REET 2022 – Notification, विज्ञप्ति , Syllabus , Exam Pattern – जानिए सब कुछ इस पोस्ट में

Reet 2022 को लेकर अभी तक की ताजा खबर

reet 2022 को लेकर अभी तक तो यही खबर हैं की Shri Ashok Gehlot जी ने इसे 14 , 15 मई 2022 को करवाने की बात काही हैं ,

Read Now

यानि की reet 2022 में 20,000 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । जो की इसी साल के मई में होने की संभावना हैं ।

आपको ये भी बता दूँ , की अभी आज से 15 दिन तक तो reet counselling form 2021 भरे जा रहें हैं , इसे में 9 फेरवरी 2022 तक तो ये reet counselling 2021 चलेगी । इसे में इस बात को कहना की reet ke form kab bhare jaenge 2022 , एक जल्दबाजी होगी ।

आज 25 जनवरी 2022 की खबर के अनुसार , REET 2022 भर्ती का मई 2022 में होने की संभावना 95% बताई जा रही हैं , इसे में आप इस पोस्ट के जरिए भी स्वयं Reet 2022, Reet 2022 Vacancy को लेकर अपडेट रह सकते हैं । बताया जा रहा हैं की इस बार मई 2022 में बोर्ड की समस्त कक्षा 10 ओर कक्षा 12 की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी एवं उस वक्त तक कोरोना यदि सामान्य रहा , तो इस बार भर्ती लंबित नहीं होगी ओर इस साल के 14 May , 15 May 2022 को करवा ली जाएगी ।

Reet 2022 के लिए क्या पात्रता है ?

यदि आप Primary Teacher (Class 1 to 5) Level 1 के लिए आवेदन करना चाहते हैं

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी पूरा करना होगा। उम्मीदवारों को प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा पास करना होगा। या
  • उम्मीदवार कम से कम 45% अंकों के साथ माध्यमिक उत्तीर्ण हों और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या पीछा कर रहे हों। या
  • 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्षों में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण। या
  • हायर सेकेंडरी 50% अंकों के साथ और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण। या
  • स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अध्ययनरत।

यदि आप Primary Teacher (Class 6 to 8) Level 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं

  • उम्मीदवारों ने स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की है या प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में शामिल हो रहे हैं। या
  • 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और शिक्षा में 2 वर्षीय स्नातक (बी.एड) में उपस्थित / उत्तीर्ण। या
  • इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 2 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में उत्तीर्ण / उपस्थित होना। या
  • 50% अंकों के साथ हायर सेकेंड और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण / उपस्थित होना या
  • 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी और 4 साल के BA.Ed / B.SC.Ed के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण / उपस्थित होना। या
  • 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्षीय बी.एड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण।

Reet 2022 के लिए Application Form की क्या फीस रहेगी ?

स्तर 1 या स्तर 2 (केवल एक परीक्षा के लिए)Rs. 550/
स्तर 1 और स्तर 2 (दोनों परीक्षाओं के लिए)Rs. 750/-

Reet 2022 के फॉर्म कब भरें जाएंगे

reet 2022 के लिए फोरम अभी कब भरवाए जाएंगे , इसको लेकर कोई विश्वसनीय खबर मालूम नहीं हैं, फिर भी यदि परिस्थितियाँ सामान्य रहती हैं , ओर reet 2021 पूरी हो जाती है । तो Reet 2022 form , फरवरी 2022 के अंत तक या मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते है । यदि reet 2022 को लेकर कोई भी authentic जानकारी मुझे मिलती हैं, तो मैं आपको ये जानकारी देने की पूरी कोशिश करूंगा ।

हालांकि कुछ वेबसाईट ये दावा कर रही हैं, की Reet 2022 का Notification , फरवरी 2022 में आ जाएगा लेकिन ये कहना सार्थक नहीं होगा । इससे आप भी भ्रमित होंगे। जब भी डेट आएगी आपको Authentic जानकारी देने में ही मेरा विश्वास हैं , इसीलिए आप अपनी तैयारी रखिए , reet 2022 form date जब भी आएगी , मैं आपको जरूर बात दूंगा । Reet 2022 Vacancy आने के बाद उम्मीदवार reet 2022 भर्ती के बारे में सभी विवरण जैसे अधिसूचना, आवेदन पत्र तिथि, रिक्ति विवरण और परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं।

Reet 2022 का Syllabus क्या रहेगा ?

