तिनका इंडिया अवार्ड 2022 किसे दिया गया है- पारस जांगिड़
  4. ग्रामीण क्षेत्र में रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए रास्ता खोलो अभियान किस जिले में चलाया जा रहा है – बीकानेर
  5. हाल ही में जारी रैंकिंग में सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर है – प्रथम स्थान पर
  6. उत्तराखंड में आयोजित 48th जूनियर पुरुष नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीता – राजस्थान

11 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. नाबार्ड के द्वारा बाजरे के उत्पाद बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से की गई है-सीकर
  2. 10 दिसंबर 2022 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने कौन से विश्वविद्यालय में संविधान पार्क और नव ग्रह नक्षत्र वाटिका का शिलान्यास किया है – जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर
  3. राजस्थान के किस शहर में सबसे पहले फेस रिकॉग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे – भिवाड़ी अलवर
  4. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर किस एकमात्र भारतीय को ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैंपियन अवार्ड प्रदान किया गया – डॉ कृति भारती जोधपुर. उन्होंने वैश्विक स्तर पर 12 वाक्य कुप्रथा को मिटाने का आह्वान किया
  5. जोधपुर स्थित बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर का आईजी किसे बनाया गया है – पुनीत रस्तोगी

12 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. राजस्थान देश में प्रधानमंत्री कौशल योजना में किस स्थान पर है – प्रथम स्थान पर
  2. बांसवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए कौन सा अभियान चलाया जा रहा है – सक्षम बांसवाड़ा अभियान
  3. नोबेल शांति पुरस्कार चैलेंज 2022 प्रतियोगिताएं से राजस्थान में किसका चयन किया गया है – आशिरा विश्वास
  4. कोफ्त गिरी सिर्फ में उत्कृष्ट कार्यो के लिए महिला श्रेणी में राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है – श्यामलता गहलो उदयपुर
  5. राजस्थान के किस रेलवे स्टेशन को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा – नागौर रेलवे स्टेशन

13 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा सात दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हॉट मेले का आयोजन कहां किया जा रहा है-बीकानेर
  2. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस जिले में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के लिए 115 करोड रुपए जारी किए हैं – कोटा
  3. हाल ही में आधी चित्र महोत्सव का आयोजन कहां किया गया है – जवाहर कला केंद्र जयपुर
  4. – हाल ही में मैसेज इंडिया वाशिंगटन 2022 का खिताब किसने जीता शगुन अग्रवाल बीकानेर
  5. हाल ही में जयपुर में आयोजित 33TH राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान ने कौन सा पदक जीता है – कांस्य पदक

14 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. वर्ष 2023 में जोधपुर इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन कब तक किया जाएगा – 20 से 23 मार्च 2023 जोधपुर
  2. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा नॉन शहडोल फ्लाइट का सेटेलाइट तकनीक गगन से एयरक्राफ्ट उतारने का सफल परीक्षण कहां पर किया गया – किशनगढ़ एयरपोर्ट अजमेर, इस तकनीक का उपयोग करने वाला भारत विश्व का चौथा देश है
  3. अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा – 13 से 15 जनवरी 2023 बीकानेर
  4. राजस्थान में बाल श्रम और बच्चों के दुर्व्यवहार पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष कौन होंगे – बाल अधिकारिता मंत्री
  5. राजस्थान के किस औद्योगिक क्षेत्र में डबल डेकर मालगाड़ी शुरू की जाएगी – भिवाड़ी अलवर

15 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. 14 दिसंबर 2022 को सहकारिता विभाग की वेबसाइट का लोकार्पण किसने किया – सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना
  2. राजस्थान लघु उद्योग निगम ने वर्ष 2021 22 में कितने करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है – 5.27 करोड़ रुपए
  3. पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा दी इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड 2022 का आयोजन कहां किया गया – होटल क्लार्क आमेर जयपुर
  4. 14 दिसंबर 2022 को राजस्थान के किस रेलवे कारखाने को ऊर्जा संरक्षण 2022 का पहला पुरस्कार दिया गया? – अजमेर रेल कारखाना
  5. हाल ही में चर्चित जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर कहां पर स्थित है – अजमेर

