RSMSSB Stenographar PA Syllabus 2024 Pdf देखिए दोनों पेपर के लिए पूरा सिलेबस

RSMSSB Stenographar PA Syllabus 2024 Pdf – हम आपको इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए syllabus के बारे में आपको बताने वाले हैं, यह भर्ती परीक्षा कल 476 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही है जिसमें, स्टेनोग्राफर की पोस्ट के लिए 194 पद एवं पर्सनल असिस्टेंट के लिए 280 पद रखे गए हैं,

इस भर्ती में दो पेपर LDC Bharti 2024 की तरह आयोजित करवाए जाएंगे, हमने आपको यहां पर Rajasthan Stenographar Bharti 2024 Full Syllabus को Detail मैं आपको बताया है जिससे आपको तैयारी करने में आसानी रहे.

RSSB Stenographar 2024 Exam Pattern

यहां पर राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा का पैटर्न बताया गया है, इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रथम पेपर में जनरल नॉलेज डेली साइंस एवं राजस्थान के ग से कल 100 अंकों के प्रश्न 3 घंटे में पूछे जाएंगे, यहां पर किसी भी प्रकार के नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी, यहां पर प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे, एवं इन दोनों पेपर को मिलाकर न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने के बाद ही आपको दूसरे चरण के लिए सिलेक्ट किया जाएगा

PAPER 1GENERAL KNOWLEDGE , DAILY SCIENCE (50 MARKS)
RAJASTHAN GK (50 MARKS)
3 HOURS100 MARKS
PAPER 2GENERAL HINDI OR GENERAL ENGLISH3 HOURS100 MARKS

Rsmssb Stenographar Vacancy 2024 Paper 1 Full Syllabus

GENERAL KNOWLEDGE , DAILY SCIENCE

  • राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे: समसामयिक घटनाएँ एवं तथ्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख संगठन एवं संस्थाएँ
  • INDIA GEOGRAPHY: भारत की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन, वन्यजीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्रमुख उद्योग एवं आर्थिक विकास
  • SCIENCE – तत्व, यौगिक एवं मिश्रण
    • CHEMISTRY – भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन,धातु एवं अधातु, अम्ल, क्षार एवं लवण, ब्लीचिंग पाउडर, खाने का सोडा, प्लास्टर ऑफ पेरिस, साबुन एवं अपमार्जक
    • PHYSICS- प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम, लेंस के प्रकार, मानव आँख ,विद्युत्त घारा, ओम का नियम, विद्युत विभव, विद्युत धारा का तापीय प्रभाव, विद्युत मोटर
    • BIOLOGY- मानव मस्तिष्क, हार्मोन, मानव रोग कारण एवं निवारण , जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व, बायों मास, ऊर्जा के विभिन्‍न स्त्रोत, पारिस्थितिक तन्त्र, मेन्डेल के आनुवंशिता के नियम, गुणसूत्र

RAJASTHAN GK

  1. GEOGRAPHY : राजस्थान की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग,
    • वनस्पति एवं मृदा,
    • प्राकृतिक संसाधन-खनिज, वन, जल, पशु,
    • जीव एवं संरक्षण,
    • पर्यावरण संरक्षण,
    • राजस्थान में कृषि एवं सामाजिक-आर्थिक विकास : राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, लघु उद्योग, हस्तशिल्प,
    • राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्‍न आर्थिक-सामाजिक योजनाएं एवं कार्यकम, प्रमुख उद्योग, ऊर्जा के विभिन्‍न स्त्रोत,
    • राजस्थान की जनसंख्या (2011),
    • पंचायती राज एवं उनकी भूमिका |
  2. HISTORY : प्राचीन सभ्यताएँ, मध्यकालीन राजस्थान के उज्ज्वल पक्ष, राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संघियाँ, ।857 एवं राजस्थान, किसान एवं जनजाति आन्दोलन, प्रजामण्डल आन्दोलन, एकीकृत राजस्थान, महिलाओं की राजनीतिक चेतना के विकास में भूमिका
  3. CULTURE : राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल,
    • लोक साहित्य,
    • लोक कला,
    • लोक नाट्य,
    • लोक देवी-देवता,
    • लोक संगीत,
    • लोक वाद्य,
    • लोक नृत्य, मेले, त्योहार, रीति-रिवाज, आभूषण,
    • मध्यकालीन राजस्थान में जल संसाधन,
    • राजस्थान के प्रमुख किले, मन्दिर एवं हवेलियाँ,
    • सन्त एवं सूफी सन्त,
    • राजस्थान की चित्र शैलियाँ,
    • पर्यटन, विरासत संरक्षण के उपाय

Rsmssb Stenographar Vacancy 2024 Paper 2 Full Syllabus

GENERAL HINDI

  1. संधि और संधि विच्छेद
  2. समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह।
  3. उपसर्ग एवं प्रत्यय
  4. विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द
  5. विराम चिन्ह
  6. ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण
  7. पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)
  8. शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण)
  9. वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण)
  10. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ।
  11. पत्र एवं उसके प्रकार – कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष संदर्भ में।

GENERAL ENGLISH

  1. Use of Articles and Determiners.
  2. Tenses/Sequence of Tenses.
  3. Active and Passive Voice .
  4. Direct and Indirect speech.
  5. Use of Prepositions.
  6. Translations of Ordinary/Common English Sentences into Hindi and vice-versa.
  7. Synonyms and Antonyms.
  8. Comprehension of a given passage.
  9. Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  10. Letter writing : Official, Demi Official, Circulars and Notices.
  11. Note : Questions on letter writing will also be objective regarding the structure of a letter.

Important Links

RSMSSB Official WebsiteClick here
Rsmssb Stenographar Syllabus 2024 PDFDownload Pdf
Join telegram channelJoin now