reet 2022 के Syllabus में कोई विशेष अंतर नहीं आने वाला हैं , आपको reet 2021 के पाठ्यक्रम के हिसाब से अपनी तैयारी रखनी चाहिए , क्योंकि यदि Syllabus बदलता भी है , तो इसमे कोई चीजें जुड़ेगी नहीं बल्कि ये पाठ्यक्रम कम ही होगा ।

फिर भी आप नीचे दी गई लिंक से इस reet 2021 का syllabus , Reet level 1 ओर Reet level 2 के लिए डाउनलोड कर सकते हैं ,

Reet 2022- Level 1 के लिए विषयवार Syllabus की पीडीएफ़ डाउनलोड करें

Child Development and Pedagogy
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
Download Now
Language 1 – Hindi , English, Sanskrit , Urdu, Sindhi, Panjabi, Gujrati
भाषा 1 – हिन्दी , अंग्रेजी , संस्कृत , उर्दू , सिन्धी , पंजाबी , गुजराती
Download Now
Language 2 – Hindi , English, Sanskrit , Urdu, Sindhi, Panjabi, Gujrati
भाषा 2 – हिन्दी , अंग्रेजी , संस्कृत , उर्दू , सिन्धी , पंजाबी , गुजराती
Download Now
Environmental Studies
पर्यावरण अध्ययन
Download Now
Mathematics
गणित
Download Now

Reet 2022- Level 2 के लिए विषयवार Syllabus की पीडीएफ़ डाउनलोड करें

Child Development and Pedagogy
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
Download Now
Language 1 – Hindi , English, Sanskrit , Urdu, Sindhi, Panjabi, Gujrati
भाषा 1 – हिन्दी , अंग्रेजी , संस्कृत , उर्दू , सिन्धी , पंजाबी , गुजराती
Download Now
Language 2 – Hindi , English, Sanskrit , Urdu, Sindhi, Panjabi, Gujrati
भाषा 2 – हिन्दी , अंग्रेजी , संस्कृत , उर्दू , सिन्धी , पंजाबी , गुजराती
Download Now
SST
सामाजिक विज्ञान
Download Now
Mathematics And Science
गणित ओर विज्ञान
Download Now

आप Reet 2022 Level 1 के लिए पूरा Syllabus एक साथ डाउनलोड कर सकते है – Download

आप Reet 2022 Level 2 के लिए पूरा Syllabus एक साथ डाउनलोड कर सकते है – Download

REET Exam Pattern 2022 – कैसा रहेगा पैटर्न

  • लेवल 1 ओर 2 के लिए कोई नेगटिव मार्किंग नहीं होगी ।
  • Class I to V के इच्छुको के लिए Level 1 की परीक्षा होगी ।
  • Class VI to VIII के इच्छुको के लिए Level 2 की परीक्षा होगी ।
  • कुल प्रश्न और अंक 150 हैं।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।

Level 1 Exam Pattern (Class I to V)

Partविषयप्रश्न अंक
Iबाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 3030
IILanguage I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati)3030
IIILanguage II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati)3030
IVMathematics3030
VEnvironmental Studies3030
Total 150150

Level 2 Exam Pattern (Class VI to VIII)

Part विषय प्रश्न अंक
I बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 3030
IILanguage I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati)3030
IIILanguage II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati)3030
IVMathematics & Science (For Maths & Science Teacher)
गणित ओर विज्ञान

OR

Social Science for SST Teachers
सामाजिक विज्ञान
6060
Total150150

REET 2022 का विस्तृत Syllabus क्या है ?

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र ( लेवल 1 ओर लेवल 2 के लिए एक जैसा )