16 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. हाल ही में राज्य सरकार ने किन योजनाओं को स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल किया है
    • राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस
    • मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना
    • मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
    • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
    • पर्यटन को पूर्ण उद्योग का दर्जा
    • वर्तमान में 19 विभागों की 33 योजनाओं को स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल कर रखा है
  2. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2022 किसे दिया गया है – जुगल किशोर वनस्पति प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर
  3. भारतीय जैन संघटना बीजेएस का सबसे बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन कहां आयोजित होगा – उदयपुर
  4. वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के छठे संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा है – उदयपुर

17 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे होने पर चार दिवसीय राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया जा रहा है – जवाहर कला केंद्र जयपुर
  2. 28 मई राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया जा रहा है – जोधपुर
  3. पर्यटन मंत्रालय राजस्थान द्वारा इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड 2022 के तहत सिल्वर अवार्ड से किसको नवाजा गया – अक्षत दर्द माथुर और विपुल बंसल को
  4. जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजस्थान के किस जिले का चयन किया गया है – सिरोही
  5. हाल ही में डॉ मनोज चौधरी को किस विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है – गति शक्ति विश्वविद्यालय बड़ोदरा

18 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय एवं रूफटॉप के सहयोग से चौथे जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल का आयोजन कहां किया गया – सिटी पैलेस जयपुर
  2. हाल ही में कोटा की मदर टेरेसा कहीं जाने वाले किस समाज सेविका का निधन हो गया है – प्रसन्ना भंडारी
  3. राजस्थान में 13TH राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का आयोजन कहां किया जा रहा है – इंद्रलोक ऑडिटोरियम जयपुर, इसमें 34 पुरस्कार दिए जाएंगे
  4. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत प्रदेश में 5 स्टेडियम बनाने हेतु कितनी राशि स्वीकृत की गई – 1.85 करोड़ रुपए
  5. रोहट पाली में 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले 18 अंतरराष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी की थीम क्या रखी गई है – शांति के साथ प्रगति,

19 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जुड़ी सूचनाएं एवं जानकारियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस ऐप को लॉन्च किया है SUJAS MOBILE APP
  2. संस्कृति युवा संस्थान जयपुर द्वारा वर्ल्ड हेल्थ बैलेंस फेस्ट का आयोजन कहां किया जा रहा है – JAIPUR
  3. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2021 22 में प्रशिक्षण पाने वालों में राजस्थान किस स्थान पर रहा है – 5TH
  4. राजस्थान के कितने ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना की जाएगी – 227
  5. ऊर्जा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा किस होटल को बिल्डिंग होटल श्रेणी में राजस्थान एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड 2022 दिया गया है – RAMBAGH PALACE JAIPUR

20 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. हाल ही में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को हाउसिंग श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए कौन सा अवार्ड दिया गया है -SCOTCH GOLD AWARD
  2. महिला एवं बाल विकास श्रेणी में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को कौन सा अवार्ड दिया गया है – SCOTCH SILVER AWARD
  3. महिला सशक्तिकरण के लिए राजस्थान के किस जिले में जैसान शक्ति कार्यक्रम शुरू किया गया है – जैसलमेर
  4. जयपुर हाई कोर्ट बेंच में इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन विद विजय प्रोग्राम की लॉन्चिंग किसके द्वारा की गई – पंकज मित्तल
  5. देश का पहला बीएसएफ थीम पार्क कहां बनाया जा रहा है – जैसलमेर
  6. दुर्बल बीमारियों से ग्रस्त बच्चों और वयस्कों के लिए क्राउडफंडिंग के लिए किस सरकार ने किस पोर्टल को लॉन्च किया है – RAJ SAMBAL PORTAL

