कक्षा 12 मनोविज्ञान – पाठ 8-मनोविज्ञान तथा जीवन

इस टेस्ट में राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12 की किताब से प्रश्नों को पूछा गया हैं , अभी टेस्ट दीजिए । अगर आपको ये अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए ।

Give test now

Class 12 Manovigyan Chapter 8

1. हमारे चारों ओर जो कुछ भी है उसे चरितार्थ करने वाला पद है

 
 
 
 

2. पर्यावरण मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं, स्वाभाविक तथा –

 
 
 
 

3. यह परिपेक्ष्य पर्यावरण को मूल्यवान वस्तु के रूप में संदर्भित करता हैं –

 
 
 
 

4. कोई भी ध्वनि जो खीझ या चिड़चिड़ापन उत्पन्न करे और अप्रिय हो, कहलाती है –

 
 
 
 

5. वे व्यवहार जिनका उद्देश्य होता है, पर्यावरण का संरक्षण तथा उन्नत स्वास्थ्य कहलाते है-

 
 
 
 

6. ऐसा शारीरिक या शाब्दिक व्यवहार जिसका उद्देश्य दूसरों को चोट पहुंचाना होता है-

 
 
 
 

Manovigyan test Links

यहाँ पर उपलब्ध टेस्ट के अलावा टेलग्रैम से जुड़कर भी आप टेस्ट दे सकते हैं । उसके लिए आपको telegram डाउनलोड करना होगा ओर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा । वह पर आपको रोजाना 100 से 120 प्रश्न मनोविज्ञान के अब्जेक्टिव तरीके से मिल जाएंगे । बाकी आपकी इच्छा हैं । इन सभी टेस्ट को एक बार जरूर दें ओर कोई परेशानी हो तो एक बार जरूर संपर्क करें ।

Class 12th Manovigyan test – Chapter wise

Join Youtube now