Reet 2022 Dress Code – परीक्षा से पहले इन बातों का विशेष रूप से देना हैं ध्यान

Reet 2022 Dress code – reet 2022 admit card जारी हो गए हैं और Reet 2022 के लिए ड्रेस कोड भी जारी हो गए हैं, आप इस पोस्ट में Reet admit card 2022 के साथ ही Reet dress code 2022 भी देख लीजिए। Reet exam dress code 2022,

Reet 2022 Dress Code

Reet Dress Code 2022 – Full details

  • आप अपना प्रवेश पत्र साथ रखें
  • अपने पास मूल पहचान पत्र रखें
  • नवीनतम 2 रंगीन फ़ोटो ज़रूर हो
  • आपका पेन पारदर्शी हो
  • अड्मिट कार्ड पर कुछ लिखा हुआ ना हो
  • आप परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुँच जाओ
  • अपने हाफ़ आस्तीन की टी शर्ट पहन रखी हो
  • आपके गले में कोई भी ताबीज़ ना हो
  • आप साधारण चप्पल पहनकर आवें
  • परीक्षार्थी को आधी बाहों की शर्ट/टी-शर्ट,कुर्ता,कुर्ती आदि एंव पैरो में पतले सोल की चप्पल / सेंडल पहनना ही अनुमत होगा। मौजे (SOCKS) पहनना अनुमत नहीं होगा।
  • परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति (OFFICE COPY) पर वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा करायें।

परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 9:00 बजे तथा अपरान्ह पारी में अपरान्ह 2:00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी।

रीट 2022 के लिए आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है जिसके link नीचे दिया गया है।

रीट के लिए आप प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

Reet Dress Code 2022 – Important Links

यदि आपको किसी भी जानकारी के लिए अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Join telegram channel link

इस पोस्ट में अभी और भी अपडेट किया जाएगा इसलिए आप इससे जुड़े रहिए । धन्यवाद