REET Online Application Form 2022 – Reetbser2022 पर रीट 2022 के लिए Reet application form 2022 या चुके हैं , 18 अप्रैल 2022 से reet online form 2022 भर रहें हैं , और आपको नीचे दी गई बातों का फॉर्म भरते समय ध्यान रखना हैं , reet form 2022 भरने से पहले आप नीचे दी गई बातों का ध्यान जरूर रखें ।
Read Now
REET Online Application Form 2022 – Questions and Answer(FAQ)
1. REET 2022 के लिए रजिस्टर कैसे करना है?
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाइट पर जाकर reetraj2022 पर क्लिक करके पोर्टल पर दिए गए सैंपल फार्म को डाउनलोड करना है और इसकी प्रिंट आउट निकालनी है, इसके बाद इसमें दी गई जानकारियों को भरना है और इसके पास Generate challan for examination fee पर क्लिक करना है, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप किस लेवल के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, जिसमें लेवल का आप पेपर देने जाते हैं उसका चयन करना है.
यदि आपने Level 2 या level-1 और level-2 दोनों को चयन किया है तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपने Reet 2021 में अप्लाई किया था.
- यदि हां, और यदि आप रीट लेवल वन और रीट लेवल टू दोनों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको रेट 2021 के कुछ जानकारी जैसे कि आवेदन क्रमांक, रोल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक (जो कि आपने रेट 2021 के आवेदन पत्र में भरा था) डालना होगा. आपका फोरम कंफर्म होने पर परीक्षा शुल्क विज्ञप्ति अनुसार यदि बनता है तो आप रीट 2022 के लिए फॉर्म भर पाएंगे.
- और यदि नहीं तो, रीट 2022 के लिए नया आवेदन करने पर आपको अपनी मूल जानकारियां दे सके अपना नाम, पिताजी का नाम, माता जी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि भरने पर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करवाने का ऑप्शन आएगा. यहां पर आप अपना Challan कटवा सकते हैं. चालान भरने से पहले एक बार सभी जानकारियां चेक कर ले
- चालान यदि आप ऑफलाइन मोड से करते हैं तो आने वाले 4 दिनों में जमा करवाना पड़ेगा, ऑनलाइन फॉर्म भरने पर यहां उसी समय fill हो जाएगा जाएगा.
2. रजिस्ट्रेशन(चालान जमा कराने) के बाद एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरना है?
चालान और परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद पोर्टल पर दिए गए लिंक Fill application form पर क्लिक करना है और चालान नंबर एवं जरूरी जानकारी पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन में चाही गई जानकारियों को सही सही भरना है.
3. रजिस्ट्रेशन के बाद नाम पिता जी का नाम और माता जी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, परीक्षा के लेवल को बदला जा सकता है या नहीं ?
इसका जवाब है बिल्कुल नहीं.
4. परीक्षा के आवेदन हेतु शुल्क कितना है
केवल level-1 के लिए | ₹550 |
लेवल वन अथवा लेवल 2 के नवीन आवेदन के लिए | ₹550 |
केवल लेवल 2 के लिए (पुराने आवेदन- Reet 2021) | कोई शुल्क नहीं |
केवल level-2 के लिए( New form – Reet 2022) | ₹550 |
रीट लेवल वन और टू दोनों के लिए नया फॉर्म | ₹750 |
लेवल वन और लेवल 2 दोनों का फॉर्म भरने के लिए यदि आपने पहले आवेदन किया है | ₹200 |
5. अपना चालान कैसे जमा करवाना है?
यदि आप चालान ऑनलाइन जमा करवाते हैं तो आपका चालान तुरंत वेरीफाई हो जाएगा या इसमें 48 घंटे का समय लगेगा, यदि आप ऑफलाइन जमा करवाते हैं तो आपको आने वाले 4 दिनों में इसे बैंक में जाकर वेरीफाई करवाना होगा जिसका वेरिफिकेशन बैंक पर जाने पर तुरंत या 24 घंटे बाद हो जाएगा, चालान जमा करवाने के पश्चात इसकी रसीद को अपने पास रखना है.
6. आवेदन शुल्क कब तक जमा करवा सकते हैं?
आवेदन शुल्क जनरेट होने की स्थिति से अधिकतम आगामी चार दिवस में जमा कराया जा सकता है, यदि आपने चालान जनरेट किया है लेकिन राशि जमा नहीं कराई है तो आपका पिछला चलाना पर रिजेक्ट हो जाएगा और आपको नया चालान जमा करवाना होगा.