21 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. 21 से 30 दिसंबर 2022 तक शिल्पग्राम उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है-पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के द्वारा उद्घाटन करते राज्यपाल कलराज मिश्रा
  2. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा 30th दीक्षांत समारोह में किस भारतीय पैरा ओलंपिक खिलाड़ी को D.Lit,. की उपाधि प्रदान की गई – देवेंद्र झाझरिया
  3. 19 दिसंबर 2022 को किस 1971 के लोंगे वाला युद्ध के नायक का निधन हो गया – भैरो सिंह राठौड़ शेरगढ़ जोधपुर
  4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजस्थान के किस संस्थान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रेड दिवस घोषित किया है – AIIMS JODHPUR
  5. मैटेरियल्स रिसर्च पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 2022 का आयोजन कहां पर किया जा रहा है – IIT JODHPUR

22 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 के लिए पोर्टल का शुभारंभ किसने किया-अशोक चांदना खेल मंत्री
    • इसके तहत कुल 7 खेल का आयोजन किया जाएगा
      • कबड्डी
      • टेनिस बॉल क्रिकेट
      • बॉली बोल
      • फुटबॉल
      • बास्केटबॉल
      • एथलेटिक्स
      • खो खो
  2. जयपुर एयरपोर्ट के बाद राजस्थान के किन दो एयरपोर्ट को निजी फर्म दिया जाएगा – उदयपुर एयरपोर्ट और जोधपुर एयरपोर्ट
  3. पशुओं के हरे चारे के रूप में काम आने वाला हरे रंग का शेवाल कौन सा है – Azolla
  4. हाल ही में गैस त्रासदी के कारण चर्चित भूंगरा गांव राजस्थान के किस जिले में है – जोधपुर
  5. हाल ही में पोट्रेट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड किसे सम्मानित किया गया है – ऋषिका करौली

23 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. केंद्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा का सर्वोच्च पुरस्कार 2022 किसे दिया जाएगा – कमल रंगा बीकानेर Alekhun Amba कृति के लिए
  2. राजस्थान का पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर कहां बनाया जाएगा – सज्जनगढ़ अभयारण्य उदयपुर
  3. 22 दिसंबर 2022 को राजस्थान लोक सेवा आयोग का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया – 74th
  4. शिल्पग्राम उत्सव उदयपुर में डॉक्टर कमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे दिया गया – दिलीप भट्ट जयपुर एवं भगवानदास पटेल अहमदाबाद
  5. 18th जयपुर ज्वेलरी शो का आयोजन कहां किया जा रहा है – जेइसीसी जयपुर,

24 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. केंद्रीय साहित्य अकादमी के द्वारा राजस्थानी भाषा का अनुवाद पुरस्कार 2022 किसे दिया जाएगा
    • मदन गोपाल लड्ढा को उनकी कृति अखूट तसलों के लिए, यह गुजराती उपन्यास अखोपातर का राजस्थानी अनुवाद है
  2. हाल ही में एंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ इंडिया की 91 एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहां किया जा रहा है – बिरला ऑडिटोरियम जयपुर
  3. आईएम शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किशोरियों और महिलाओं को प्रति महीने कितने सेनेटरी पैड निशुल्क दिए जाएंगे – 12
  4. राज्य सरकार द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा महिला शक्ति निधि का गठन कितने रुपए से किया गया है – 1000 करोड़ रुपए
  5. हाल ही में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे बनाया गया है – वैभव गहलोत दूसरी बार

25 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. जयपुर ज्वेलरी शो में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे प्रदान किया गया है – विमल चंद सुराणा
  2. राजस्थान डेल्फिक खेलों का आयोजन कब किया जाएगा – 9 से 12 फरवरी 2023 जवाहर कला केंद्र जयपुर में
  3. 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक जयपुर में राष्ट्रीय अमृता हार्ट का आयोजन कहां किया जा रहा है – जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में
  4. राजस्थान के चर्चित खिलाड़ी शालिनी पाठक का संबंध किस खेल से है – कबड्डी
  5. भारत में पहली बार किस संस्था द्वारा निशुल्क फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया गया है – IIM Udaipur

26 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. Onland क्षेत्र में खनिज तेल उत्पादन में राजस्थान देश में किस स्थान पर है – पहले स्थान पर
  2. 25 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साथ कितनी 108 एंबुलेंस का लोकार्पण किया – 167
  3. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गरीब परिवारों को कब से एलपीजी सिलेंडर ₹500 प्रति यूनिट दिए जाने की घोषणा की गई है – 1 अप्रैल 2023
  4. मैं भी बाल सरपंच अभियान के तहत राज्य स्तरीय बाल सरपंच अधिवेशन का आयोजन कहां किया जा रहा है – जयपुर
  5. वित्तीय वर्ष 2021 22 में आर्थिक विकास दर के मामले में राजस्थान देश में किस स्थान पर रहा है – दूसरे स्थान पर (11.04 विकास दर के साथ)

27 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. मध्य प्रदेश द्वारा राजस्थान सरकार को डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कौन सा अवार्ड दिया गया है – इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्युनिकेशन अवार्ड
  2. राजस्थान के किस जिले में स्ट्रेस सिटी पार्क बनाया जा रहा है – कोटा जिला
  3. राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा तरस आठवीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन कब किया गया था – दिसंबर 2022
  4. राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा हेलीकॉप्टर जो हीरोइन की शुरुआत कहां से हो रही है – सम तहसील जैसलमेर AOne Company के साथ समझौता
  5. थाईलैंड में आयोजित 39 हुई अंतरराष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल किसने जीता है – प्रिया सिंह बीकानेर

28 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सोलवे संस्करण का आयोजन कब किया जाएगा – 19 से 23 जनवरी 2023
  2. इंडियन सोसायटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस स्कूल 2023 का आयोजन कहां किया जाएगा – जवाहर कला केंद्र जयपुर
  3. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है – राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना जिसके तहत 200 विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा हर साल और महिला विद्यार्थियों के लिए 30 परसेंट सीट आरक्षित है
  4. 15 वी राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया जा रहा है – s.m.s. स्टेडियम जयपुर

29 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एंड फिटनेस सेंटर तथा ओपन जिम के लिए कितने रुपए की स्वीकृति दी गई है – 31.5 करोड़ रुपए
  2. शरद महोत्सव 2022 का आयोजन कहां किया जाएगा – माउंट आबू सिरोही
  3. तेरे सिवा अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा – 4 राजस्थान विधानसभा जयपुर
  4. हाल ही में राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के कार्यशाला रिपोर्ट का विमोचन किसके द्वारा किया गया – जाहिदा खान
  5. जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट कहां पर वेस्ट टो एनर्जी प्लांट लगाया जाएगा – लंगडी आवास जयपुर

30 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. उदयपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन कब किया जाएगा-4 से 5 जनवरी 2023
  2. हाल ही में विमोचन राजस्थानी पुस्तक उम्रदान लालस के रचनाकार कौन है – डॉक्टर गजे सिंह राजपुरोहित
  3. हाल ही में राष्ट्रीय अटल सम्मान पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है-अनुज माथुर
  4. हाल ही में टाटा पावर का स्वतंत्र डायरेक्टर किसे बनाया गया है-राजीव महर्षि(पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान)
  5. राजस्थान के किस साहित्यकार को कबीर कोई और अवार्ड सम्मान 2023 के लिए चुना गया है – जेबा रशीद
  6. राजस्थान के काकडी जोधपुर में कितने किलो वाट का सबसे बड़ा GSS लगाया जा रहा है – 765Kv KW

31 दिसंबर 2022 के राजस्थान जीके के लिए करंट जीके

  1. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भी मौजूद पुस्तक इबारत एक महफ़िल के लेखक कौन है – मोहम्मद जमाल आरिफ
  2. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पांडोली चित्तौड़गढ़ में पन्नाधाय को पैनारोमा बनाने के लिए कितने रुपए स्वीकृत किए गए हैं-4 करोड़ रुपए
  3. हाल ही में वूमेन इकोनामिक फोरम की ओर से लीडर ऑफ डिकेड सम्मान से राजस्थान सरकार के किस मंत्री को नवाजा गया है-अशोक चांदना खेल मंत्री
  4. कर्मचारी संगठनों की मांगों के अध्ययन और विश्लेषण के लिए किसकी अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी-खेमराज चौधरी
  5. सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है-प्रिया सिंह मेघवाल

Important links

Rajasthan Current GK January 2023 in Hindi Click here to read
Join telegram channel Join now