Reet 2021 Level 1 के लिए 15,500 पदों पर जल्दी ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी. Reet level 1 Result जारी होने के बाद सभी Reet level 1 Candidates को Reet level 1 Cut off 2021 का इंतजार है. Reet 2021 level 1 के लिए Counselling process , 16 फरवरी 2022 को समाप्त हो चुके हैं, एवं Reet 2021 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जो मेरिट बनाई जाएगी, उसका इंतजार Reet level 1 के अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है.
Read Now
Reet 2021 level 1 Expected Cut off ( 23 feb 2022)
Reet level 1 Cut off क्या रह सकती है, उसके बारे में हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं, REET Level 1 Non TSP Area के लिए संभावित कट ऑफ नीचे दी गई हैं –
- Reet level 1 मैं General Category की कट ऑफ 82-84% रहने की संभावना है.
- Reet level 1 मैं OBC की कट ऑफ 120 अंक रहने की संभावना है ।
- Reet level 1 मैं EWS की कट ऑफ 121 अंक रहने की संभावना है ।
- Reet level 1 मैं SC की कट ऑफ 111 अंक रहने की संभावना है ।
- Reet level 1 मैं ST की कट ऑफ 103 अंक रहने की संभावना है ।
Reet 2021 Level 1 Total application Forms
Reet 2018 मे Reet level 1 के लिए 26000 पदों पर 77000 आवेदन प्राप्त हुए थे. लेकिन reet 2021 के लिए 15500 पदों पर 1.25 Lakh से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जहां reet 2018 भर्ती में 1 पद के लिए 9 अभ्यर्थियों का मुकाबला था, वहीं पर reet 2021 level 1 मैं एक पद के लिए 83 अभ्यर्थियों का मुकाबला देखा जाएगा. Reet 2021 level 1 के लिए कुल 1.25 Lakh आवेदन स्वीकार हुए हैं.
यदि बात Reet 2018 level 1 की की जाए तो उस समय पदों की संख्या के हिसाब से आवेदन पर्याप्त थे, एवं Reet 2021 भर्ती में आवेदनों की संख्या 49000 तक बढ़ गई है लेकिन पदों की संख्या केवल 15,500 ही है, इस हिसाब से मेरिट High जाने की संभावना बताई जा रही है. इस प्रकार Reet 2021 level 1 मैं अधिकतम इसको करने वाले अभ्यर्थी का ही सिलेक्शन माना जा रहा है.
Reet 2021 level 1 Document Verification and Merit List
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार, Reet level 1 के लिए Document Verification होने के बाद ही Reet 2022 Level 1 Merit List जारी की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसके साथ ही Reet level 1 Counselling Form 2021 भी समाप्त हो चुके हैं, एवं अब Reet level 1 के लिए 2 गुना अभ्यर्थियों के पास होने की लिस्ट का रिजल्ट आना बाकी है.
Reet 2021 Level 1 में Merit List केसे बनेगी ?
रीट 2021 मैं प्राप्त अंकों के आधार पर ही Reet level 1 Merit List 2021 तैयार की जाएगी, Reet 2021 परीक्षा में 150 अंको में से प्राप्त अंकों के आधार पर Reet level 1 final merit list 2021 जारी होगी, यह कार्य Elementary education Bikaner द्वारा किया जा रहा है, एवं जल्दी ही इसका परिणाम आने की संभावना है.
Reet 2018 Level 1 की कट ऑफ क्या थी ?
केटेगरी | Cut off |
General | 74% |
Obc | 72% |
ST | 65.3% |
MBC | 70.6% |
SC | 68% |