RPSC 2nd Grade 2024 Online Form में Post Preference में क्या भरें ?

RPSC 2nd Grade 2024 Online Form में Post Preference में क्या भरें – दोस्तों मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि आप आरपीएससी सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करते समय एक परेशानी इसका सामना कर रहे होंगे, जब आप फॉर्म भर रहे होंगे तो आप post prefrences को लेकर काफी कंफ्यूजन में रहे होंगे, मैं इस पोस्ट में आपको इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए कुछ उपाय आपको सुझाए हैं, आशा करता हूं कि आपको rpsc 2nd grade 2024 sanskrit education form भरते समय परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा,

दरअसल इस बार rpsc 2nd grade 2024 notification मैं Non tsp area , एवं tsp area के लिए पदों को विज्ञापन में Non scheduled area, एवं scheduled area मैं वर्गीकृत किया गया है, पिछली बार की भर्ती , Rpsc 2nd grade 2022 form मैं जब फॉर्म भरे गए थे तब Non tsp area, एवं इसके साथ-साथ tsp area का फॉर्म भरने के लिंक पहले ही अलग दी गई थी, लेकिन 2024 में फॉर्म भरते समय इस education qualification वाले section पर बताया गया है, अपनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन बढ़ाने के बाद आपसे पोस्ट प्रेफरेंस पढ़ने के लिए पूछा गया है

यहां पर आपको पोस्ट प्रेफरेंस के बाद NON SCHEDULED AREA(NSA) , एवं SCHEDULED AREA मैं कुछ DIGITS भरने के लिए पूछ रहा है, यहां पर आप आपको कंफ्यूजन हो रहा होगा, यहां पर मैं आपको कुछ सलाह देना चाहता हूं

FOR NON TSP AREA

यदि आप नॉन टीएसपी एरिया यानी गैर अनुसूचित क्षेत्र से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको फॉर्म भरते समय NON SCHEDULED AREA(NSA) वाले बॉक्स में 1 भरना है, और ऐसा करने के बाद आपको SCHEDULED AREA(SA) वाले ऑप्शन में 2 भरना है, इसका मतलब यह है कि आप गैर अनुसूचित क्षेत्र से आते हैं और आप इसी क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं,

FOR TSP AREA

लेकिन यदि आप अनुसूचित क्षेत्र में आते हैं तो आपके लिए नोटिफिकेशन में अलग से कुछ जानकारी दी गई है जिसे मैं नीचे आपको बता रहा हूं,

  1. अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र की रिक्तियां के विरुद्ध भी आवेदन कर सकते हैं । इसीलिए अनुसूचित क्षेत्र के निवासी तबीयत थी अनुसूचित क्षेत्र व गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों के संबंध में अपनी प्राथमिकता क्रम आवश्यक रूप से ऑनलाइन आवेदन में भरना सुनिश्चित करें, था उन्हें अनुसूचित क्षेत्र है तो आरक्षित पदों के विरुद्ध लाभदायक नहीं होगा,
  2. अनुसूचित क्षेत्र के पदों के विरुद्ध केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी ही ऑनलाइन आवेदन करें, यदि अन्य क्षेत्र के अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्र के पदों के लिए आवेदन करते हैं तो वह पात्र नहीं होंगे,
  3. अनुसूचित क्षेत्र के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अनुसूचित क्षेत्र में निर्वासित होने का प्रमाण पत्र समय पढ़ने पर आयोग कार्यालय द्वारा मंगाई जाने पर प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अपात्र माने जाएंगे

Important Links

यदि आप आरपीएससी सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको नोटिफिकेशन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करके पूरी तरीके से पढ़ना है, इसके बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा, ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है, यदि आपने ओटीआर रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, नीचे कुछ जरूरी जानकारी दी गई है जिनको पढ़कर आप अपनी दुविधा को सुविधा में बदल सकते हैं

rpsc official websiterpsc.rajasthan.gov.in
Rpsc 2nd grade 2024 Official NotificationDownload pdf
Join telegram channelJoin now