REET Normalization High court News 2022: रीट नॉर्मलाईजेशन पर किसको होगा फायदा

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now

REET Normalization High court News 2022: reet level 2 result 2022 अभी वर्तमान में जारी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले 19 सितंबर 2022 को REet level 2 normalization को लेकर High court से संबंधित एक खबर प्रकाशित हुए हैं, और इस खबर के मुताबिक Reet result 2022 level 2 पर रोक लगा दी गई है, Reet level 1 एवं Reet level 2 दोनों के लिए Reet result 2022 प्रभावित होगा,

Reet latest news normalization process
Reet latest news normalization process

रीट नॉर्मलाईजेशन पर किसको होगा फायदा

Rajasthan high court मैं Reet normalization process 2022 l को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है, और इस जनहित याचिका को लेकर Rajasthan high court मैं Reet result 2022 को रोकने की बात कही गई, एवं आगामी दिनांक 28 सितंबर 2022 तक जवाब मांगा है,

हाई कोर्ट में सुनवाई करते हुए Rajasthan govermnet , RBSE sachiv एवं अन्य उच्च अधिकारियों को Reet result notice 2022 भेज दिया है,

राजस्थान हाईकोर्ट की एकल पीठ ने रेट लेवल टू परीक्षा 2022 में normalization process को लेकर Reet लगाई गई थी, आज 19 सितंबर 2022 को इसकी सुनवाई की गई, एवं Reet level 2 के कोआर्डिनेटर को नोटिस जारी करके 28 सितंबर तक जवाब मांगा गया है, एवं Reet offcial notification 2022 मैं कहा भी गया है कि परीक्षा यदि एक से अधिक पारियों में होती है तो Reet normalization किया जाएगा, और Reet level 2 exam चार पारियों में हुआ था, जिनमें से 2 पारियों के प्रश्नपत्र काफी कठिन थे,

Reet normalization Kya hota hain? जानिए यहाँ से

यदि नॉर्मल आई जेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है तो 23 जुलाई 2022 को आयोजित हुए रीट लेवल 2 की सामाजिक के पेपर में पूछे गए एनसीईआरटी के कठिन सवालों के कारण 23 जुलाई 2022 के दूसरे शिफ्ट का स्कोर बढ़ सकता है एवं, तुलनात्मक रूप से 24 जुलाई 2022 को आयोजित हुए रीट लेवल टू के पेपर का स्तर आसान रहने के कारण Reet scorecard 2022 level 2 में गिरावट आ सकती है,

REET Normalization High court News 2022: Current Update

फिलहाल राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने यह आदेश Manisha kumari Reet pli, मनीषा कुमारी द्वारा दायर याचिका में मामले में अधिवक्ता कोमल गिरी ने अदालत को बताया, की Manisha Kumari मैं Reet level 2 की परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा तीन पारियों में आयोजित होने के कारण प्रत्येक पारी का कठिनाई उत्तर अलग-अलग रहा, एवं परीक्षा समाप्त होने के इतने दिनों के बाद भी Reet result 2022 normalization process के साथ जारी नहीं किया जा रहा है,

रीट के 2022 के नोटिफिकेशन में बिंदु संख्या 7.10 पर लिखा गया है कि यदि रीट लेवल 2 की परीक्षा अलग-अलग डेट पर और अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होती है तो, कठिनाई अलग अलग होने के कारण अलग-अलग Question paper मैं result मैं विभिन्नता आ सकते हैं, और Rajasthan board ajmer , Reet 2022 के लिए normalizaiton process अपना सकता है,

28 September 2022 को Reet normalization का क्या हो सकता है?

राजस्थान हाई कोर्ट के अगले सुनवाई में, Reet 2022 level 2 co-ordinator को जो नोटिस भेजा गया है, उसका जवाब मांगा जाएगा, और इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा ठीक Reet level 2 result 2022 नॉर्मल आई जेशन के साथ आएगा या नहीं?

आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जोड़कर Reet normalizaiton latest news के सूचना को प्राप्त कर सकते हैं,

Reet 2022 Latest news in hindi – Important Links

रीट 2022 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंको को प्राप्त करना होगा ताकि वह अपने श्रेणी में पास हो सके एवं reet 2023 mains exam के लिए Eligible हो सके, आप अपनी श्रेणी में कितने न्यूनतम अंक लाए होंगे जिससे कि आप reet mains exam 2023 के लिए पात्र होंगे, उसे आप नीचे दी गई पोस्ट में देख सकते हैं

Reet Level 1 Main Exam Detailed Syllabus Read now
Reet Level 2 Main Exam Detailed SyllabusREad now
Join Telegram ChannelJoin Now