  1. बाल विकास – वृद्धि और विकास की अवधारणा, सिद्धांत और विकास के आयाम। विकास को प्रभावित करने वाले कारक (विशेषकर परिवार और स्कूल के संदर्भ में) और सीखने के साथ इसका संबंध
  2. आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
  3. सीखने और उसकी प्रक्रियाओं का अर्थ और अवधारणा। सीखने को प्रभावित करने वाले कारक, सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थ ,बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं। , प्रेरणा और सीखने के लिए निहितार्थ
  4. व्यक्तिगत अंतर – व्यक्तिगत अंतर को प्रभावित करने वाले अर्थ, प्रकार और कारक
  5. भाषा, लिंग, समुदाय, जाति और धर्म के आधार पर व्यक्तिगत मतभेदों को समझना।
  6. व्यक्तित्व – अवधारणा, और व्यक्तित्व के प्रकार, इसे आकार देने के लिए जिम्मेदार कारक। इसकी माप।
  7. बुद्धिमत्ता – संकल्पना, सिद्धांत और उसका मापन। बहुआयामी बुद्धि। इसका निहितार्थ।
  8. विविध शिक्षार्थियों को समझना – पिछड़ा, मानसिक रूप से मंद, प्रतिभाशाली, रचनात्मक, वंचित और वंचित, विशेष रूप से विकलांग।
  9. सीखने की कठिनाइयाँ।
  10. समायोजन – अवधारणा, और समायोजन के तरीके। समायोजन में शिक्षक की भूमिका।
  11. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, शिक्षण अधिगम रणनीतियां, और राष्ट्रीय संदर्भ में विधियां
  12. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005।
  13. मूल्यांकन, मापन और मूल्यांकन का अर्थ और उद्देश्य। व्यापक और सतत मूल्यांकन। उपलब्धि परीक्षण का निर्माण।
  14. एक्शन रिसर्च।
  15. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (शिक्षकों की भूमिका और उत्तरदायित्व)

Reet 2022 – प्रश्नों का लेवल (कठिनाई स्तर) किस तरीके का होगा

यदि आप Reet Level 1 के लिए पात्र हैं तो कठिनाई स्तर इस तरीके का होगा ।

  • बाल विकास और शिक्षण विधियां प्रश्न पत्र में 6 से 11 वर्ष तक की आयु के पठन और पाटन के स्तर से संबंधित शैक्षणिक विज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनके आवश्यकता और उनसे होने वाले अंतर क्रिया, अच्छे शिक्षक के गुण और विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • भाषा प्रथम के प्रश्न पत्र में आवेदन पत्र में पढ़ते समय अंकित भाषा विषय आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, उसी से संबंधित निपुणता की जांच हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • भाषा II के प्रश्न पत्र में आवेदन पत्र में पढ़ते समय अंकित भाषा विषय आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, उसी से संबंधित निपुणता की जांच हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • गणित और पर्यावरण अध्ययन विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता, विषय के अध्यापन कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • बहुविकल्पीय प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 1 से 5 तक की किताबों से पूछे जाएंगे जिनका कठिनाई स्तर कक्षा 10 तक की किताबों तक का होगा.
  • यहां पर भाषा प्रथम भाषा द्वितीय से अलग होगी, इसका मतलब यह है कि जो भाषा प्रथम हमने भरी है उसी भाषा को हम द्वितीय भाषा के रूप में नहीं भर सकते हैं ।

यदि आप Reet Level 2 के लिए पात्र हैं तो कठिनाई स्तर इस तरीके का होगा ।

  • बाल विकास और शिक्षण विधियां प्रश्न पत्र में 11 से 14 वर्ष तक की आयु के पठन और पाटन के स्तर से संबंधित शैक्षणिक विज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनके आवश्यकता और उनसे होने वाले अंतर क्रिया, अच्छे शिक्षक के गुण और विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • भाषा प्रथम के प्रश्न पत्र में आवेदन पत्र में पढ़ते समय अंकित भाषा विषय आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, उसी से संबंधित निपुणता की जांच हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • भाषा II के प्रश्न पत्र में आवेदन पत्र में पढ़ते समय अंकित भाषा विषय आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, उसी से संबंधित निपुणता की जांच हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • गणित और विज्ञान विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता, एवं अध्यापन कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता, एवं अध्यापन कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • कक्षा 6 से 8 तक के गणित और विज्ञान विषय में समान अनुपात में 30 प्रश्न गणित के एवं 30 प्रश्न विज्ञान के एक समान रूप से पूछे जाएंगे.
  • कक्षा 6 से 8 तक सामाजिक विज्ञान विषय में 60 प्रश्न विषय के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाएंगे
  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जोकि कक्षा 6 से 8 तक की राज्य सरकार की किताबों में से होंगे, इनका कठिनाई स्तर कक्षा 12 तक होगा.
  • यहां पर भाषा प्रथम भाषा द्वितीय से अलग होगी, इसका मतलब यह है कि जो भाषा प्रथम हमने भरी है उसी भाषा को हम द्वितीय भाषा के रूप में नहीं भर सकते हैं ।

Reet 2022 के लिए Minimum Passing Marks क्या होंगे ?

