Reet Level 1 Joining News Today – Reet level 1 Document Verification 2022 अब 24 मार्च तक चलने वाला है, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के बाद Reet level 1 document verification की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और इसके बाद, reet level 1 candidates को जॉइनिंग मिल जाएगी, आज राजस्थान पत्रिका में इस खबर को विशेष रूप से प्रकाशित किया गया है, इस खबर को विस्तार से नीचे दिए गए Section में पढ़ा जा सकता है.
Read Now
4 साल में रीट की भर्ती होने के कारण एक पद पर 8 दावेदार के बीच मुकाबला होगा, 2018 की भर्ती में 1 पद पर तीन दावेदार थे.
Reet level 1 Document Verification – Final Merit List
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें से 30733 पदों में लगभग 15500 पदों पर नियुक्ति मिलेगी, अभी फिलहाल 2 गुना मेरिट के कटऑफ जारी की गई हैं, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं. रीट लेवल वन की फाइनल कट ऑफ इन सभी कट off से अधिक जाने की संभावना है.
Read here – REET Final Cut Off 2021 Level 1
Reet level 1 Document Verification – District Allotment
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा रीट लेवल वन के लिए 15500 पदों के लिए कटऑफ जारी कर दी गई थी और अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक जिले में से सभी को मिलाकर 30433 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, वर्तमान में रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अंतिम चरण में चल रहा है और 24 मार्च तक पूरा होने की संभावना है,
Reet level 1 Document Verification – Counselling news
रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 24 मार्च तक चलेगा और इसके बाद फाइनल मेरिट जारी की जाएगी डिस्ट्रिक्ट अलॉट किया जाएगा और इसके बाद जल्द से जल्द जोइनिंग मिलने की संभावना है, यहां सारे प्रक्रिया लगभग 40 से 50 दिनों में होने की संभावना है,
Read Now – Reet level 1 Syllabus for 2022 Exam
Reet level 1 Document Verification – Posting News
रीट लेवल वन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी 24 मार्च से शुरू होने वाले हैं, आपको बता दें कि 24 मार्च को कक्षा 12 का मनोविज्ञान का पेपर भी है, एवं इसके बाद 26 अप्रैल तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चलेगी. ऐसे में 26 अप्रैल को बोर्ड की परीक्षा समाप्त होते ही 28 अप्रैल से कक्षा नौ और कक्षा 11 के एग्जाम शुरु होंगे जो कि 11 मई तक चलेंगे, इसके बाद ही शिक्षकों की जॉइनिंग 11 मई के बाद ही मिलने की संभावना है
Reet level 1 full detailed Syllabus – Reet 2022
Reet level 1 Document Verification – Other News
रीट लेवल वन भर्ती परीक्षा में पिछले 4 सालों में 50000 कैंडिडेट्स बड़े हैं, एवं जितने पदों के लिए भर्ती निकली है उस अनुपात में कंपटीशन भी उसी अनुपात में बड़ा है. जहां शिक्षक भर्ती 2018 में एक पद पर तीन उम्मीदवार थे तो वहीं शिक्षक भर्ती 2022 में 15500 पदों पर 1.25 lakh उम्मीदवारों ने आवेदन किया, इस तरह एक पद पर लगभग 8 कैंडिडेट्स का कंपटीशन रहेगा.
Read Now – Reet 2022 level 2 full syllabus
Reet level 1 Document Verification – Important Links
Reet level 1 final cut off date | March 24 (expected) |
Reet 2022 new website | Click here |
Join Telegram | Click here |
YouTube Channel | Click here |