राज्य में सरकारी स्कूल में लेवल 1 ओर लेवल 2 के रीट के लिए 32000 पदों को भरने के लिए 32000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही हैं , जिसमे की प्रमाण पत्रों का वितरण सभी जगह जिले की प्रमुख सरकारी स्कूल में किया जा रहा हैं । प्राथमिक ओर उच्च प्राथमिक के साथ ही विशेष शिक्षा के पदों के लिए भी बोर्ड ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं । इसके लिए बोर्ड द्वारा 11 लाख से भी अधिक प्रमाण पत्रों को जारी करने की तेयरी अब पूरी हो चुकी हैं । एवं प्रमाण पत्रों का वितरण भी शुरू हो चुका हैं । साथ ही आज 18 जनवरी 2022 से सभी मुख्य स्कूल में रीट सर्टिफिकेट मिलन शुरू हो गए हैं ।
Read Now
REET Certificate 2022 रीट प्रमाण कहाँ पर मिलेंगे ?
रीट के लिए प्रमाण पत्र जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य मल्टीपर्पस स्कूल , ओर विधीयर्थी सेवा केंद्र , एवं परामर्श केंद्रों पर बोर्ड द्वारा भेज दिए गए हैं , जहां से आपको ये आवेदन पत्र भरने के बाद दे दिए जाएंगे ।
आपको कोई परेशानी न हो इसलिए बोर्ड द्वारा हर जिले में 2 वितरण केंद्र बनाए गए हैं । एवं दोनों वितरण केंद्रों पर वितरण सुबह 10.30 से शाम को 3.30 तक किए जाएंगे । यदि आप बाहर के राज्य से आए हैं ओर आपका व्यवहार ओर मिलनसार स्वभाव हैं , एवं वितरित करने वाले स्टाफ भी सही हैं तो आपको 3.45 तक भी ये दिए जा सकते हैं।
आपको लेवल 1 ओर लेवल 2 के लिए प्रमाण पत्र एक ही सेंटर पर मिलेगा इसको लेकर ज्यादा कन्फ्यूज़ न हो ।
मेरे जिले का सेंटर कहाँ आया हैं ?
आपको इस लिस्ट के द्वारा अपने जिले के सभी सेंटर की लिस्ट दी गई हैं , आप यहाँ से अपना सेंटर देख सकते हैं ,
1 अगर आप बूंदी के हैं तो आपको ये प्रमाण पत्र HIGHER SECONDARY SCHOOL, BALCHAND PADA की स्कूल में मिलेंगे ।
अन्य जिला की सूची नीचे दी गई हैं
जिला वाइज़ सेंटर लिस्ट – रीट प्रमाण पत्र 2022 वितरण केंद्र
जिला | केंद्र |
---|---|
अजमेर | बोर्ड कार्यालय अजमेर |
जयपुर | महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विध्यालय , मीरा मार्ग |
जयपुर | राजीव गांधी विधीयर्थी सेवा केंद्र , JLN MARG, JAIPUR |
चित्तौड़ | शाहिद मेजर नटवर सिंह विद्यालय |
भीलवाडा | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , प्रताप नगर |
कोटा | मल्टीपर्पज स्कूल कोटा गुमानपुरा |
उदयपुर | राजकीय गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय |
राजसमंद | राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय राजनगर |
झालावाड़ | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ |
बांसवाड़ा | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसवाड़ा |
प्रतापगढ़ | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , किला रोड , प्रतापगढ़ |
जोधपुर | महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , जलोरी गेट , जोधपुर |
बीकानेर | राजकीय शार्दूल उच्च माध्यमिक विद्यालय , कोट गेट , बीकानेर |
नगोर | सेठ श्री किशन लाल कंकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौर |
चुरू | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , चुरू |
श्री गंगानगर | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री गंगानगर |
हनुमानगढ़ | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 , हनुमानगढ़ जंक्शन |
भरतपुर | राजकीय मास्टर आदितयेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय , भरतपुर |
झुंझुनू | शाहिद जे पी जान्नु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू |
बाड़मेर | महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, स्टेशन रोड बाड़मेर |
जैसेलमेर | अमर शाहिद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर |
डूंगरपुर | राजकीय महरावल उच्च माध्यमिक स्कूल , डूंगरपुर |
जालौर | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आहोर रोड |
टोंक | राजकीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठी नतनाम , शास्त्री नगर |
ओर भी जिला वाइज़ लिस्ट तयार करके इस पोस्ट में बात दी जाएगी , इस पेज को अपना सेंटर जानने के लिए देखते रहें ,
REET Certficate 2021 केसे प्राप्त करें ?
रीट का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको निम्न बातों का विशेष ध्यान रखना हैं ।
- आपको बोर्ड की वेबसाईट पर जाना हैं ।
- यदि आप लेवल 2 का प्रमाण लेना चाहते हैं , तो अपना रोल नंबर , अपना नेम , अपनी माता जी का नाम , अपनी डेट ओर बर्थ ध्यान में रखना हैं , ओर इस लिंक से आप इसको प्राप्त कर सकते हैं ।
- यदि आप लेवल 1 का प्रमाण लेना चाहते हैं , तो अपना रोल नंबर , अपना नेम , अपनी माता जी का नाम , अपनी डेट ओर बर्थ ध्यान में रखना हैं , ओर इस लिंक से आप इसको प्राप्त कर सकते हैं ।
- इसके बाद आपको ये print करके इसमे आने वाले फोटो के नीचे वाले साइन को जेसे का जेस ही जेस ही signature करना हैं ।
- इसमे अपने मोबाईल नंबर भी सावधानी से भरने हैं ।
- इसमे यदि आप स्वयं आप नहीं या सकते तो आप स्वयं अपना कोई मूल पहचान पत्र संबंधित परिचित को देकर भेज सकते हैं , तथा उसमे अपने परिचित की डीटेल भर सकते हैं ।
- बिना आइडी प्रूफ के आपको प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा , इसे में यदि आप अपने जिले से नहीं हैं , ओर कहीं ओर जगह कोचिंग कर रहें हैं , तो अपना कोई सी एक valid id लेकर साथ चलें ।
इस पोस्ट में जानिए आपके बाकी सवालों के जवाब
रीट 2022 के लिए मनोविज्ञान , सामाजिक ओर विज्ञान के सभी टेस्ट यहाँ पर दीजिए