REET Mains Result 2023 News: केवल 45 दिन में टीचर बनने का सपना होगा पूरा

REET Mains Result 2023 News: प्रिय दोस्तों, reet 2023 mains exam समाप्त हो चुका है और अब इसके लिए आंसर की भी जारी कर दी गई है, Reet level 2 answer key 2023, Reet mains level 1 answer key pdf जारी हो जाने के बाद अब इस बात का इंतजार है कि रीट लेवल वन और रीट लेवल 2 के लिए लगभग 48000 पदों पर रिजल्ट कब जारी किया जाएगा, इसके लिए आज Bd kalla twitter के माध्यम से Reet mains level 2 result 2023 को लेकर बड़ी बात कही गई है जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं,

REET MAINS RESULT 2023 LATEST UPDATE

Reet 2023 Mains exam Result Latest Update

रीट 2010 के मुख्य परीक्षा को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री bd kalla twitter के माध्यम से बताया गया है कि रीट का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है और, इसे अप्रैल महीने में अंतिम सप्ताह में या फिर मई महीने के प्रथम सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है, फिलहाल बहुत सारी वेबसाइट पर Reet mains exam result 2023 को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही है लेकिन यह सोचना, reet 2023 mains exam के लिए zee news website पर कवर की गई है क्योंकि bd kalla twitter के माध्यम से रेट के रिजल्ट को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, आइए हम इसके बारे में बात करते हैं

Read also-REET 2023 Official Answer key pdf

Reet 2023 Mains Exam Result: मात्र 45 दिन में जॉइनिंग

रीट की परीक्षा राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है और इस बार, रीट के मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 2000000 कैंडीडेट्स शामिल हैं, ऐसे में सभी अभ्यर्थियों के द्वारा रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है और रिजल्ट के बाद reet 2023 mains exam joining को लेकर भी कहा जा रहा है, कुछ सवाल rajashtan education minister bd kalla के माध्यम से भी पूछे गए हैं जिन्होंने लगभग 48000 पदों पर आयोजित इस भर्ती को भरने के लिए कुछ सवालों के जवाब दिए हैं, जिन्हें आप नीचे point-to-point समझ सकते हैं

1. उन्होंने बताया है कि रेट मेंस के लिए 48000 पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट तैयार कर दिया गया है लेकिन इसे कुछ ही दिनों बाद जारी किया जाएगा

2. उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी से ही इस रिजल्ट को जारी करके लगभग 45 दिनों के अंदर जिलेवार मेरिट तैयार की जाएगी और जल्द से जल्द जोइनिंग दी जाएगी, उन्होंने महज एक से 2 महीनों में जॉइनिंग देने का वायदा किया है, लेकिन Reet result 2023 जारी हो जाने के बाद ही यह सुनिश्चित होगा कि कितने दिनों बाद जॉइनिंग मिलती है

3. इसके साथ ही उन्होंने 34000 पदों पर शिक्षकों की नई भर्ती के लिए भी बात कही है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह Reet 2023 new vacancy कब जारी की जाएगी

WAtch Video – REET 2023 Result: रीट मेंस का रिजल्ट जारी होते ही 45 दिन के अंदर मिलेगी पोस्टिंग

4. Reet result 2023 mains exam की सुगबुगाहट को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक रेट मैंस का रिजल्ट जारी होने की संभावना बताई है, लेकिन यदि किसी कारण से अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी नहीं हो पाएगा तो मई महीने के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट आ सकता है

यदि कांग्रेस सरकार की बात करें तो अब तक लगभग 80000 से अधिक पदों पर नौकरी दे चुकी है, और इस भर्ती को भरने के साथ राजस्थान सरकार लगभग एक लाख से अधिक युवाओं को इस वित्तीय वर्ष में नौकरी देगी,

राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि 48000 पदों पर रीट की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, और जल्द से जल्द इन्हें भरा जाएगा, इसके अलावा उन्होंने शारीरिक शिक्षक के लिए 6000 पदों पर भर्तियां जारी करने का वायदा किया और इसके साथ ही सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए 8000 पदों पर वैकेंसी जारी करने की बात कही, इसके साथ उन्होंने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी 10,000 टीचर्स की भर्तियों को लेकर बात कही और बताया कि इस प्रक्रिया को भी जल्दी पूरा किया जाएगा, एवं सेकंड ग्रेड के साथ-साथ फर्स्ट ग्रेड टीचर के लिए नई भर्ती का ऐलान करने की भी बात उन्होंने कही है,

Important Links

आशा करते हैं कि आप को रीट के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी हुई जो भी जानकारी है जो कि ऑथेंटिक है और अभी तक प्राप्त विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई है, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी लाभदायक लगी हो तो आप इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

REET 2023 Mains exam result Latest updateClick here
Reet 2023 Official websiteClick here
Join telegram channelJoin telegram