Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 आरपीससी पीटीआई 2024 भर्ती का नोटीफिकेशन जारी

Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 – आरबीएसई संस्कृत विभाग के द्वारा लाइब्रेरियन भारती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इसके साथ-साथ पीटीआई भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है, आरपीएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में पीटीआई और लाइब्रेरियन दोनों पोस्टों के लिए 20 20 पदों की वैकेंसी जारी की गई है, आरपीएससी संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई और लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 10 मार्च तक किया जा सकता है,

Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 Overview

संस्कृत विभाग आरपीएससी के द्वारा जारी की गई इस भर्ती के लिए टोटल 40 पोस्टों के लिए आवेदन 10 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे, आवेदन भरने के लिए ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से फॉर्म भरे जा सकते हैं,

Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 Vacancy

आरपीएससी संस्कृत विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में पीटीआई भर्ती के लिए 20 पद रखे गए हैं और लाइब्रेरियन भर्ती के लिए 20 पद रखे गए हैं, यदि हम पीटीआई भर्ती की बात करें तो सामान्य वर्ग के 10 पद, SC के तीन पद, ST के लिए दो पद, OBC के लिए 4 POST एवं ईडब्ल्यूएस के लिए एक post रखा गया है

rpsc sanskrit department PTI total vacancy20 Posts
rpsc sanskrit department Librarian total vacancy20 Posts

Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 Fees

पीटीआई भर्ती में आरपीएससी के द्वारा जारी किए गए अन्य भारतीयों के जैसे ही जनरल कैटेगरी के लिए फीस ₹600 रखी गई है और बाकी कैटेगरी के लिए ₹400 फीस रखी गई है,

Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 Age Limit

आरपीएससी की बाकी भारतीयों की तरह ही यहां पर जनरल और अनारक्षित पुरुष के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है और आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को मानकर की गई है, इसके अलावा सामान्य वर्ग के महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है,

राजस्थान में मूल निवासी जो आर्थिक रूप से कमजोर है, अन्य पिछड़ा वर्ग, MBC, SC, ST और शायरियां वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है, इसके अलावा यहां पर राजस्थान के मूल निवासी जो आर्थिक रूप से कमजोर है और इसी कैटेगरी में आते हैं लेकिन महिला अभ्यर्थी हैं उनके लिए 10 साल की छूट दी गई है,

विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को आयु सीमा में कोई पाबंदी नहीं दी गई है, अर्थात यह किसी भी Age में परफॉर्म बढ़ सकती है

Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 Educational Qualification, Syllabus, Exam Pattern

आरपीएससी की संस्कृति विभाग द्वारा जारी की गई पीटीआई और लाइब्रेरी भर्ती 2024 की क्षेत्र की सुविधा आरपीएससी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके देखी जा सकती है,

आरपीएससी में पीटीआई और लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा साक्षात इंटरव्यू, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा

लाइब्रेरियन भर्ती के लिए Exam pattern इस तरीके से रहेगा, लिखित परीक्षा के लिए पैटर्न कुछ इस तरीके से रहेगा, यहां पर कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे,

पेपर 1stपीटीआई की पोस्ट के लिएकुल अंक 75समय 3 घंटे
पेपर 2ndलाइब्रेरियन की पोस्ट के लिएकुल अंक 75समय 3 घंटे
पेपर 3rdराजस्थान जीके का पेपरकुल अंक 75समय 2 घंटे

इंटरव्यू की परीक्षा के लिए इंटरव्यू 24 अंक का होगा, जिन अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे वह सभी इंटरव्यू के लिए एलिजिबल होंगे, आरपीएससी के द्वारा विस्तार से सिलेबस अभी इस भर्ती के लिए Release नहीं किया गया है, rpsc pti bharti 2024 के लिए सिलेबस जारी किए जाने के बाद हम आपको सिलेबस बताएंगे,

Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 Documents

पीटीआई भर्ती के आवेदन के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए,

  1. कक्षा 10 की मार्कशीट
  2. कक्षा 12 की मार्कशीट
  3. डिग्री या डिप्लोमा
  4. अभ्यर्थी का फोटो और हस्ताक्षर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आधार कार्ड
  7. अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है

Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 Online Form

अगर आप इस पहन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आरपीएससी संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे बताई गई है,

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर recruitment portal पर क्लिक करना है, यहां पर आपको rpsc sanskrit department pti bharti 2024 के लिंक पर क्लिक करना है और इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करना है, ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है, और यहां पर सारी जानकारी भरने के बाद फाइनल सबमिट करना है, ऑनलाइन आवेदन करते समय आप सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें क्योंकि आवेदन में हुई गलती को सुधारने के लिए ₹500 चार्ज किए जाएंगे

Important Links

Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 Start Date12 मार्च 2024
Rpsc Sanskrit Department PTI Bharti 2024 Last Date10 अप्रैल 2024
Online application linkclick here
Download Notification Download PDF