Rpsc के द्वारा जून महीने के बाद आयोजित होने वाली भर्तियों के लिए टाइम टेबल जारी किया हैं । 

जून और जुलाई महीने के लिए RPSC ने किसी भी परीक्षा को नहीं रखा हैं। 

अगस्त महीने में पुरलेखपाल, शोध अध्येता परीक्षा। केमिस्ट परीक्षा , शोध अधिकारी परीक्षा  आयोजित की जाएगी । 

वहीं 25 अगस्त 2024 को सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा आयोजित की जाएगी । 

सितंबर 2024 में सहायक आचार्य भर्ती  परीक्षा आयोजित की जाएगी , जो सितंबर में 8,12,14,15 को आयोजित की जाएगी । 

इस प्रकार राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अगस्त और सितंबर में 4 बड़ी भर्ती को भर जाएगा । 

आप नीचे दी गई लिंक से rpsc की आने वाली परीक्षाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।