S.NO.CATEGORYNON TSP AREATSP AREA
1General/ Unreserved 6060
2ST5536
3SC / OBC / MBC / EWS5555
4विधवा , परित्यक्ता , एवं भूतपूर्व सेनीक 5040
5दिव्यंग ( निशक्तजन )4040
6SAHARIYA (BARAN)3636

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से Latest News

पिछली साल हुई REET की सभी विज्ञप्तियाँ Download करें

REET 2021 FULL VIGYAPTI
( इसकी विज्ञप्ति 2017 की है , पेपर 26 सितंबर 2021 को हुआ था )
DOWNLOAD HERE
REET 2017-18 FULL VIGYAPTI
( इसकी विज्ञप्ति 2017 की है , पेपर 11 फरवरी 2018 को हुआ था )
DOWNLOAD HERE
REET 2015 FULL VIGYAPTI
( इसकी विज्ञप्ति 2015 की है , पेपर 7 फरवरी 2016 को हुआ था )
DOWNLOAD HERE
REET 2013 FULL VIGYAPTI
( इसकी विज्ञप्ति 2015 की है , पेपर 29 दिसम्बर 2013 को हुआ था )
DOWNLOAD HERE
REET 2012 FULL VIGYAPTI
( इसकी विज्ञप्ति 2017 की है , पेपर 9 सितंबर 2012 को हुआ था )
DOWNLOAD HERE
REET 2011 FULL VIGYAPTI
( इसकी विज्ञप्ति 2017 की है , पेपर 22 मई 2011 को हुआ था )
DOWNLOAD HERE

REET 2022- आपके सभी सवालों का जवाब

सवाल – इस बार रीट 2022 में दो पेपर होंगे या एक पेपर?

इस बार इस बात को साफ कहा नहीं रह सकता कि पेपर एक होगा या पेपर दो. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी REET 2022 की विज्ञप्ति के आधार पर ही यह कहा जा सकता है कि रेट 2022 के लिए पेपर किस प्रकार होगा. यदि पेपर दो भागों में होता है तो पहला पेपर 30 अंकों का होगा और इसमें दूसरे पेपर 120 अंकों का होगा, .

सवाल – रीट 2021 के लिए पात्रता प्राप्त कर ली है या नहीं की है?

यदि आपने रेट 2021 में अपनी कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं किए हैं तो ऐसी स्थिति में आप रेट 2021 के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। ऐसी स्थिति में यदि आपने रीट 2022 के लिए अपनी कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम पात्रता अंक प्राप्त करने होंगे।

सवाल – क्या यह मजबूती से कहा जा सकता है कि रेट 14 या 15 मई 2022 को होगी?

इस प्रश्न का जवाब वर्तमान में किसी के पास भी नहीं है। केवल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा स्पष्ट करने पर ही इस सवाल का जवाब दिया जा सकता है। इस सवाल को लेकर नवीनतम जानकारी यही है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने 20000 शिक्षक भर्ती को लेकर 14 या 15 मई को परीक्षा करवाने का घोषणा की है, इससे अधिक जानकारी अभी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। यदि इस भर्ती से संबंधित कुछ जानकारी मुझे प्राप्त होती है तो मैं इस पोस्ट के माध्यम से इसे अपडेट करके आपको सूचित कर दूंगा।

सवाल- मैं सेकंड ग्रेड/ फर्स्ट ग्रेड की तैयारी करने लग गया क्या आप मुझे रीट 2022 की तैयारी करना चाहिए?

यदि आप पिछले छह-सात महीने से सेकंड ग्रेड या फर्स्ट ग्रेड की तैयारी कर रहे हैं और आप अपनी तैयारी में पूरी तरीके से लगे हुए हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन यदि आपने सेकंड ग्रेड की तैयारी करते हुए अभी केवल 15 20 दिन ही हुए हैं तो आप सेकंड ग्रेड की तैयारी के अलावा या फिर आप एक नए सिरे से रीट 2022 की तैयारी करना शुरू कर सकते हैं।

सवाल- मेरा इसी वर्ष बीएसटीसी पूरा हुआ है, मुझे क्या करना चाहिए?

यदि आपकी इसी वर्ष बीएसटीसी पूरी हुई है तो आपको बिना झिझक के रेट 2022 की तैयारी करना शुरू कर देना चाहिए। बीएसटीसी के अभ्यर्थियों के लिए रेट 2022 से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

सवाल- मेरा इसी वर्ष बीएड पूरा हुआ है, मुझे किस की तैयारी करना चाहिए?

