Reet 2021 Level 1 के लिए जल्दी ही Documents Verification की डेट आने वाली हैं। 16 फरवरी 2022 को REET Level 1 2021 की Counselling process समाप्त होने के बाद , reet लेवल 1 के लिए Document Verification स्टार्ट हो जाएंगे ।
Read Now
REET Level-1 Documents Verification Process के लिए पूरी प्रक्रिया हो निम्न प्रकार से समझाया गया हैं ।
Reet level 2 2021 की परीक्षा रद्द होने के कारण अब सिर्फ Reet Level 1 की परीक्षा के आधार पर ही Third Grade Teacher Vacancy 2021 भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी l ऐसे छात्र जो Reet Level 1 की परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्होंने रीट में जितने भी अंक प्राप्त किए हैं उसी के आधार पर अब उनका चयन किया जाएगा l
Reet Level 1 के छात्र जिन्होंने Counselling में भाग लिया है, उनकी अब एक Merit List बनाई जाएगी l जो भी छात्र Reet level 1 Merit list 2022 में आएंगे उनकी reet Documents Verification 2022 की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी l जैसे reet Documents Verification 2022 की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो छात्रों को जल्द ही Reet level 1 Joining Letter वितरण करके Joining भी दे दी जाएगी l
Reet Level 1 Documents Required for Document Verification
जिन छात्रों के पास Documents पूरे नहीं होंगे उनका चयन नहीं किया जाएगा l इसीलिए आप के लिए Important Documents की सूची जानना आवश्यक हैl आप सभी इन Important Documents को तैयार कर लेना ताकि आप की Reet level 1 joining process में कोई भी बाधा ना आए l
वे डॉक्युमेंट्स जो की आपकी reet counselling form भरते समय ओर reet documents verification के समय काम आने वाले हैं , ऊन सभी documents की लिस्ट में आपको यह पर दे देता हूँ ।
वे डॉक्युमेंट्स जो की reet counselling 2021 करवाते समय जरूरी (Must ) हैं उनकी सूची निम्न हैं
- मूल आवेदन पत्र (3rd ग्रेड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
- सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- बीएसटीसी/बीएड प्रवेश दिनांक
- बीएसटीसी/बीएड समकक्ष की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- REET – 2021 प्रमाण पत्र/ RTET 2011/RTET 2012/REET 2015/REET 2017 Certificate
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
- विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में )
- आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 (3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)
- विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
- अविवाहित शपथ पत्र ( अविवाहित होने की स्थिति में )
- विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो)
- परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
- संतान संबंधी शपथ पत्र
- भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
- उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
- विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
- दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नही होगा, ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
- जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति ( एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए )
- राजकीय सेवा में कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेज ( अगर अगर कोई हो )
Reet level 1 Documents List ,Reet level 1 Counselling 2021 Documents, Reet level 1 Documents Verification in Hindi,