Rajasthan BSTC 2022 Exam Guidelines : देखिए परीक्षा से पहले की महत्वपूर्ण बातें

Rajasthan BSTC 2022 Exam Guidelines : यहां पर आप 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने वाले राजस्थान के बीएसटीसी परीक्षा के लिए panjiyak deled द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को देख सकते हैं, bstc exam 2022 मैं जाने से पहले आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, यहां पर हम आपको bstc 2022 exam guidelines के बारे में बता रहे हैं, नीचे दी गई जानकारी को जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ें .

REad more – BSTC 2022 मैं पास होने के लिए न्यूनतम कितने अंक लाने पड़ते हैं?

Rajasthan BSTC 2022 Exam Guidelines

Important Points ( BSTC परीक्षा से पहले की जरूरी बातें )

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा देने से पूर्व परीक्षा हॉल में जाने से पहले आपको नीचे दी गई बातों का जरूर ध्यान रखना है, एवं नीचे दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और जो जरूरी बातें हैं उनको एक बार पढ़ कर जाना है, ध्यान रहे कि प्रवेश पत्र पर जो बातें लिखी गई हैं उनका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए,

Download BSTC 2022 Admit card – panjiyakdeled.in

  1. डी.एल.एड. (सामान्य / संस्कृत / दोनों) नों में प्रवेश के लिए कृपया अपनी पात्रता जाँच लें। केवल पात्र अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठ सकते हैं।
  2. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना है।
  3. किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
  4. परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  5. प्रवेश पत्र के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र (मूल) लाना होगा।
  6. परीक्षा समापन से पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ सकेंगे।
  7. अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र पुस्तिका नहीं ले जा सकेंगे।
  8. फोटो एवं सामान्य सूचनाएँ उत्तर पत्रक में पहले से अंकित हैं लिहाजा अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पुस्तिका का नम्बर एवं सिरीज अंकित करते हुए हस्ताक्षर करने हैं।
  9. परीक्षा समाप्ति पर उत्तर पत्रक एवं प्रश्न पत्र पुस्तिका परीक्षा कक्ष के वीक्षक को सौंपसौं देने हैं।
  10. परीक्षा में उत्तर पत्रकों के गोले अच्छे से काले करने में प्रयोग के लिए अभ्यर्थियों को अच्छी क्वालिटी के नीले/काले बॉलपॉइन्ट पेन अपने साथ लाने हैं।
  11. परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के विधुत या इलेक्ट्रॉ निक आदि उपकरण और अनुचित साधनों का लाया जाना पूर्णतया निषिद्ध है

BSTC 2022 Important Links

BSTC Official website 2022panjiyakpredeled.in
Rajasthan BSTC 2022 SyllabusDownload Now
Rajasthan BSTC 2022 Admit card linkDownload Now
Rajasthan BSTC 2022 Old year paperDownload Now
Join telegram channel hereJoin now