RSMSSB Dress Code for Computor Exam 2024 – ये रहेगा संगणक परीक्षा का ड्रेस कोड

RSMSSB Dress Code for Computor Exam 2024 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा 3 मार्च 2024 को पूरे राजस्थान में संगणक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है, इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि इस भर्ती परीक्षा का पेपर देने से पहले एग्जाम हॉल में आपको किस तरीके से Rsmssb dress code 2023 का ध्यान रखना है, इस पोस्ट में हमने आपको Rsmssb dress code for boys, rsmssb dress code for girls computor exam 2024, के बारे में बताया है,

RSMSSB Dress Code for Computor Exam 2024 for Girls

यदि आप एक लड़की हैं तो आपको Rsmssb Sanganak Paper 2024 मैं बैठने से पहले Rssb dress code 2024 के बारे में जानना आवश्यक है, आपके लिए ड्रेस कोड नीचे दिया गया है,

इस बार आपकी परीक्षा केंद्र पर Biometric device के माध्यम से आपके फोटोग्राफ से आपके चेहरे की मिलान किया जाएगा, इसलिए आप अपनी पहचान को सुनिश्चित करना सबसे पहले रखें,

Download Dress code for girls in Rsmssb Computor Exam 2024

  1. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधा आस्तीन का कुर्ता, आधा आस्तीन का ब्लाउज, हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आए और बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर अवेंगी
  2. महिलाएं कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात या अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बालियां, अंगूठी या ब्रेसलेट पहनकर नहीं आएंगे
  3. महिलाओं को सैंडल या जूते पहनने की अनुमति होगी एवं मुझे सभी छोटे टाकने (ankle socks) के होंगे

RSMSSB Dress Code for Computor Exam 2024 for Boys

यदि आप एक Boy हैं तो आपके लिए संगणक की परीक्षा 2024 में बैठने से पहले कुछ जरूरी Dress code का पालन करना आवश्यक हो जाता है, आप परीक्षा कक्षा में बैठने से पहले निम्न ड्रेस कोड का ध्यान रखें

Download Dress code for Boys in Rsmssb Computor Exam 2024

  1. आपको आदि आस्तीन के शर्ट या टीशर्ट, पेट या हवाई चप्पल पहन कर आना है
  2. आपको अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन नहीं लगा हो इस बात का ध्यान रखना है
  3. आपकी वेशभूषा में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट पहन कर नहीं आनी है
  4. आप परीक्षा कक्षा में स्टॉल या मफलर पहन कर भी नहीं आ सकते,
  5. यदि आप परीक्षा कक्षा में आपके द्वारा पहने जाने वाली वेशभूषा से संदेह रखते हैं तो आप केंद्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी के निर्णय को स्वीकार करें
  6. यदि आप सिख धर्म से संबंध रखते हैं तो आपके लिए कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा की कृपाण छोटी साइज की हो और इस परीक्षा की टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी

ऊपर दी गई ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, इसके साथ ही आपको अपने ओरिजिनल प्रवेश पत्र के साथ दो तरीके की फोटो आईडी, एक दो नवीनतम फोटो, पारदर्शी पेन के अलावा अपने साथ कुछ भी लेकर नहीं जाना है, इस बार आपके बायोमेट्रिक पहचान की जाएगी, इसीलिए स्वयं ही परीक्षा देने जाएं.

Other Important Guidelines

  1. परीक्षा केंद्र में आपको 2 घंटे पहले उपस्थित होना है, राजस्थान में आयोजित संगणक भर्ती परीक्षा राजस्थान के अलग-अलग केदो पर सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 तक आयोजित की जाएगी एवं आपको परीक्षा केंद्र पर 8:00 बजे उपस्थित होना है, परीक्षा केंद्र पर 9:00 बजे गेट लग जाएंगे और इसके बाद कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा
  2. परीक्षा केंद्र में आपको अपने साथ अपना ओरिजिनल प्रवेश पत्र, ओरिजिनल फोटो आईडी जिस पर आपकी डेट ऑफ बर्थ होना चाहिए, अपने साथ एक पारदर्शी पेन, और अपने दो नवीनतम फोटो अपने पास रखें
  3. यदि आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ अपने ओरिजिनल फोटो आईडी से मिलने में दिक्कत हो रही है तो आप एक अतिरिक्त फोटो आईडी भी अपने पास सुरक्षित रखें
  4. यदि आपकी जन्मतिथि प्रवेश पत्र और आधार कार्ड में एक जैसी नहीं है तो आप अपनी फोटो पहचान पत्र के माध्यम से भी अपना प्रवेश ले सकते हैं
  5. परीक्षा केंद्र पर जमा होने वाला फोटो एक महीने से पुराना नहीं होना चाहिए, इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना है
  6. अतिरिक्त फोटो पहचान आप पत्र के विकल्प पर आप – अपना ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट या पैन कार्ड में से किसी एक को ला सकते हैं
RSMSSB Computor Exam date & Time 20243 March 2024, 10am to 12pm
RSMSSB Computor Exam Dress code pdfDownload pdf
RSMSSB official websiteClick here
Join telegram channelJoin now