यदि आपके इसी वर्ष B.Ed पात्रता पूरी हुई है तो आपके पास दो विकल्प हैं- पहला विकल्प सेकंड ग्रेड है, यदि आप पिछले काफी समय से सेकंड ग्रेड की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सेकंड ग्रेड पर ही ध्यान देना चाहिए, जब तक रेट 2022 को लेकर कोई विज्ञप्ति नहीं आती है उसके पहले आपको अपने सेकंड ग्रेड की तैयारी को बेहतर करना चाहिए। यदि आप पहली बार रेट की तैयारी करेंगे तो फिर आपको रेट 2022 पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए। लेकिन यदि आप कुछ भी नहीं कर रहे हैं तो फिर आपको रेट की तैयारी एक नए सिरे से शुरू कर देना चाहिए।

सवाल- रीट की तैयारी करने के लिए मैं किताबें कहां से पढ़ना चाहिए?

यदि आप रीट की तैयारी 2022 में करना चाहते हैं तो आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताबों की मदद लेनी चाहिए। यदि आप लेवल वन के लिए योग्य हैं तो आपको कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूलों में चल रही किताबों का बारीकी से अध्ययन करना शुरू कर देना चाहिए। यदि आप level-2 से हैं तो फिर आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूलों में चल रही कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक की किताबों पर ध्यान देना चाहिए। प्रश्न पत्र का 90% इन्हीं किताबों से पूछा जाता है, इसीलिए आपको बाजार में जाकर गाइड खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि फिर भी आप खरीदना चाहते हैं तो आप प्रश्न बैंकों पर ध्यान दें। ज्यादा से ज्यादा सवाल करें और, बार-बार इन किताबों का रिवीजन करें।

सवाल – रीट की तैयारी किस तरीके से करना चाहिए?

रीट की तैयारी किस तरीके से हो इस प्रश्न का जवाब तो दे एक अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग होता है। यदि आपको गंभीरता से तैयारी करनी है तो सर्वप्रथम आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताबों की तरफ अपना ध्यान देना चाहिए, विज्ञप्ति जारी होने से पहले आपको कम से भी कम एक बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा एक से कक्षा 10 तक की सभी किताबों को सरसरी निगाहों से एक बार देख लेना चाहिए। फिर आपके स्तर पर आपको योजनाबद्ध तरीके से अपना स्वयं का टाइम टेबल बनाकर पढ़ना शुरू कर देना चाहिए। आप यदि बेकार में कोचिंग ज्वाइन कर लेंगे तो इससे आप के समय कि ज्यादा से ज्यादा बर्बादी होगी। यदि फिर भी आप कोचिंग ज्वाइन करना चाहते हैं तो इस से अच्छा है कि आप कोचिंग के नोट्स खरीद लें, और एक कोचिंग के नोट्स को ही बार बार पढ़ें। इससे बेहतर इस बात का कोई जवाब नहीं है। जब आप कोचिंग ज्वाइन करेंगे, उसके चार-पांच महीने बाद आपको इस बात का एहसास हो जाएगा।

सवाल – रीट 2021 को लेकर आपका क्या अनुभव था?

मेरे द्वारा इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य यही है कि जिस तरह कोचिंग के चक्कर में मेरे साथ साथ लाखों हजारों बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाता है एवं वे अपना समय कोचिंग जाने और कोचिंग आने में ही व्यतीत कर देते हैं, उनके साथ ऐसा ना हो। इसीलिए यदि आप अपने सभी दोस्तों के साथ इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जैसे-जैसे मुझे जानकारी मिलती जाएगी मैं इस पोस्ट के माध्यम से चीजों को अपडेट करता जाऊंगा।

REET के पिछले साल के पेपर में कहां से डाउनलोड करूं, REET Previous Year Paper download 2022

मेरे द्वारा इस पोस्ट में आपके सभी उन प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश की है जो मुझे लगता है कि हर अभ्यर्थी के मन मस्तिष्क में चल रहा होता है। फिर भी यदि आपके मन में कोई शंका है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर किसी भी वीडियो पर कमेंट करके पूछ सकते हैं। एवं अपना जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं, जहां पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2019-20 पाठ्यक्रम की कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10th की विज्ञान सामाजिक की किताबों के सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल कराया गया है।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

REET 2022 से जुड़ी ओर भी जानकारी ईस पोस्ट में अपडेट की जाएगी ।

इस पोस्ट को आप ज्यादा से शेयर कीजिए ।