रीट 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा पहले ही किया जा चुका है, लेकिन आज हम आपको रेट 2023 से जुड़ी एक खबर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको यह मालूम होगा कि रीट के लिए आवेदन के समय पदों की संख्या 48000 थी, लेकिन आज ट्विटर पर कई लोगों द्वारा इन पदों को बढ़ाकर 60000 करने के लिए मांग की जा रही है,
Read Now
ट्विटर पर रीट की मुख्य परीक्षा 2023 के लिए hashtag के ट्रेंड चलाया जा रहा है, और युवाओं के द्वारा मांग की जा रही है कि REET mains exam 2023 मैं पदों की संख्या को बढ़ाकर लगभग 60,000 किया जाए, आज सुबह से ही यह ट्विटर ट्रेंड चलाया जा रहा है, फिलहाल हम आपको यह बता दे की रेट 2023 के लिए 48000 पदों पर होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए मास्टर क्वेश्चन पेपर और आंसर की जारी कर दी गई है, और पेपर का लेवल खत्म होने के कारण एवं, अभी फर्स्ट ग्रेड और आरपीएससी सेकंड ग्रेड Rpsc 2nd grade 2022 के लिए परिणाम जारी नहीं होने के कारण या आंदोलन तेजी से चलाया जा रहा है,
ट्विटर पर ट्रेंड इसीलिए चलाया जा रहा है कि रीट के लिए रिजल्ट जल्दी से जल्दी जारी किया जाए और rpsc 2nd grade 2022 भर्ती का रिजल्ट पहले जारी ना हो और Reet result 2023 mains exam को पहले जारी कर दिया जाए, ट्विटर पर यह ट्रेंड सफल होगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन आप नीचे दिए गए Hashtag की मदद से रीट के पदों की संख्या बढ़ाने के लिए चलाए गए campaign मैं अपनी हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान से जुड़ सकते हैं, यदि आप एक active twitter user है तो आप इस खबर को अपने मित्रों तक पहुंचा सकते हैं, ताकि इस बात को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके.
नीचे ट्वीट के माध्यम से आप देख सकते हैं कि Doonger singh जो कि एक ट्विटर यूजर हैं उनके द्वारा #Reet_Main_2023_पद_60000_करो का उपयोग करते हुए रीट के पदों को 7000 तक पहुंचाने के लिए मांग की जा रही है, अब एक नए hastag का उपयोग किया जा रहा है #अध्यापक_पद_60k_करो इसे भी आप उपयोग करके ट्विटर पर काम ले सकते हैं
इस Tweet का रिप्लाई देते हुए कहीं user नई भर्ती की भी मांग कर रहे हैं और रेड के 48000 पदों को नहीं बढ़ाते हुए 5000 विशेष शिक्षकों की नई भर्ती के लिए भी मांग कर रहे हैं, और वह कारण बता रहे हैं कि नई भर्ती के माध्यम से सभी युवाओं को एक नया मौका मिलेगा, ट्विटर पर Tweets के द्वारा बताया जा रहा है कि 48000 पद पर जाने के बाद भी लगभग 16000 से अधिक पद खाली रहेंगे, और यदि 16000 पदों को 48000 पदों में मिला दिया जाए तो लगभग 60000 पदों पर को पूरा किया जा सकता है,
यदि आप हमारा उत्साहवर्धन करना चाहते हैं और हमारा सपोर्ट करना चाहते हैं तो आप हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते हैं – Follow us on Instagram channel
हम REET 2023 mains exam से जुड़ी सभी जानकारियां आपसे शेयर करेंगे, यह टि्वटर ट्रेंड आज शाम 4:30 बजे से चलाया जा रहा है जिसमें राजस्थान में थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे छात्र शामिल हैं, शिक्षा विभाग से जुड़े हुए काफी प्रसिद्ध ट्विटर अकाउंट भी रेट के पदों को बढ़ाकर 60000 करने की मांग कर रहे हैं,
Important links
REET 2023 mains answer key pdf | Click here |
REET 2023 mains Master paper pdf | Click here |
Reet official website 2023 | Click here |