RSMSSB Exam Postponed Date 2025 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग जयपुर के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि अब 2025 में आने वाले ही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है,
राजस्थान में वर्तमान में पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव के कारण समस्त राजस्थान पर इसका असर दिखाई दे रहा है. राजस्थान में होने वाली ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया गया है कि इस परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा सकता है,

क्या यह परीक्षा रद्द हो जाएगी?
राजस्थान के बॉर्डर इलाके पर होने की वजह से जोधपुर और बीकानेर जैसे जिलों में तनाव की स्थिति बनी हुई है और वहां पर जिला कलेक्टर के द्वारा निर्देश जारी करके सभी पढ़ाई से संबंधित संस्थाओं को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करने का आदेश संबंधित जिला प्रशासन के द्वारा दिया जा रहा है, सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि जब तक अगले आदेश नहीं आ जाए आप अपने घरों से बाहर नहीं निकले और कोचिंग एवं किसी भी संस्थान में नहीं जाएं. Covid 2020 के समय जैसे हालात थे वैसे ही कुछ हालात वहां पर अभी वर्तमान में है.
ऐसे में कहीं विद्यार्थियों का यह सवाल है कि ऐसी स्थिति के समय क्या परीक्षा के रिजल्ट और परीक्षा का आयोजन समय पर कर लिया जाएगा? दरअसल ऐसा नहीं है इस स्थिति पर सुधार के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और जल्दी ही सारी प्रक्रिया पहले की तरह नॉर्मल हो जाएगी.
Rsmssb VDO Exam हुआ हैं स्थगित
राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसे कि जैसलमेर बीकानेर में अभी स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है इसीलिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा परीक्षा को आगे बढ़ाया जा रहा है और राजस्थान में आयोजित होने वाली ग्राम विकास अधिकारी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है,
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी की इस परीक्षा के लिए नई डेट जारी की जाएगी, जिसकी सूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आगामी नोटिफिकेशन में दे दी जाएगी. इसकी जानकारी आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर मिलने वाली है इसलिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे.