RSMSSB Junior Instrutor Bharti 2024 देखिए कनिष्ठ अनुदेशक के लिए नई भर्ती की विज्ञप्ति

RSMSSB Junior Instrutor Bharti 2024 – राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए कुल 2500 पदों पर भर्ती होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 है, जबकि नोटिफिकेशन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 है। योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन की सभी जानकारी ध्यान से पढ़नी चाहिए।

Junior Instructor Bharti 2024 Vacancy Details

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में कुल 2500 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 591 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 88 पद हैं। नोटिफिकेशन में निम्नलिखित पदों की विस्तार से जानकारी दी गई है:

क्रम संख्याकनिष्ठ अनुदेशक पदों की संख्या
NON TSPTSP AREATOTAL POST
1(कंप्यूटर प्रयोगशाला/ शू.प्रौ.प्रयो)16438202
2रोजगार योग्यता कौशल14612158
3अभियांत्रिकी ड्राइविंग8218100
4कार्यशाला गणना एवं विज्ञान19920219
कुल पद59188679

इसके अलावा, गैर-अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र के लिए अन्य पदों की जानकारी नीचे दी गई है:

SR.POST NAMENTSP AREATSP AREATOTAL
1कनिष्ठ अनुदेशक (ड्राफ्टसमैन सिविल)340438
2कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन)30147348
3कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक)621476
4कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर)20439243
5कनिष्ठ अनुदेशक (इंफोर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस)410647
6कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल डीजल)16930199
7कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल मोटर व्हीकल)611071
8कनिष्ठ अनुदेशक (प्लम्बर)481058
9कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर टेक्निशियन)12608134
10कनिष्ठ अनुदेशक (सोलर टेक्निशियन
इलेक्ट्रिक्ल)
340236
11कनिष्ठ अनुदेशक (टर्नर)390342
12कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर)11326139
13कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन)662490
14कनिष्ठ अनुदेशक (कॉस्मेटोलॉजी)350843
15कनिष्ठ अनुदेशक (सुईंग टेक्नोलॉजी)281240
16कनिष्ठ अनुदेशक {कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)18136217
कुल पद15422791821

Junior Instructor Bharti 2024 fees

राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 में सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है। आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों की परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उनके लिए भी आवेदन शुल्क 400 रुपए है।

GENERAL, UNRESERVED600 Rs
OBC, MBC, EWS, SC,ST, DIVYANGJAN400 Rs

Junior Instructor Bharti 2024 Age Limit

सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

राजस्थान राज्य की मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

राजस्थान राज्य के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

विधवाओं और विवाह-विछिन्न महिलाओं के मामले में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। राजस्थान के अन्य आरक्षित वर्गों को भी राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

GENERAL MALE21 TO 40 YEARS ( 1 JAN 2025)
GENERAL FEMALE5 YEAR RELAXATION
OBC, EWS, SC, ST, MBC MALE5 YEAR RELAXATION
OBC, EWS, SC, ST, MBC FEMALE10 YEAR RELAXATION
DIVORCED, WIDOWEDNO AGE LIMIT

Junior Instructor Bharti 2024 exam pattern

परीक्षा में प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। किसी प्रश्न के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रश्न के पूर्णाक का एक-तिहाई अंक काटा जाएगा। प्रश्न पत्र में राजस्थान के सामान्य ज्ञान, भूगोल, राजनीतिक, इतिहास और कला संस्कृति से संबंधित 40 प्रश्न होंगे। जबकि पद से संबंधित सब्जेक्ट के 80 प्रश्न होंगे। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

PART 1RAJASTHAN HISTORY, CULTURE, GEOGRAPHY, POLITICAL SCIENCE,40 MARKS
PART 2COMPUTER(IT), ENGINEERING DRAWING, WORKSHOP CALCULATION & SCIENCE, EMPLOYABILITY80 MARKS
TOTAL TIME – 2 HOURS120 MARKS

Junior Instructor Bharti 2024 Syllabus pdf

1कनिष्ठ अनुदेशक (ड्राफ्टसमैन सिविल)DOWNLOAD PDF
2कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन)DOWNLOAD PDF
3कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक)DOWNLOAD PDF
4कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर)DOWNLOAD PDF
5कनिष्ठ अनुदेशक (इंफोर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस)DOWNLOAD PDF
6कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल डीजल)DOWNLOAD PDF
7कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल मोटर व्हीकल)DOWNLOAD PDF
8कनिष्ठ अनुदेशक (प्लम्बर)DOWNLOAD PDF
9कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर टेक्निशियन)DOWNLOAD PDF
10कनिष्ठ अनुदेशक (सोलर टेक्निशियन
इलेक्ट्रिक्ल)
DOWNLOAD PDF
11कनिष्ठ अनुदेशक (टर्नर)DOWNLOAD PDF
12कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर)DOWNLOAD PDF
13कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन)DOWNLOAD PDF
14कनिष्ठ अनुदेशक (कॉस्मेटोलॉजी)DOWNLOAD PDF
15कनिष्ठ अनुदेशक (सुईंग टेक्नोलॉजी)DOWNLOAD PDF
16कनिष्ठ अनुदेशक {कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)DOWNLOAD PDF

Junior Instructor Bharti 2024 Important links

RSMSSB JR. INSTRUCTOR NOTIFICATION PDFDOWNLOAD PDF
Rsmssb Jr. Instructor Form 2024 start date7 March 2024
Rsmssb Jr. Instructor Form 2024 Last date5 April 2024 
11 March 2024
Rsmssb Jr. Instructor Exam date 2024Not declared