RRB जल्दी ही अपना रिजल्ट जारी करने वाला हैं

जेस की आप सभी जानते होंगे की RRB NTPC के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2020 से लेकर जुलाई 2021 के बीच करवाया गया था । जिसमे लगभग 1.25 करोड़ लोगों ने भाग लिया था । इस परीक्षा को अनलाइन ही लिया गया था । साथ ही इस CBT मैं पास होने वाले उम्मीदवारों को 14 से 18 फरवरी के मध्य आयोजित होने वाली CBT – 2 को देना पड़ेगा । साथ ही रेल्वे बोर्ड ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए भी ये साफ कर दिया हैं , की कोरोना की स्थिति में परीक्षा का आयोजन संभव नहीं होगा ।
रिजल्ट केसे करना होगा चेक
- अभी आपको सबसे पहले https://www.rrbcdg.gov.in/ जाना होगा , जो लिंक अभी तो वेबसाईट पर नहीं हैं ।
- इसके बाद 15 जनवरी 2022 को ये लिंक ऐक्टिव हो जाएगी , ओर इस लिंक पर आपको जाना हैं , चाहे आप किसी भी ज़ोन से हो , आपको एक portal पर अपनी लॉगिन आइडी ओर पासवर्ड डाल के इंटर करना हैं ,
- अगली स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा , जिसको अप अपनी मोबाईल ओर कंप्युटर मैं सेव कर सकते हैं ।
- अभी अधिक जानकारी के लिए आप 15 जनवरी को इस पेज पर डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।
डायरेक्ट लिंक – https://dc4-g22.digialm.com//EForms/configuredHtml/2667/68658/login.html
Railway Board द्वारा जारी नोटफकैशन की बातें

प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) का परिणाम अभी जारी है प्रक्रिया और परिणाम अस्थायी रूप से में प्रकाशित होने के लिए निर्धारित हैं 15 जनवरी 2022 तक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा ।
उम्मीदवारों के लिए द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -2) परीक्षा CBT-1 में शॉर्टलिस्ट होने की संभावना फरवरी से होने वाली है 14-18, 2022, मौजूदा परिस्थितियों और सरकार के अधीन कोविड-19 से निपटने के मद्देनजर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश वैश्विक महामारी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों को देखें।
अधिक जानकारी के लिए , आप नोटफकैशन भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ,
Join telegram Channel also,