रीट 2021 की भर्ती में केसे करना होगा आवेदन , क्या जरूरी डाक्यमेन्ट चाहिए – जानिए इस पोस्ट में

फोरम कहाँ से भरना हैं

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021-22 के लिए उम्मीदवार 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ या SSO ID के माध्यम से कर सकेंगे. विस्तृत विज्ञापन और जिलेवार पदों का विवरण विभाग की वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in/elementary उपलब्ध होगा. नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे.

कार्यालय निदेशक, बीकानेर की ओर से जारी शिक्षक भर्ती विज्ञापन में कहा गया है, प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2021-2022 के अंतर्गत अध्यापकों के 32000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. जिसके अंतर्गत प्राथमिक ओर उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक, सामान्य एवं विशेष शिक्षा के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

चयन प्रक्रिया

  1. मेरिट लिस्ट तैयार होगी ।
  2. लेवल 2 में पेपर का 90 प्रतिशत ओर ग्रैजवैशन का 10 प्रतिशत जोड़ा जाएगा , एवं लेवल 1 में पेपर का स्कोर से मेरिट बनेगी ।
  3. प्रत्येक वर्ग में जीतने फोरम हैं , उससे 2 गुना आवेदन करने वालों को पास किया जाएगा ।
  4. इसके बाद अब Document Verification किया जाएगा ।
    1. यदि कीसी का एक से ज्यादा पदों पर चयन होता हैं , तो उसको उसकी प्राथमिकता के आधार पर भरे गए जिले ओर विषय में आवंटन किया जाएगा ।
    2. यदि यदि कीसी का एक से ज्यादा पदों पर चयन होता हैं , तो उसका जवाब ना मिलने पर सबसे अधिक विज्ञापित पद पर ही आवंटन होगा । शेष पदों से निरस्त मन जाएगा ।
  5. पात्रता के लिए दस्तावेजों की जांच का एक ही अवसर दिया जाएगा । यदि वह अनुपस्थित रहता हैं , तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा ।
  6. Documet Verification में पास हुए छात्रों को जिलों की भारी गई प्राथमिकता के आधार पर ही जिला आवंटित किया जाएगा एवं ये जानकारी जिला परिषदों को भेजी जाएगी ।
  7. जिला से सत्यापित होने के बाद ही जॉइनिंग दी जाएगी ।
  8. जो राज्य स्तरीय मेरिट बनेगी उसके आधार पर ही जॉइनिंग दी जाएगी ।
  9. यदि कीसी के समान अंक आते हैं तो जन्म तिथि के आधार पर वरीयता दी जाएगी । ओर यदि ये दोनों भी बराबर हो तो अंकों के आधार पर वरीयता दी जाएगी । यदि फिर भी समान हो तो जिसका बि एड पहले हुआ हैं , उसको पहला स्थान मिलेगा ।
  10. चयन होने पर एक निश्चित प्रारूप में घोसणा एवं शपथ पत्र के साथ ही आवेदन पत्र देना होगा ।
  11. प्रारूप आपको विज्ञप्ति के 15.1 सेक्शन पर मिलेगा ।

क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे

  1. अनलाइन आवेदन की प्रति
  2. शपथ पत्र ओर घोसणा पत्र
  3. 10 की मार्कशीट
  4. 12 की मार्कशीट
  5. Bsc/ BA / B.Com. की मार्कशीट
  6. Msc / MA की मार्कशीट
  7. बि एस टी सी की मार्कशीट / बि एड की मार्कशीट
  8. विशेष शिक्षा के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद से जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र
  9. REET 2021 का प्रमाण पत्र
  10. मूल निवास प्रमाण पत्र
  11. EWS प्रमाण पत्र
  12. जाती प्रमाण पत्र
  13. विधवा परित्यक्ता प्रमाण पत्र ( कोर्ट वाला )
  14. विधवा होने पर पति का मृत्यु प्रमाण पत्र , पुनर्विवाह ना किए जाने का प्रमाण पत्र , पति से जुड़ा कोई दस्तावेज
  15. संतान संबंधी घोसणा पत्र
  16. विवाहित होने पर दहेज नहीं लेने का प्रमाण पत्र
  17. पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र
  18. चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  19. यदि आप पहले से ही नोकरी पर हैं , तो अधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र
  20. अन्य जरूरी प्रमाण पत्र

हेल्पलाइन नंबर

0151- 2207047 ( 9.30 am se 6.00 Pm)

नॉन TSP के लिए पदों का वर्गीकरण

पदनाम LEVEL 2सामान्य शिक्षा MRVIHITOTAL
ENGLISH43304615344425
HINDI19304821332032
SANSKRIT976185101009
URDU309822321
PANJABI175222181
SINDHI 1010011
SAMAJIK ADHYYN25155017342616
SCIENCE MATHS31754615343270
TOTAL134202197714913865

जिलेवार पदों का वर्गीकरण

level 1 की जिलेवर पोस्ट देखें

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Tsp Level I  General Education Districtwise and Categorywise  post Details

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Non tsp Level I General Education Districtwise and Categorywise  post Details

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 TSP Level I Details Advertisement

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Non tsp Level I Details Advertisement

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 short Advertisement

लेवल 2 की जिलेवार पोस्ट को देखें

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Tsp Level II General Education  Districtwise and Categorywise  post Details

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Non Tsp Level II General Education  Districtwise and Categorywise  post Details

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 TSP Level II Details Advertisement

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Non tsp Level II Details Advertisement

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 short Advertisement

घोषणा पत्र की फोटो

सभी जरूरी pdf यहाँ से डाउनलोड कीजिए

https://education.rajasthan.gov.in/content/raj/education/elementary-education/hi/TR2021-22/tl2.html#