Reet Level 1 document Verification – यहाँ से जानिए सभी जानकारी

Reet Level 1 document Verification – Reet level 1 document verification के लिए 5 मार्च 2022 से रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो चुका है, अभी shala darpan new posting portal से 11 मार्च 2022 से 24 मार्च 2022 तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चलेगा, इसके लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत होगी

Reet Level 1 document Verification
Reet document Verification

Reet Level 1 document Verification – Latest News

रीट लेवल वन के 15500 पदों पर कटऑफ जारी की जा चुकी है जो कि 2 गुना पदों की है. 11 मार्च से 24 मार्च तक जिला स्तर पर दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच का काम किया जाएगा. इस बार रीट लेवल वन का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑनलाइन होगा.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा एवं दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

रीट लेवल वन के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के बाद फाइनल कटऑफ जारी की जाएगी.

रीट सेवन के लिए 27 फरवरी 2022 को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला स्तर पर अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी और इसके साथ ही 2 गुना अभ्यर्थियों के कटऑफ जारी की गई थी.

Read Also – Reet 2022 level 2 Syllabus – Manovigyan

रीट लेवल वन के लिए शाला दर्पण के पोर्टल पर तिथि और स्थान के साथ पात्रता की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी भी पोर्टल पर उपलब्ध होगी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी सूचना दे दी जाएगी, 11 मार्च से 24 मार्च के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा

शिक्षा विभाग की ओर से शाला दर्पण के पोर्टल पर ही जिला स्तर पर आवंटित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी, इसके बाद वह अपना रिपोर्टिंग का स्थान और तिथि देख सकेंगे.

इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी दस्तावेज सत्यापन के लिए तिथि और समय सारणी इसी पोर्टल पर जारी की जाएगी.

Reet Level 1 document Verification – How to fill form

रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको शाला दर्पण के नए पोस्टिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा, आपको इसके लिए असुविधा ना हो और आप आसानी से हर काम कर सकें इसीलिए नीचे दी गई लिंक में आप इसे विस्तृत रूप से समझ सकते हैं

Reet level 1 Form filling full process – Click here

Reet Level 1 document Verification – Documents List

Reet level 1 doucment verification को कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जो कि नीचे दिए गए हैं –

रीट 2021 लेवल वन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में कुछ दस्तावेज ऐसे हैं जिनको आप को तैयार कर लेना चाहिए, 5 मार्च 2022 से 10 मार्च 2022 के मध्य कक्षा 10 की अंक तालिका से लेकर सभी जरूरी दस्तावेजों के लिस्ट दी गई है, आप इन सभी दस्तावेजों को तैयार कर ले

  1. कक्षा 10 के अंक तालिका
  2. कक्षा 12 के अंक तालिका
  3. आपके ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट
  4. रीट 2021 के अंक तालिका
  5. B.Ed की अंक तालिका
  6. मूल निवास प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. पोस्ट ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र
  9. बीएसटीसी की मार्कशीट
  10. स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट – यदि आप Sport Quota के लिए आवेदन कर रहे हैं.
  11. यदि आप दिव्यांग श्रेणी से हैं तो दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र
  12. यदि आप विधवा महिलाएं हैं तो आपके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  13. यदि आप तलाकशुदा महिलाएं हैं तो आपका तलाकशुदा होने का प्रमाण पत्र
  14. यदि आप राज्य सरकार के भूतपूर्व कर्मचारी हैं तो आपके पास Pension Diary/NOC/PPO/Section Officer Document होना आवश्यक है

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को आप को अनिवार्य रूप से अपलोड करना है, आप ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को तैयार कर लें.

Reet Level 1 document Verification – online seat allotment

reet level 1 document verification ऑनलाइन होने के कारण इस बार आपको डॉक्यूमेंट के साथ-साथ reporting के लिए भी टाइम टेबल आपके देश बोर्ड पर ही दिया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते हैं

Reet level 1 Online Seat Allotment – Expected Date

Reet Level 1 document Verification- How to upload

रीट लेवल वन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा देना मैं आपको सभी दस्तावेजों को 200 kb से कम साइड में अपलोड करना है, यदि आपके पास कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंक तालिका है तो ऐसी स्थिति में आपके द्वारा अंक तालिका के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी एक ही pdf बनाकर अपलोड करना होगा,

Graduation के तीनों marksheet आपको एक ही pdf बनाकर 300kb से कम size में अपलोड करनी है.

Reet Level 1 document Verification – Important Links

reet 2021 level 1, reet document verification , reet level 1 final cut off से जुड़ी हुई उपयोगी जानकारी को नीचे दी गई लिंक में बताया गया है, आपके यहां से सारे जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Reet document verification Date11 मार्च 2022 से 24 मार्च 2022
Reet Final Cut off Date30 मार्च 2022 (Expected)
Reet Joining date expectedApril – May 2022
Official WebsiteClick here
Join Telegram ChannelClick here
Youtube channel LinkClick here