7.क्या आवेदन शुल्क जमा कराने के पश्चात भी स्थिति में लौटाया जा सकता है या नहीं?
आवेदन होने के बाद लौट आया नहीं जाएगा,
8.परीक्षा का लेबल कौन सा सेलेक्ट करना है?
आप यदि कक्षा 1 से 5 के लिए करना चाहते हैं तो लेवल 1 का चयन करें, और यदि आप कक्षा 6 से 8 के अध्यापक बनना चाहते हैं तो आप level-2 को सेलेक्ट करें. दोनों के लिए फॉर्म भरते समय समय अपनी पात्रता को चेक कर लें
9.मुझे कैसे पता चलेगा कि चालान कटा है या नहीं?
आप पोर्टल पर जा कर दिए गए लिंक Check Challan Payment Status पर क्लिक करके कुछ जानकारी भरकर चालान की स्थिति पता कर सकते हैं.
10.ऑनलाइन फॉर्म भरते समय फोटो और साइन कौन सी साइज में अपलोड करना है
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय फोटो और साइन निम्न प्रकार अपलोड करना है –
- फोटो का साइज 20 केबी से 100 केवी के बीच होना चाहिए, एवं हस्ताक्षर का साइज 10 केबी से 50 के बीच के बीच होना चाहिए
- आधार कार्ड का साइज 10 केवी से 50 केवी के बीच होना चाहिए
- कक्षा दसवीं की अंक तालिका का साइज 20 केबी से 100 केवी के बीच होना चाहिए.
- सभी इमेज का फॉर्मेट JPEG होना चाहिए
11.ऑनलाइन फॉर्म भरते समय यदि प्रिंटआउट नहीं लिया तो क्या करना है?
यदि आपने प्रिंट नहीं लिया है यहां पर आपका प्रिंट हो गया है तो आप Reprint exam form पाली लिंक पर क्लिक करके कुछ जानकारी बढ़कर प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित कर सकते हैं.
12. रीट 2022 के पात्रता परीक्षा में पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता कितनी है?
रीट 2022 के पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन है.
13. क्या मैं अपना ग्रह जिला परीक्षा केंद्र के प्राथमिकता के क्रम में भर सकता हूं?
यदि हां आप अपने गृह जिले को परीक्षा केंद्र के प्राथमिकता क्रम में भर सकते हैं.
इसके अलावा भी कुछ बातों का ध्यान आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय रखना है –
- ऑनलाइन आवेदन पढ़ते समय Old candidate का मतलब Reet 2021 मैं लेवल टू या दोनों लेवल के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से
- स्वयं का शो इन फर्स्ट नवीनतम रंगीन फोटो और साइन अपलोड करना है इसके अलावा यही दो फोटो स्वयं के पास भी रखने हैं ताकि भविष्य में यह काम आ सके
- अपना आधार कार्ड नंबर सही से भरे और आधार कार्ड के फोटो हुए स्पष्ट उपलब्ध अपलोड करें
- स्वयं की दसवीं की अंक तालिका को स्पष्ट अपलोड करें
- अपना मोबाइल नंबर सही से भरें
- अपना ईमेल सही रूप से भरे ताकि सीधे सूचना aap तक पहुंच सके
- Reet 2022 online form भरते समय कैटेगरी को सही चुने. यदि आप राजस्थान के मूल निवासी हैं तो आप राजस्थान की जिस श्रेणी से संबंध रखते हैं उसे भरें
- राजस्थान के मूल निवासी होने एवं एसटी कैटेगरी का चयन करने पर ही टीएसपी एरिया को चलें
- टीएसपी एरिया का चयन करने पर तहसील और गांव का चयन करने पर की आप पात्र माने जाएंगे
- भाषा एक और भाषा दो एवं अपने सब्जेक्ट को ध्यान पूर्वक भरें आपके द्वारा चुनी गई भाषा आप के प्रवेश पत्र पर भी आएगी और इसी के अनुरूप आपके ओएमआर शीट की जांच की जाएगी.
REET Online Application Form 2022 – Important Links
ऊपर जो जानकारियां दी गई हैं, इन सभी को एक साथ एक ही पीडीएफ में पढ़ने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके pdf अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है और इसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है,
REET 2022 Appication Form 2022 – Instructions PDF
Reet 2022 Application form website | Click here |
Reet 2022 Syllabus Link | Click here |
Reet 2022 Telegram channel | Click here |
Reet Test Series | Click here |