विज्ञान के नोट्स – सीमेंट (Cement) – Science Notes for REET

इस पोस्ट में हम आपको सीमेंट के बारे में बताएंगे आप इस टॉपिक को अपने नोटबुक में भी लिख सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

सीमेंट

वह पदार्थ जो पानी के साथ मिलकर एक मजबूत कठोर पदार्थ में मिल जाता है जिसके कारण इसका उपयोग दीवारों को मजबूती प्रदान करने में क्या जाता है उसे सीमेंट कहते हैं.

सीमेंट की खोज osfadin ने की थी. सीमेंट का निर्माण बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में किया जाता है, सीमेंट निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में चुना और जिप्सम जैसे रसायनों का उपयोग किया जाता है.

सीमेंट निर्माण की विधि

  1. सीमेंट बनाने के लिए चुना और रेत और आयरन ऑक्साइड तथा एल्यूमीनियम ऑक्साइड को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर बहुत अधिक बारीक पीस आ जाता है.
  2. इस बार एक पिसे हुए पदार्थ में उच्च तापमान दिया जाता है जिससे कैल्शियम एलुमिनेट और कैलशियम सिलीकेट बनता है।
  3. अब कैल्शियम एलुमिनेट और कैलशियम सिलीकेट में जिप्सम को मिलाकर इसे वापस पीसा जाता है और एसपी से हुए बारिक पदार्थ को ही सीमेंट कहा जाता है।
पोर्टलैंड सीमेंट के घटकसूत्रप्रतिशत मात्रा लगभग
1 CaO67
2सिलिकाSiO225
3एलुमिनाAl2O38
4आयरन ऑक्साइडFe2O36
5मैग्नीशियाMgO4
6सल्फर ट्राईऑक्साइडSO33
7सोडा और पोटाशNa2O K2O1.3

सीमेंट के मजबूत होने का कारण

सीमेंट जल से क्रिया करके एक मजबूत पदार्थ में बदल जाता है क्योंकि सीमेंट में उपस्थित कैल्शियम के सिलिकेट एवं एलिमिनेट पानी को सोख लेते हैं जिसके कारण एक अंतर आणविक बंद का निर्माण होता है जो सीमेंट को कठोर बनाने का काम करता है। सीमेंट के निम्नलिखित उपयोग हैं-

  1. सीमेंट का निर्माण भवन बनाने में किया जाता है
  2. भवन निर्माण गमले छोटे और बड़े पाइप और जालियां बनाने में काम आता है।

सीमेंट बनाने में जिप्सम को मिलाया जाता है क्योंकि यह सीमेंट के जमने की दर को कम करता है।

पोर्टलैंड सीमेंट

  • सिलिका सीमेंट को मजबूती प्रदान करती है
  • एल्युमीना से सीमेंट का द्रव गाढ़ा होता है
  • कैलशियम सल्फेट और जिप्सम के प्रयोग से सीमेंट का जमने का समय कम होता है अर्थात जिप्सम रहित सीमेंट जल के संपर्क में आ जाए तो शीघ्रता से कठोर हो जाता है जिससे दरारें आने का संभावना बढ़ जाती है। जिप्सम मिलाने के बाद सीमेंट जब जल के संपर्क में आता है तो उसके कठोर होने की क्रिया धीरे-धीरे पूरी होने लगती है।

अधिक नोट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

गूगल प्ले स्टोर पर हमारी ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें